Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live

स्मार्टफोन हैंग की समस्या से हैं परेशान तो आपके लिए है ये खबर...

$
0
0
नई दिल्ली।अक्सर स्मार्टफोन यूजर्स हैंग होने या स्पीड स्लो होने की वजह से परेशान रहते हैं। ऐसा फोन की मैमोरी में डेटा अधिक होने से होता है। यूजर अपनी सुविधा के लिए तमाम तरह के एप इंस्टॉल करके रखते हैं। कई एप तो 50-70 एमबी के भी रहते हैं। ऐसे में फोन की स्पीड स्लो हो जाना आम बात है।
अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो इसका सॉलयूशन आज हम आपको बताने वाले हैं। यूपीयूकेलाइव ने एक एप लॉंच किया है, जिसमें आप न्यूज़ पढ़ने के साथ, वीडियो देख सकते हैं, दोस्तों से चैट कर सकते हैं साथ ही लाइव टीवी की सुविधा भी एप में दी गयी है। 
इतना ही नहीं आपको इसी एप में वाट्सएप पर लगाने के लिए नई-नई डीपी भी मिलेंगी। सबसे बड़ी बात एप का साइज़ महज 3.5 एमबी है।
एप का नाम Hindi Adda है। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी एप डाउनलोड किया जा सकता है।


जब ज़रीन खान बोलीं- तेरे मुंह से बड़ा मेरा हाथ है, दूं एक तमाचा मुंह पर अभी…

$
0
0
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का सब्र सोशल मीडिया पर हो रही लगातार ट्रोलिंग से परेशान होने के बाद आखिरकार  जवाब दे ही गया.

एमटीवी के शो के दौरान वे एक ट्रोलर पर नाराज होती दिखी. उन्होंने ट्रोलर को हड़काते हुए कहा, “तुझे जानता कौन है. तेरे मुंह से बड़ा मेरा हाथ है. दूं एक तमाचा मुंह पर अभी…” जरीन ने इस प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे मुंह पर कहिए, न की भीड़ में एक यूजरनेम की आड़ में’.

इसी के साथ ट्रोलिंग को लेकर जरीन ने यह भी कहा कि शुक्र है मेरी मां सोशल मीडिया पर नहीं हैं. वरना लोग जिस रहत से कमेंट करते हैं उससे मेरी मां को जरूर परेशानी होती. साथ ही उन्होंने इस शो की तारीफ करते हुए कहा कि एमटीवी उन लोगों की मदद कर रहा है जिन्हें बिना किसी वजह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता हैं.

हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से जरीन ने कहा था, “मैंने तापसी का ‘एमटीवी ट्रॉल पुलिस’ एपिसोड देखा. मुझे लगता है कि यह एक बड़ी पहल है और एक बड़ी बात यह है कि एमटीवी उन लोगों की मदद कर रहा है जिन्हें बिना किसी वजह के निशाना बनाया जाता है.

हमारे समाज में कुछ लोग हैं जो इंटरनेट की आड़ में गुमनाम रहकर मुझ जैसे लोगों को ट्रोल करते रहते हैं. इस तरह के लोग खुद के और समाज के लिए खतरा हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता उनकी हरकतों का दूसरों पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए मैं ‘एमटीवी ट्रोल पुलिस’ के साथ आई.”

बाफ्टा में बेरुखी से पेश आईं जेनिफर लॉरेंस

$
0
0
लंदन। अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) द्वारा आयोजित 71वें ब्रिटिश एकेडेमी फिल्म अवार्ड्स में समारोह की मेजबान जोआना लूमली के साथ बेरुखी से पेश आईं।

वेबसाइट 'एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके'के मुताबिक, स्टीफन फ्राई के बाद लूमली ने पहली बार समारोह की मेजबानी की। लॉरेंस को उन्होंने "धरती पर सबसे हॉट अभिनेत्री"के रूप में संबोधित किया, जिस पर अभिनेत्री ने कहा, "यह कुछ ज्यादा ही है।"

समारोह की शुरुआत करते हुए 71 वर्षीय मेजबान ने कहा, "चलिए हम शानदार बाफ्टा अवार्ड्स की शुरुआत करते हैं। क्या हम करें?"

लूमली ने कहा, "और हम आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म अवार्ड के साथ इसकी शुरुआत करते हैं और इस शानदार शाम की शुरुआत करने के लिए धरती पर सबसे हॉट अभिनेत्री से बेहतर भला कौन हो सकता है..वह हैं जल्दी ही फिल्म 'रेड स्पैरो'में नजर आने वाली दिलकश जेनफिर लॉरेंस।"

इस पर काले रंग की फ्लोर लेंथ फ्रॉक पहने जेनिफर पोडियम पर पहुंचकर लूमली की ओर मुड़ीं और हंसने लगीं।

उन्होंने दशकों को 'हाय'कहकर अभिवादन किया और कहा, "यह तारीफ कुछ ज्यादा ही है, लेकिन शुक्रिया जोआना (लूमली)।"

लॉरेंस खिल्ली उड़ाने वाली हंसी हंसे जा रही थी और उस दौरान लूमली मंच के दूसरी ओर देखती नजर आईं। दर्शकों ने फौरन ही इस अजीब वाकये पर ट्विटर के जरिए टिप्पणी करना शुरू कर दिया।

एक दर्शक ने लिखा, "जेनिफर लॉरेंस का रवैया बेरुखा था और उनका रवैया अच्छा नहीं था।"एक अन्य ने लिखा, "आप जोआना लूमली को यह नहीं बताएं कि क्या ज्यादा है..स्वीटी।"  यह समारोह लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में हुआ। 

अब ऑनलाइन बुक कराएं ट्रेन का पूरा 'डब्बा'

$
0
0
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए अब एक नई सुविधा की शुरुआत की है. अब भारतीय रेल से यात्रा करने वाले यात्री जिस प्रकार ऑनलाइन अपनी मनपसंद सीट बुक कराते है ठीक उसी प्रकार अब ट्रैन का पूरा डब्बा भी बुक कराया जा सकेगा.

दरअसल रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक अब यात्री ट्रेनों की सीटों के साथ-साथ पूरे-पूरे डब्बों को भी ऑनलाइन बुक करा सकते है. ये सुविधा पाने के लिए यात्री आईआरसीटीसी से सीधे संपर्क भी साध सकते है.

इन नए नियमो के लागु होने के बाद कोई भी यात्री आईआरसीटीसी से संपर्क करके अपनी बुकिंग करवा सकता है. हालांकि ऐसी बुकिंग पर 30% सेवा शुल्क और उससे ऊपर 5% का प्रभार लागू किया जाएगा. गौरतलब है कि मौजूदा प्रणाली में अगर किसी यात्री को ट्रेन या कोच बुक कराना होता है तो उन्हें सोर्स स्टेशन के प्रमुख बुकिंग पर्यवेक्षक या स्टेशन मास्टर के समक्ष अर्जी देनी होती है.

ये बुकिंग कन्फर्म कराने के लिए यात्रा के विवरण के साथ एक लिखित अनुरोध प्रदान करना होता है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने प्रत्येक कोच की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये की सिक्योरिटी मनी जमा कराने का प्रावधान तय किया है. हालांकि रेलवे बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि नए ऑनलाइन सिस्टम में पूरे लेनदेन को डिजिटल करना फ़िलहाल बाकी है.

राज बब्बर के बेटे से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस को दोबारा हुआ प्यार, इस बार अरबपति से...

$
0
0
नई दिल्ली। एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि पॉलीटीशियन एंड एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक से ब्रेकअप के बाद अब उन्हें दोबारा प्यार हो गया है।

एमी फिलहाल ब्रिटिश के मल्टी मिलेनियर जॉर्ज पानायियोटौ को डेट कर रही हैं। बता दें, एमी-प्रतीक का रिलेशनशिप शादी के मोड़ तक पहुंच गया था हालांकि किन्हीं कारणों से ये कपल अलग हो गया।

बता दें, जॉर्ज रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे हैं। वहीं उनका खुद का अपना एक एक्सपेन्सिव नाइटक्लब Queens’s City भी है।

83 साल की उम्र में पोती की उम्र की लड़की से की शादी, घोड़ी पर सवार होकर पहुंचा दूल्हा

$
0
0
नई दिल्ली। राजस्थान में 83 साल के बुजुर्ग ने बेटे की चाहत में 30 साल की लड़की से शादी रचाई है। इसमें मौजूदा पत्नी की रजामंदी पर ही सुखराम बैरवा ने दूल्हा बनने के लिए सेहरा बांधा और घोड़ी भी चढ़ी। 
उनकी बरात भी गाजे-बाजे के साथ दूसरे गांव पहुंची। वहीं, बुजुर्ग दूल्हे से 53 साल छोटी रमेशी के साथ 7 फेरों में समाज के पंच-पटेल और रिश्तेदार गवाह बने।
शनिवार को सैंमरदा गांव में बैंड-बाजे डीजे की धुन पर घोड़ी पर सवार दूल्हा सुखराम बैरवा की निकासी पूरे रीति-रिवाजों के अनुरूप हुई। गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाए और खुशी का इजहार किया। दूल्हा के चेहरे पर भी बुढ़ापे में शादी की मुस्कान नजर आई।
इसी प्रकार गांव राहिर में तोरण मारने से पहले धूम-धड़ाके से चढ़ाई की रस्म अदायगी भी हुई। बरातियों ने जमकर नाच-गान भी किया। खास बात यह है कि इस शादी में बुजुर्ग की बेटियां, दामाद और नाती भी शामिल हुए।

अहद तामिमी के पिता ने अदालत में कहा-“घबराओ नही जीत तुम्हारी होगी”

$
0
0
फिलिस्तीन की बहादुर और इंटरनेशनल स्तर पर चर्चित 16 वर्षीय अहद अल तमीमी नाम की इस लड़की को तुर्की ने पिछले दिनों बहादुरी का अवार्ड भी दिया था,पिछले कई महीनों से तमीमी में इज़रायली फ़ौज की कैद में है जिसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।

जब अहद अल तमीमी को अदालत में पेशी के लिये लाया गया तो वहां उससे मिलने आये पिता और परिजनों ने उसे देखा तो हिम्मत नही हारी बल्कि बाप ने ज़ोर ज़ोर से चिल्लाकर कहा बेटी मज़बूत रहो, हिम्मत मत हारो,जीत तुम्हारी ही होगी।

अहद अल तमीमी का पूरा परिवार नबी सालेह नाम के गाँव मे रहता है जो फिलिस्तीन की आज़ादी में सबसे आगे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है इसी लिये तमीमी के पिता बासिम अल तमीमी को इज़राईल भी फिलिस्तीन के लिये लड़ने वालों में से एक मानती है।

दुनिया के सामने अहद अल तमीमी का नाम सबसे पहले उस समय आया था जब उसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह एक इज़रायली फौजी के हाथ पर काटने की कोशिश कर रही थी जो उसके छोटे भाई को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहा था।

अखिलेश का तंज, ‘भाजपा सरकार में पंजाब नेशनल बैंक भी ‘कैशलेस’ हो गया’

$
0
0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश-प्रदेश में भाजपा की सरकारों के बावजूद जनता का झुकाव समाजवादी सरकार की ओर है। भाजपा समाज में जहर घोलती है, और नफरत फैलाती है और लोगों को बहकाकर वोट ले लेती है। इससे सावधान रहना हैं। 

उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव से पूर्व केन्द्र सरकार पांच और राज्य सरकार दो बजट पेश कर चुकी है जिसमें जनता से किए गए वादों को दरकिनार कर दिया गया है। लोग भाजपा से बुरी तरह निराश हैं।

सपा सुप्रिमो ने बीते शनिवार को सैकड़ों की संख्या में आए समाजवादी पार्टी में शामिल मौर्य, कुशवाहा, शाक्य समाज के नेताओं एवं उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चाय-पकौड़े पर बहुत चर्चा हो गई अब सच्चाई पर चर्चा करना हैं। टीवी पर जो चमक दमक दिखती है वह धोखे की है। हम दुनिया में काफी पीछे छूट गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि आबादी के हिसाब से लोगों को भागीदारी मिलनी चाहिए। अब तो आधार कार्ड से सभी कुछ जुड़ गया है। जातियों की गणना कर उनकी संख्या के हिसाब से न्यायसंगत लाभ मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सरकार में रहते हुए पिछड़ों, गरीबो, नौजवानों, अल्पसंख्यकों सभी के हित की योजनाएं लागू की थी। गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन, छात्र-छात्राओं को लैपटाप तथा कन्या विद्याधन दिया गया था। भाजपा सरकार ने इन सबको बंद कर दिया है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल परियोजना, पिछड़े इलाके सिद्धार्थनगर में विश्वविद्यालय बनाए, स्वास्थ्य-शिक्षा क्षेत्र में सहूलियतें दीं और किसानों की कर्जमाफी के साथ नौजवानों को नौकरियां मिलीं। उन्होंने कहा कि आलू किसानों की पूरी तरह उपेक्षा हुई है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 योजना थी, अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 नं0 की व्यवस्था की गई थी। बीमारों और घायलों के लिए 108 नं0 एम्बूलेंस सेवा थी। इन सब जनहित की योजनाओं को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है नई सड़कों का निर्माण हो, बिजली-पानी की व्यवस्था हो, नौजवानों को रोजगार मिले। भाजपा को ये काम करने चाहिए थे पर वे तो शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन कर रहे हैं। भाजपा लोगों को डराने का काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के बजट में गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की बात है लेकिन उसके लिए जमींन का पता नहीं है। जनता को भ्रम में डालने के मामले में भाजपा का कोई जवाब नहीं है।  उन्होंने कहा कि यूपी समिट के विज्ञापनों से एक्सप्रेस-वे का जितना प्रचार हुआ है उतना खर्च तो समाजवादी सरकार ने भी प्रचार पर खर्च नहीं किया था। आलू किसानों को राहत देने के लिए तीन मंत्रियो की कमेटी बनी थी, वे मंत्री कहां चले गए? भाजपा नेता खेती नहीं करते इसलिए उन्हें किसानों की चिंता नहीं होती।

उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला हो गया। एक बड़े आदमी की वजह से। अब तो पंजाब नेशनल बैंक कैशलेस हो गया। भाजपा सरकार में सामान्य आदमी को कर्ज नहीं मिलता है। स्वरोजगार के लिए भी बैंक कर्ज नहीं देते हैं। भाजपा सरकार की तमाम योजनाएं सिर्फ दिखावे के लिए हैं। सच तो यह है कि भाजपा सरकारें जनहित में काम नहीं करती है। इन सबका नतीजा 2019 में देखने को मिलेगा।

कनाडियाई PM की वाइफ ने चलाया चरखा, भारतीय परिधान में दिखा पूरा परिवार

$
0
0
नई दिल्ली। 7 दिन के भारत दौरे पर आए कनाडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज गुजरात पहुंचे। गुजरात पहुंचते पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने पूरे परिवार के साथ सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचे। जस्टिन ट्रूडो का पूरा परिवार पारंपरिक भारतीय परिधान पहनने नजर आया। साबरमी आश्रम में ट्रूडो की पत्नी सोफिया चरखा चलाने भी नजर आईं। 
साबरमती आश्रम के अलावा वे गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर भी गए। इसके अलावा वो आईआईएम अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 
बता दें कि गुजरात पहुंचे कनाडियाई पीएम का स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने किया। ट्रूडो के दिल्ली पहुंचने पर जहां उनके स्वागत को फीका बताया जा रहा था, वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री की तरफ से गुजरात के प्रत्येक शहर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के स्वागत के लिए जगह-जगह पर होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। 

बता दें कि शनिवार को कनाडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल सहित दिल्ली पहुंचे थे। जिस दौरान पीएम मोदी की तरफ से उनका स्वागत न किए जाने के कारण इस स्वागत को फीका बताया गया था।

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार समेत 7 दिवसीय भारत दौरे पर आएं हैं। वे शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने का बद कनाडाई पीएम का यह पहला भारत दौरा है। इससे पहले साल 2012 में कनाडा के पीएम भारत आए थे।
ट्रूडो की इस यात्रा का मकसद भारत और कनाडा के बीच निवेश, कारोबार, ऊर्जा, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट समेत अन्य क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देना है। इस दौरान अच्छी नौकरियां पैदा करने को लेकर समझौता होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

नोरा फतेही ने किया पोल डांस, वीडियो मचा रहा धमाल

$
0
0
नई दिल्ली। बिग बॉस फेम नोरा फतेही सोशल मीडिया पर अपने हॉट डांस वीडियोज से दहर मचा रही हैं। हाल में नोरा ने अपने कई डासिंग वीडियोज शेयर किए हैं।
‘बाहुबलीः द बिगनिंग’ में आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी नोरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालकर सुर्खियां लौटती हैं और उनके ये वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. 
कुछ दिन पहले उन्होंने बैले डांस किया था और वीडियो वायरल हो गया था। अब नोरा फतेही ने पोल डांस किया है और इस वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो में वे कमाल के मूव्ज के साथ डांस करती दिख रही हैं। खबरें है कि नोरा पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ सकती है। तो ये तैयारियां कुछ बड़ा धमाल करने की है।


नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा हैः "आज की क्लास से, आज दूसरी क्लास है और आरिफा ने मुझे काफी कुछ सिखा दिया है। मैं पोल पर चढ़ना सीख चुकी हूं और अभी काफी कुछ सीखना बाकी है। और इंतजार नहीं होता।"

नोरा फतेही हार्डी संधू के पंजाबी सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं जिसे लगभग 10 करोड़ व्यू मिल चुके हैं। हार्डी के नए गाने 'नाह'में वे उनकी महबूबा के रोल में दिखी थीं। नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन हैं।
नोरा ने बॉलीवुड फिल्म 'रोरः टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस'से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली'में भी नजर आईं लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लिक नहीं कर सकीं। फिल्मों में बड़े रोल से ज्यादा सुर्खियां उन्होंने आइटम सॉन्ग के जरिये बटोरीं।

कोहली तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड : विश्वनाथ

$
0
0
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा कि देश में क्रिकेट का खेल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। विश्वनाथ ने कहा कि जिस प्रकार से कोहली खेल रहे हैं, ऐसे में वह सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हाल ही में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम को भी विश्वनाथ ने सराहा।

विश्वनाथ ने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा, "हर कोई जानता है कि कोहली क्या कर रहे हैं। वह शानदार हैं। उनकी नियमितता बेहतरीन है। रनों के लिए उनकी भूख और आक्रामकता। मुझे आशा है कि वह इस प्रकार का प्रदर्शन जारी रखेंगे और सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अभी उन्हें काफी लंबा रास्ता तय करना है। उनका आत्मविश्वास उनकी टीम में नजर आ रहा है और टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।"

एक समारोह में शामिल विश्वनाथ ने संवाददाताओं से कहा, "भारतीय टीम अब अधिकतर तौर पर बाहरी जमीन पर मैच खेल रही है। जिस प्रकार का आत्मविश्वास खिलाड़ी दर्शा रहे हैं, वह भारतीय टीम के लिए सही है।"

विश्वनाथ ने कहा, "भारतीय क्रिकेट सही दिशा में है और भारत की महिला क्रिकेट टीम भी दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।"

विश्वनाथ ने न्यूजीलैंड में भारत की अंडर-19 टीम के विश्व कप जीतने के बारे में कहा, "आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच जीतकर जूनियर टीम ने दिखाया है कि प्रणाली कितनी सही है। भारतीय क्रिकेट को इसी की जरूरत है और वह सही दिशा में है।" 

दिग्गज उड़िया अभिनेत्री अपराजिता मोहंती भाजपा में शामिल

$
0
0
उड़िया फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अपराजिता मोहंती सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।

राज्य पार्टी मुख्यालय में अभिनेत्री केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान व पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं।

मोहंती ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रेरित होकर व उनके द्वारा किए गए विकास कार्यक्रमों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई की देश मोदी के नेतृत्व में प्रगति करता रहेगा।

प्रधान ने कहा कि मोहंती के शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी। अभिनेत्री ने 13 फरवरी को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मोहंती 2014 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुईं थीं।

कांग्रेस ने अभिनेत्री को कटक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा था, लेकिन वह बीजू जनता दल (बीजद) के भतृहरि मेहताब से हार गई थीं।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोहंती भाजपा के उपचुनाव प्रचार में शामिल होंगी, जो बिजेपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जारी है।

उड़िया अभिनेता मिहिर दास, अनु चौधरी व महाश्वेता रे भी भाजपा में शामिल हुए हैं और वे बिजेपुर उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।

लाल मस्जिद की ज़मीन पर निर्माण के विरोध में प्रदर्शन

$
0
0
जौनपुर। भू-माफियाओं के द्वारा लाल मस्जिद की भूमि पर निर्माण के प्रयत्न के विरोध में भारी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध दर्ज कराया।तथा एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर मांग किया कि प्रशासन द्वारा बिना पक्की नाप के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न कराया जाय।तथा नक्शे में छेड़-छाड़ करने वालों पर जांच करा कर कानूनी कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी अफ़जाल अहमद ने कहा कि भू माफिया अदालत और प्रशासन को गुमराह कर मस्जिद की ज़मीन पर निर्माण करा रहे हैं।जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।अगर आवश्यकता पड़ी तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।
ए.आई.एम.आई.एम जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि लाल मस्जिद में लाल शाह बाबा की मजार है ।जिस पर सभी धर्म व समुदाय की आस्था है।लाल मस्जिद की ज़मीन पर अवैध निर्माण कार्य की कोशिश से हिन्दू -मुस्लिम दोनो समुदाय में रोष व्याप्त है।
व्यापारी नेता जावेद अज़ीम ने कहा कि भू माफियाओं ने वहां पर सोने के व्यापारियों की भी ज़मीन पर कब्जा कर रास्ते को बंद कर दिया है।जिसकी लड़ाई सुनार भाइयों के साथ मिलकर लड़ी जायगी।
सपा नेता रुखसार अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार में भू माफिया सक्रिय हो गए हैं।और गरीब,मंदिर, मठ ,मस्जिद की ज़मीन कब्जा हो रही है।जिला प्रशासन मौन है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल प्रदेश सचिव हस्सान अहमद,जामिया मोमिन लीलबनात के प्रबंधक मौलाना अनवार अहमद,मरकज़ी सीरत कमेटी अध्यक्ष इरशाद अनवर खान,जामी एडवोकेट,जावेद सिद्दीकी,भानु सेठ,मोबिन वारसी,सेराज,सभासद इरशाद मंसूरी,हाजी इमरान सहित सैकड़ो की  संख्या में लोग उपस्थित रहे।

5 स्टार होटल छोड़ एक झोपड़ी में रह रहे शाहिद और श्रद्धा, जानिए वजह...

$
0
0
नई दिल्ली बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल से हम सब वाकिफ हैं। हमेशा स्टार्स कहीं भी जाते हैं तो 5 स्टार होटल में ही रुकते हैं। लेकिन शाहिद और श्रद्धा को फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू'की शूटिंग के दौरान एक छोटी सी झोपड़ी में रहना पड़ रहा है।

फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू'की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है। शूटिंग की जगह के आस-पास कोई पांच सितारा होटल नहीं है।

बता दें कि शाहिद और श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू'की शूटिंग चल रही है। जिसका कुछ हिस्सा उत्तराखंड में भी शूट किया जा रहा है। शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हो रही है। शूटिंग की जगह के आस-पास कोई 5 स्टार होटल नहीं है।

यूनिट के एक सदस्य ने बताया कि कास्ट, क्रू, शाहिद, श्रद्धा और डायरेक्टर श्री नारायण सिंह शूटिंग के दौरान एक छोटी सी झोपड़ी में ठहरे हुए हैं। यह जगह फिल्म के प्रोड्यूसर ने तय की है। पहले प्रोड्यूसर्स ने 5 स्टार होटल बुक कराया था लेकिन होटल शूटिंग प्लेस से 3 घंटे की दूरी पर था। इसको देखते हुए शाहिद और प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि वो पास में स्थित झोपड़ी में रुकेंगे।


जब झोपड़ी में रहने कि बात श्रद्धा को बताई गई तो वो भी इस बात के लिए तुरंत तैयार हो गईं। बता दें कि शाहिद इस फिल्म में उत्तराखंड के एक वकील के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म बिजली चोरी पर आधारित है।

शाहिद का कहना था कि स्थानीय लोगों के करीब रहने से श्रद्धा को मदद मिलेगी। वो उनकी बोली को भी समझने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि फिल्म 'रंगून'की शूटिंग के दौरान भी शाहिद अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में शूटिंग कर रहे थे। तब भी फिल्म की पूरी क्रू कास्ट तीन हफ्ते के लिए एक छोटे से कॉटेज में रुकी थी। 

यह मुस्लिम शख्स 70 साल से कर रहे मंदिर की सेवा, मरने के बाद गंगा में प्रवाहित होने की इच्छा

$
0
0
नई दिल्ली। भारत के लोगों में यह खासियत होती है कि वो धर्म, जाति पर लोग अक्सर एक दूसरे को बांटते हैं।इस धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों को सोहसा गांव के रामजानकी मंदिर के पुजारी नसीहत दे रहे हैं। तकरीबन 70 साल से भगवान राम तथा माता जानकी की सेवा कर रहे पुजारी हिंदू पंडित नहीं हैं, बल्कि वे मुस्लिम परिवार में जन्मे सदीक मियां हैं। 

वे पूरी आस्था और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना तो कर ही रहे हैं। साथ ही, लोगों को रामायण तथा गीता का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। गांव के लोग प्रत्येक दिन सुबह उनके भजन की मधुर आवाज से ही दिन की शुरुआत करते हैं। सदीक बाबा उनलोगों के लिए सबक हैं, जो लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं।

समाज के लिए एकता की मिसाल पेश कर रहे बाबा के प्रति इलाके लोग भी काफी आदर तथा सम्मान का भाव रखते हैं। यह मंदिर जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर सोहसा रामबाग में अवस्थित है। सदीक बाबा बचपन से ही इस मंदिर की सेवा में लगे हैं। अब तो वे काफी बुजुर्ग हो गए हैं, बावजूद राम-जानकी की सेवा से गुरेज नहीं कर रहे हैं।

मूल रूप से गया जिले के खिजरसराय के रहने वाले सदीक मियां ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की। उन्होंने बताया जब वे तीसरी कक्षा में पढ़ते थे तब सूरज जी महाराज के पास शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए थे। उनके प्रेरणा से वे रामभक्ति की ओर उन्मुख हुए। बाद में वे सोहसा गांव आ गए और मंदिर के पुजारी श्यामसुंदर दास के साथ रामभक्ति में रम गए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आगे बताया कि इस मंदिर की सेवा करना अपना दायित्व समझते हैं। इस काम में खुशी मिलती है और  सुख की अनुभूति भी होती है। इतना ही नहीं काशी तथा अयोध्या जैसे कई तीर्थ स्थलों का भी वे भ्रमण कर चुके हैं। अपने पास धर्म ग्रंथों का भंडार भी रखते हैं।

ऐसा नहीं कि उन्हें उर्दू नहीं आता। उर्दू तथा अरबी भाषा की भी अच्छी जानकारी है। वे कहते हैं कि धर्म को थोपा नहीं जाता उसमें आस्था रखने से ही लोगों को मुक्ति मिल सकती है। वर्ष 1949 से लगातार इस मंदिर में पूजा कर रहे सदीक बाबा कहते हैं कि भगवान की प्रेरणा से ही वे सेवा में लगे हैं। कहते है कि 85 साल का हो गया है।


अपनी अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि निधन के बाद बगैर किसी कानूनी और धार्मिक अड़चन के उनके पार्थिव शरीर को गंगा में प्रवाहित कर दिया जाए। उनका यह भी कहना है कि धर्म के नाम पर नफरत नहीं फैलानी चाहिए क्योंकि सभी धर्म मानवता की सेवा और प्रेम का संदेश देता है।

जानिए कौन हैं इमरान खान की नई बीवी बुशरा मनेका

$
0
0
नई दिल्ली। पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेट कप्‍तान और राजनेता इमरान खान ने रविवार को लाहौर में तीसरी शादी की. उन्होंने बुशरा मनेका से शादी की है।

इमरान खान की तीसरी शादी के संबंध में उनकी पार्टी पाकिस्‍तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बताया कि बुशरा मनेका के घर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था।

वहीं पार्टी के नेता इनामुल हक ने कहा कि इस समारोह में नजदीकी रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया था।

मूल रूप से पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब की निवासी बुशरा एक आध्यात्मिक गुरु (पीर) हैं और पाकिस्तान के पाकपट्टन जिले के बुशरा बीबी नाम से जानी जाती हैं. बुशरा 'पिंकी'के नाम से भी प्रसिद्द हैं।

इमरान से पहले बुशरा ने सीनियर कस्टम ऑफिसर खवार फरीद मनेका से शादी की थी, जिनका कुछ सालों पहले ही तलाक़ हो गया था. खवार फरीद से बुशरा को 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं।


गौरतलब है कि, आध्यात्मिक गुरु होने के नाते बुशरा  ज्योतिष, तावीज़, दम-दुरूद भी जानती हैं और इमरान ख़ान की उनसे पहली मुलाक़ात भी तीन बरस पहले इसी सिलसिले में हुई थी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि, इमरान की वजह से ही बुशरा और फरीद का तलाक़ हुआ था, लेकिन फरीद ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह तलाक़ हम दोनों पति-पत्नी की मर्ज़ी से हुआ है. यही नहीं उन्होंने बुशरा को भी एक बेहद नेक और पवित्र औरत बताया। 

जेल लग रही ज्यादा सेफ, योगी सरकार हमें जेल में रखें अन्यथा हमें मार दिया जाएगा

$
0
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैराणा शहर के कुछ खतरनाक अपराधियों का कहना है हम जमानत पर बाहर होने की तुलना में जेल में अधिक सुरक्षित हैं। 

शामली जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने पुलिस को लिखित में दिया है कि वे कभी भी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे।

अधिकारियों का कहना है कि 80 गिरोहों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि छह अन्य लोगों को 10 महीने से कम समय में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसा आतंक है कि कई अपराधियों ने अपनी जमानत निरस्त करवाई है। यहां तक कि सबसे खतरनाक गैंगस्टर मुकुम काला ने अदालत के सामने जेल में जंजीर से बांध कर रखने के लिए कहा है ताकि वह बाहर नहीं निकल सके।

मेल टुडे ने कैराना में करीब एक दर्जन कथित लोगों से बात की जो जमानत पर बाहर हैं, लेकिन उन्होंने पुलिस से वादा किया है कि वे कभी भी किसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे। इनमें से कुछ व्यक्ति हत्या, फिरौती, जबरन वसूली, डकैती और अवैध हथियारों की आपूर्ति के मामलों में नामित हैं।

कैराना में हाल ही में हुई मुठभेड़ों ने इनको डरा दिया है। एक कुख्यात गैंगस्टर ने कहा कि मैंने शहर एसएसपी को बताया है कि मैं कभी भी कोई अपराध नहीं करूंगा। हम फिर से पकड़े गए तो हम नहीं बचेंगे। पुलिस ने बताया कि वह हत्या, लूट और जबरन वसूली के 20 मामलों में शामिल है। ऐसे ही अनेक अपराधी हैं जो डरे हुए हैं और वापस जेल जाना चाहते हैं ताकि सुरक्षित रहें।


कुछ अन्य अपराधियों ने भी अपने गांवों में लौटने और वहां काम करना शुरू करने की कसम खाई है। शहर के पुलिस प्रमुख पिछले वर्ष यह कार्रवाई शुरू की थी जिससे यह बदलाव आया है। शामली के एसएसपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि इससे पहले कोई पुलिसकर्मी इनके गांवों में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं रखता था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा ने खोले अपने फिटनेस के राज

$
0
0
नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। इसलिए वे अपनी हेल्थ को लेकर किसी भी तरह का रिस्क लेते नजर नहीं आते हैं। ऐसे में हम बात कर रहे मलाइका अरोड़ा की।

बॉलीवुड की ‘मुन्नी’ यानि कि मलाइका अरोड़ा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं और माना जाता है कि वे कभी भी जिम जाना नहीं भूलती हैं। यही वजह है कि आज 44 साल की उम्र में भी वह 16 साल की लड़कियों को मात देती हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें जो आजकल की लड़कियों को फिटनेस पर ध्यान देने पर मजबूर कर देंगी।

बता दें कि मलाइका अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए जिम में काफी पसीना बहाती हैं और इस दौरान वह अपने शरीर में पानी की भी कमी नहीं होने देती हैं। फिलहाल मलाइका को तलाक देने के बाद मशहूर एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान अपने नए अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उनका नाम एक मिस्ट्री गर्ल से जुड़ रहा है।

अब तक केवल मीडिया की सुर्खियां रही इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में कई खुलासे हुए हैं। मगर अबकी बार यह मिस्ट्री गर्ल कैमरे में कैद हो चुकी हैं। अरबाज खान जिस मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे थे उसका नाम अब सामने आ चुका है। मिस्ट्री गर्ल का नाम पल्लवी सैनी है, जो पेशे से सोशल ब्लॉगर हैं। इससे पहले भी एक रेस्टोरेंट के बाहर दोनो को स्पॉट किया गया था।

दोनो के बीच लगातार बढ़ती मुलाकातों ने सोशल मीडिया को कई सारे सवालों से भर दिया है। हालांकि अभी तक अपने रिश्ते को लेकर दोनों में से किसी के तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इस बार पल्लवी काफी रिलैक्स नजर आ रही थी और कार पर बैठकर रवाना हुई थी।

यूपी पुलिस का कारनामा, गैंगरेप की घटना में दर्ज की एनसीआर

$
0
0
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की पुलिस दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में लीपापोती में लगी हुई है। ताजा मामला अतर्रा थाने का है, जहां दलित किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है।

अतर्रा थाना क्षेत्र के महुटा गांव की एक महिला ने रविवार को थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि शनिवार शाम उसकी 14 साल की बेटी घर से बाहर शौच के लिए गई थी, जहां से गांव के दो युवकों ने उसे जबरन पकड़ कर एक पशु बाड़े में ले जाकर रात भर उसके साथ गलत काम किया। रविवार सुबह लड़की बेहोशी हालत में मिली।

पुलिस ने इस मामले में पीड़िता और आरोपियों के खिलाफ क्रास एनीआर (पुलिस के हस्ताक्षेप न करने योग्य) दर्ज की है।

थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि महिला ने दो युवकों के खिलाफ लड़की से दुष्कर्म किए जाने की तहरीर दी है, दूसरा पक्ष भी थाने आ गया और उसने महिला व उसकी बेटी के खिलाफ हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में मारपीट की शिकायत दी है।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है। एक सवाल पर थानाध्यक्ष ने कहा कि एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे दुष्कर्म के मामले में पूछताछ की जा रही है। अगर आरोपी दुष्कर्म की बात स्वीकार करता है तो लड़की को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
-तस्वीरें केवल प्रस्तुतीकरण के लिए। 

बाफ्टा अवॉर्ड्स : एंजेलिना जोली, जेनिफर लॉरेंस ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

$
0
0
लंदन। यौन उत्पीड़न और लैंगिक असमानता के खिलाफ टाइम्स अप के अभियान का समर्थन करने के लिए 71वें बाफ्टा अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर पहुंची हॉलीवुड अभिनेत्रियों एंजेलिना जोली और जेनिफर लॉरेंस ने अपने काले रंग के दिलकश परिधानों के साथ अन्य हस्तियों को पीछे छोड़ दिया। ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आट्स (बाफ्टा) द्वारा आयोजित इस वार्षिक समारोह के दौरान तमाम सेलेब्रिटीज काले रंग के गाउन में नजर आए।

इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में भी यौन उत्पीड़न के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए सभी सितारे काले रंग के परिधानों में पहुंचे थे।

गौरतलब है कि हार्वे विंस्टिन के यौन उत्पीड़न स्कैंडल के उजागर होने के बाद इस टाइम्स अप अभियान को शुरू किया था, जिसे दुनियाभर से लोगों का समर्थन मिला।

इस समारोह के लिए लॉरेंस ने काले रंग की दिलकश डियोर ड्रेस चुनी। इसके साथ ही उन्होंने सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी थी, जिसमें वह बहुत मनमोहक लग रही थी।

दूसरी तरफ एंजेलिना जोली, राल्फ एंड रूसो के काले रंग के ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन में दिलकश लग रही थीं। वह इस दौरान रेड कारपेट पर फिल्म 'फर्स्ट दे किल्ड माइ फादर'के निमाता रिथी पान्ह के साथ नजर आईं।

अभिनेत्री सलमा हाइक ने भी काले रंग का गाउन पहना हुआ था। हालांकि, ऐसी कई हस्तियां भी थीं, जिन्होंने काले रंग के बजाए अन्य रंगों के परिधानों का चुनाव किया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीत चुकी फ्रांसिस मैकडोरमंड और इजरायल की मॉडल होफित गोलान भी थीं।
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>