Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live

बीफ खाना है तो खाइए, लेकिन बीफ फेस्टिवल क्यों?

$
0
0
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बीफ को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. जिससे बवाल मच सकता है. नायडू ने बीफ फेस्टिवल करने पर सवाल उठाया है.

मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकॉनमिक्स के प्लैटिनम जुबली प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे नायडू ने कहा कि अगर आपको बीफ खाना है तो खाइए, इसके लिए फेस्टिवल मनाने की क्या जरूरत है. अगर आपको किस करना है तो करिए लेकिन फेस्टिवल आयोजित करने या किसी की इजाजत लेने की क्या जरूरत है.

इस दौरान उन्होंने अफजल गुरु का भी जिक्र किया और कहा कि लोग अफजल गुरु का नाम जपते रहते हैं, जबकि उसने हमारी संसद पर हमला करने की कोशिश की थी. समझ नहीं आता आखिर यह क्या हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा, ”अब अफजल गुरु का कौन सा काम अधूरा रह गया था? उसने तो संसद को उड़ाने का सोचा था. तब अटल जी, आडवाणी जी हम लोग सब बच गए थे. अब संसद उड़ाने का काम ही अधूरा रह गया था.. मतलब सब लोगों को मारने का काम. ये लोग आजादी के नाम पर कैसी कैसी बात करते हैं. कहते हैं कि सर ये आजाद भारत है, हमारी आजादी हैं. हां, हम आजाद है लेकिन आजादी के साथ साथ कुछ पाबंदियां और बंदिशे भी है. इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी करेंगे.”

नायडू ने कहा, देश में 740 यूनिवर्सिटी हैं जिसमें 730 यूनिवर्सिटी शांतिपूर्वक रहती हैं. लेकिन 7,8 यूनिवर्सिटी हैं जो अक्सर बेवजह के विवादों में उलझी रहती हैं और खबरों में रहती हैं. कुछ जगह बीफ फेस्टिवल मनाते हैं.

इससे पहले केंद्र में मंत्री रहने के दौरान उन्होंने कहा था कि वह खुद भी मांसाहारी हैं और सबको अपनी पसंद का भोजन करने का हक है. उन्होंने कहा था, ‘मैं मांसाहारी हूं. मुझे कभी भी किसी ने भी कुछ भी खाने से नहीं रोका है. भोजन व्यक्तिगत पसंद की चीज है.’

BJP मंत्री पर लगा एसिड अटैक विक्टिम के साथ बलात्कार करने का आरोप

$
0
0
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को राज्य की कन्याओं के मामा के रूप में पेश करते है. लेकिन वे अपने ही लोगो से उनकी सुरक्षा भी नहीं कर पा रहे है.

दरअसल, राज्य के सिलाई-कढ़ाई बोर्ड के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजेंद्र नामदेव पर एक एसिड पीड़िता के साथ बलात्कार की कोशिश का आरोप लगा है. अब उन्हें पद से हटा दिया गया है.

पुलिस के अनुसार, सतना जिले की रहने वाली एक युवती पर दो साल पहले एसिड अटैक हुआ था, तब नामदेव ने युवती की मदद की थी और उसे आर्थिक सहायता भी दिलाई थी. नवंबर 2017 में उसके साथ नामदेव ने एक होटल के कमरे में छेड़छाड़ और ज्यादती की.

पीड़िता ने हनुमानगंज थाने में रविवार को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि नामदेव ने खुद को बेकसूर बताया है. भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने सोमवार को एक लिखित पत्र जारी कर कहा कि नामदेव के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. इस कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है, लिहाजा यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है.


एसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक युवती मूलतः सिवनी की रहने वाली है. 18 जून 2016 को उस पर हबीबगंज थाना क्षेत्र में एसिड अटैक हुआ था. राजेंद्र नामदेव ने इसी के बाद हमदर्दी दिखाई और मदद के बहाने युवती के करीब आ गए. इस दौरान नामदेव ने पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था.

प्रिया प्रकाश की फिल्म के डायरेक्टर को पुलिस ने भेजा नोटिस

$
0
0
नई दिल्ली। रातों-रात सोशल मीडिया के ज़रिये स्टार बनी प्रिय प्रकाश वारियर के गाने को लेकर मुस्लिम समाज ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए फिल्म के निर्देशक को नोटिस भेज दिया है.

गौरतबल है की रज़ा एकेडेमी ने फिल्म के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ को बैन करने हेतु पुलिस में एतराज दर्ज कराया था.

एकेडेमी का कहना है की “सेंसर चीफ फिल्म के गाने को तत्काल बैन कर दिया जाए और देश में शांति बनाए रखने के लिए इस तरह के वीडियो जैसी अन्य गतिविधियों को भी जल्द से जल्द रोक उन पर पाबंदी लगाई जाए. इससे पहले इस गाने को लेकर हैदरबाद में भी पुलिस शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है”.

वहीँ इस मामले को लेकर ताज़ा जानकारी यह सामने आ रही है की पुलिस ने मामले को देखते हुए फिल्म के निर्देशक ओमर लूलू को नोटिस भेज दिया है. जिसमे कहा गया है की उनपर (फिल्म) पर जो आरोप लग रहे है उनका स्पष्टीकरण दें.

दलित लड़के के लव मैरिज करने पर परिवार का सामाजिक बहिष्कार

$
0
0
नई दिल्ली। खाप पंचायतों का ज़ोर वैसे तो हरियाणा में ज़्यादा हैं लेकिन अब जो मामला सामने आया है वह एक ऐसा राज्य का हैं जिसे सुन कर आप ज़रूर चौंक जाएँगे.

मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वतन वड़नगर के पास महियल गाँव का है, जहाँ एक ग़ैरदलित लड़की पिंकी को दलित लड़के प्रह्लाद रोहित से मुहब्बत हो गई. दस साल तक चले इस रिश्ते के बाद दोनो ने अहमदाबाद में शादी कर ली जिस के बाद गाँव के ग़ैरदलित लोगों ने खाप पंचायत को जानकारी दी. इस बात के डर कर नवविवाहित जोड़े ने 1 जनवरी को गाँव छोड़ दिया और वह अहमदाबाद में रहने लगे.

इसके बाद लड़की ने 16 फ़रवरी को DSP मेहसाणा को पोस्ट के ज़रिये ज्ञापन भेजा हैं जिसमें उन्होंने कहा हैं कि मैंने एक दलित लड़के से शादी की जिसके बाद गाँव की खाप पंचायत ने मेरे ससुराल वालो का सामाजिक बहिष्कार कर दिया हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़की ने आरोप लगाया हैं कि गाँव वाले मेरे सास-ससुर को जीवन निर्वाह की चीज़ें भी नहीं देते और आने जाने के लिए गाड़ीओ में भी बैठने की भी इजाज़त नहीं देते.

लड़की ने DSP से गुहार लगाते हुए अपने ससुराल वालो की सुरक्षा के लिए पुलीस प्रोटेकशन की माँग की है. वहीँ लड़की ने खाप पंचायत के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए भी पुलिस से आग्रह किया है, ताकि वह मुझे मेरे पति को और ससुराल वालों को कोई हानि ना पहुँचा सके.

लड़की ने अपने इस ज्ञापन की कॉपी गुजरात के पुलिस महानिर्देशक, मानव अधिकार आयोग गाँधीनगर, महिला आयोग गाँधीनगर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रभाग और खेरालु पुलिस स्टेशन में भी भेजी हैं. अब लड़की की उम्मीदें गुजरात सरकार पर टिकी हुई है.

देश तोड़ने की राजनीति करने वालों से राष्ट्रभक्ति का सार्टिफिकेट नहीं चाहिए : हार्दिक पटेल

$
0
0
भोपाल। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्हें ऐसे लोगों (भाजपा) से राष्ट्रभक्ति का सार्टिफिकेट नहीं चाहिए, जो देश तोड़ने की राजनीति करते हैं।

पटेल ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, "मेरे भोपाल प्रवास को लेकर तरह-तरह की बातें कही गईं। यहां तक कहा गया कि 'तुम्हारे आने से जातिवाद होगा'। अगर युवाओं, किसानों और रोजगार की बात करना जातिवाद है तो मुझे यही करना है, लेकिन जो हिंदू और मुसलमान की राजनीति करे, देश को तोड़ने की बात करे, उसे वे लोग जातिवाद नहीं कहते हैं, बल्कि उसे राष्ट्रभक्ति कहते हैं, हमें ऐसे लोगों से राष्ट्रभक्ति का सार्टिफिकेट नहीं चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारे पूर्वज सरदार पटेल और छत्रपति शिवाजी ने हमारी राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट बड़े अक्षरों में लिख दिया है। हमारे रक्त का एक कतरा जहां भी पड़े, वहां जय जवान जय किसान लिख जाता है। इसी बात को लेकर मध्य प्रदेश में अभियान जारी रहेगा।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे? हार्दिक ने कहा कि अच्छा काम करने में कोई दिक्कत नहीं है और अच्छा काम करते रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा, "राज्य में युवाओं, किसानों के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं, किसानों के बहुत से मुद्दे हैं, जिन पर बात करता रहा हूं और करता रहूंगा। किसानों की बात करना मेरा कर्तव्य और कर्म है, जिसे मैं करता रहूंगा।"

हार्दिक ने कहा, "देश के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी भाजपा झूठी राजनीति करती रहेगी और लोगों को तोड़ने का काम भी होगा। जोड़-तोड़ के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है।"

4 लाख रुपए लगाकर इस बिजनेस से आप भी कमा सकते हैं करोड़ों

$
0
0
नई दिल्ली। आज के समय में हर कोई पैसा कमाने के साथ-साथ सफल भी बनना चाहता है। कई लोग लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपकाे ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन कमाई काफी अच्छी होगी।

साबुन का कारोबार एक ऐसा बिज़नेस है जिसको आप सिर्फ 4 लाख रुपए लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसमें आपकी फैक्‍ट्री में लगने वाली मशीनों का खर्च भी शामिल है। बिजनेस की सारी औपचारिकताएं और प्रोडक्शन शुरू करने में आपको 7 महीने का समय लगेगा। मुद्रा स्‍कीम की प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक आप एक साल में करीब 4 लाख कि‍लो का प्रोडक्‍शन कर सकेंगे, जि‍सकी कुल वैल्‍यू करीब 47 लाख होगी। खर्च और अन्‍य देनदारि‍यां देने के बाद आपको 6 लाख रुपए का सालाना प्रॉफि‍ट हो जाएगा।

1 लाख में आ जाती हैं मशीनें और दूसरे सामान: साबुन की यूनि‍ट लगाने के लि‍ए आपको कुल 750 स्‍क्‍वायर फुट के एरि‍या की जरूरत होगी। इसमें 500 स्‍क्‍वायर फीट कवर्ड और बाकी का अनकवर्ड होगा। इसमें मशीनों सहि‍त कुल 8 इक्विपमेंट लगेंगे। मशीनों और उन्‍हें लगाने की लागत 1 लाख रुपये होगी।

मि‍ल सकता है 80% तक लोन
इस बिज़नेस के लिए आपको 80 फीसदी तक लोन भी मि‍ल सकता है। इस काम में मोदी सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आपकी बड़ी मदद कर सकती है। मुद्रा योजना के तहत आप न केवल लोन ले सकते हैं, बल्कि बिजनेस का पूरा प्रोजेक्‍ट भी तैयार कर सकते हैं। इस पूरे सेटअप को लगाने में कुल 15,30,000 रुपए का खर्च आएगा।


इसमें जगह, मशीनरी, तीन महीने की वर्किंग कैपिटल शामि‍ल है। इसमें से आपको केवल 3,82,000 रुपए खर्च करने होंगे, क्‍योंकि‍ बाकी का पैसा आपको बैंक से लोन के रूप में मिल जाएगा। अगर आप इस बि‍जनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी http://www.mudra.org.in/ पर मि‍ल जाएगी। लोन आपको कि‍सी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से मि‍ल जाएगा।

तीन तलाक बिल के विरोध में हजारों मुस्लिम महिलाओं ने निकाली रैली

$
0
0
नई दिल्ली। बिहार के पटना में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन तलाक बिल का मुस्लिम महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया. साथ ही सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की.

रविवार को राजधानी पटना की सड़कों पर हजारों मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर आई. जिसके चलते सड़के जाम हो गई. मुस्लिम महिलाओं का मौन जूलूस पटना साइंस कॉलेज से सब्जी बाग मोड़ तक निकला. तिरंगे के साथ निकले इस जुलूस में महिलाओं के हाथों में शरियत में हस्तक्षेप नहीं करने, इस बिल को वापस लेने, तलाक विरोधी बिल मंजूर नहीं करने संबंधी तख्तियां थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बिहार महिला इकाई के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में शामिल डॉ. महजबी नाज ने कहा कि विस्तृत बिल को गहराई से पढ़ने और समझने के बाद पता चला कि इसमें अधिकांश बातें मुस्लिम महिलाओं और परिवार को नुकसान पहुंचाने वाली हैं. यह बिल मुस्लिम पर्सनल लॉ में खुला हस्तक्षेप है.

उन्होंने कहा, संविधान की धारा 14 एवं 15 का उल्लंघन है. यह बिल महिला एवं बाल विरोधी है. क्योंकि जब पति तीन साल के लिए जेल में होगा तब पत्नी-बच्चे का गुजारा कैसे होगा? इस बिल के कारण मुस्लिम महिलाएं कोर्ट के चक्कर काटेंगीं और पति सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने सवाल उठाया, जब पति जेल में रहेगा तो उसकी पत्नी अौर बच्चों की परवरिश कौन करेगा? जब पति जेल से निकलेगा तब उसका पत्नी से संबंध ठीक रह पाएगा?

वहीँ इमारत-ए-शरिया के नाजिम मौलाना अनिसुर रहमान कासमी ने कहा कि यह बिल मुस्लिम मर्दों को जेल में डालने व महिलाओं को कोर्ट का चक्कर लगाने के लिए मजबूर करने के लिए है. मुस्लिम महिलाएं इस बिल को एक काला कानून के रूप में देखती हैं. निकाह एक सामाजिक अनुबंध है, लेकिन यह बिल उसे क्रिमनल एक्ट बना देगा जो कि अनैतिक व अनावश्यक है.

छोटे परदे पर कुछ बड़ा करने की तमन्ना : अदिति

$
0
0
टीवी धारावाहिक 'नामकरण'में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चर्चित अभिनेत्री अदिति राठौर को इस समय बड़े परदे में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह छोटे परदे पर ही कुछ बड़ा करना चाहतीं हैं।

अदिति ने बातचीत में कहा, "मैं अभी टीवी को ज्यादा पंसद कर रही हूं। मैं अच्छे किरदार निभाना चाहती हूं ताकि लोग उनको हमेशा याद रखें। मेरा लक्ष्य फिल्म करना नहीं है। छोटे परदे पर कुछ बड़ा करना व शक्तिशाली किरदार निभाना हमेशा मेरी तमन्ना रही है।"

अदिति 'नामकरण'में अवनी की मुख्य भूमिका में हैं। यह कार्यक्रम इस समय स्टार प्लस चल रहा है। इसमें अपने अतीत को पीछे छोड़ अवनी अब नीलांजना के रूप में नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी। इस किरदार मे वह साड़ी में नहीं होंगी। दर्शक उनको पाश्चात्य लिबास में देखें्रगे। नए अवतार में वह चश्मा भी पहनती हैं।

अदिति अपने इस नए अवतार में बारे कहती हैं, "उसकी (अवनी की) पिछली कहानी समाप्त हो गई है। उसने प्रतिक्रिया में लड़ना बंद दिया है और जो हो रहा है उसे स्वीकार कर लिया है। अब वह आक्रामक नहीं रही। वह खुश रहने की कोशिश करती है लेकिन घबराहट में रहती है। उसे अपने परिवार की याद आती है।"

नामकरण अदिति का पहला टीवी कार्यक्रम है जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

अदिति ने कहा, "जब आप मुख्य भूमिका निभा रही होती हैं तो कहानी आपके ही चारों तरफ घूमती है जिससे जिम्मेदारी बढ़ जाती है। आपको ज्यादा वक्त देना होता है और उसके प्रति समर्पित रहना पड़ता है। मैं हरसंभव बेहतरीन व स्वाभाविक तरीके से अपने किरदार को निभाना चाहती हूं।"

लेकिन, डेली सोप के लिए ज्यादा वक्त तक काम करने की जरूरत होती है। ऐसे में क्या वह रियलिटी शो या समयबद्ध धारावाहिक करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं, हम आमतौर पर 30 या 31 दिन काम करते हैं। शिफ्त 12 घंटे या कभी-कभी उससे ज्यादा समय का होती है, लेकिन इसे हम खुद चुनते हैं।"

आखिरी निजाम के बेटे का निधन, पिता थे भारत सरकार से भी अमीर

$
0
0
नई दिल्ली। हैदराबाद के सातवें और आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान के बेटे नवाब फजल जाह बहादुर का निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे.

सातवें निजाम के पोते और निजाम फैमिली वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष नवाब नजफ अली खान के अनुसार, नवाब फजल जाह (72) को बीते गुरुवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल उनका निधन हो गया. नवाब फजल जाह को बीती शाम यहां सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाब फजल जाह बहादुर अपने पीछे पत्‍नी साहबजादी दरवेरुमनिसा बेगम और बेटे फजीलाथ अली खान को छोड़ गए हैं. उनके बेटे पेशे से डॉक्‍टर हैं. आखिरी निजाम ने सऊदी अरब और हैदराबाद में उनकेनाम पर बनाए गए अलग अलग ट्रस्‍टों का प्रभार सौंप रखा था.

आप को बता दें कि फजल जा बहादुर के पिता और हैदराबाद के आखिरी निजाम उस्‍मान अली खान भारत के अब तक के सबसे अमीर व्यक्ति है. 1940 के दशक में उस्‍मान अली खान की कुल संपत्ति करीब 2.36 अरब डॉलर थी. जो की भारत सरकार की संपति से डबल थी.

आजादी के वक्त भारत का कुल राजस्व महज एक अरब डॉलर था, जबकि निजाम के पास 2.36 अरब डॉलर की संपत्ति थी. जो उस वक्‍त अमेरिका की इकोनॉमी का करीब 2 फीसदी थी. इतिहासकार डॉक्‍टर मोहम्‍मद सफिउल्‍लाह के मुताबिक, फजल ने अपनी जीवन भर की कमाई का ज्‍यादातर हिस्‍सा धार्मिक कामों औ मस्जिद-ए-जुदी के रखरखाव में खर्च कर दिया.

ये आम लड़की से बनी इस देश की महारानी

$
0
0
नई दिल्ली। खूबसूरत देश जॉर्डन में राजशाही का शासन है। इस देश की बागडोर रॉयल फैमिली के हाथ में है और अब्दुल्ला-II बिन अल हुसैन यहां के किंग है। यहां की रानी 'रनिया'अपनी सुंदरता को लेकर अकसर चर्चाओं में र​ही हैं।

कुवैत की एक आम लड़की से जॉर्डन की महारानी बनी 'रनिया'की फैन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी है। आम से खास बनने वाली इस रानी की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है।

'रनिया'को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह 46 साल है। जॉर्डन में अपनी परिवार के साथ रह रही रानिया की मुलाकात 1992 में प्रिंस रहे अब्दुल्ला से हुई। 10 जून, 1993 को दोनों ने शादी कर ली और वह शाही परिवार का हिस्सा बन गई।

रानिया के चार बच्चे हैं और वह महिलाएं-बच्चों और पब्लिक हेल्थ जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। 2016 में वह दुनिया की 100 पावरफुल वुमन की लिस्ट में भी शामिल हुई।

रनिया का जन्म कुवैत में रह रही एक फलस्तीनी फैमिली में हुआ था। 1991 में गल्फ वॉर के दौरान हजारों फलस्तीनियों के साथ उनका परिवार भी वहां से भाग निकला और जॉर्डन में जाकर बस गया। फिर जॉर्डन में रानिया ने अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी की। पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ने रानिया से मुलाकात की थी। जिसके बाद जॉर्डन की रानी ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी।

जानिए 42 साल की उम्र में भी सुष्मिता सेन की खूबसूरती का राज़

$
0
0
नई दिल्ली। पूर्व मिस यूनीवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री की शानदार फिटनेस देख कोई भी उनकी उम्र को लेकर धोखा खा सकता है। इस उम्र में भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सुष्मिता जिम में खूब मेहनत करती हैं।

सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और समय-समय पर अपने वर्कआउट के वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनके इस वीडियोज को देखकर आप भी उनकी तरह फिटनेस के गुर सीख सकती हैं।

सुष्मिता स्विमिंग बेहद पसंद करती हैं। स्विमिंग एक कार्डियो एक्सरसाइज है। यह आपके दिल की धड़कन को बढ़ाकर कैलोरी बर्न करने में मदद करता है। इसका अभ्यास करने से एक साथ शरीर के कई मसल्स सक्रिय हो जाते हैं। इससे संपूर्ण शरीर का व्यायाम हो जाता है।

पुशअप्स ऑन बॉल करने के लिए बॉल पर पेट के बल लेट जाएं। पैरों को कंधे की चौड़ाई तक खोल लें। बॉल को अपनी चेस्ट के अंदर रखें और हाथों को जमीन पर टिकाएं, आगे की ओर। हथेलियां जमीन की तरफ। कोहनियां आपके शरीर की तरफ। अब अपने कंधे को नीचे की तरफ लाएं और बॉल को चेस्ट से दबाएं। फिर वापस पुरानी अवस्था में आ जाएं। इससे आपकी पूरी बॉडी फिट रहेगी।

देशभक्‍ति के ठेकेदार बाबर को देशद्रोही कहेंगे, पर मोदी और माल्‍या को नहीं : एजाज खान

$
0
0
नई दिल्ली। एक्टर एजाज खान ने पीएनबी घोटाले के लिए पीएम मोदी के समर्थकों पर हमला बोला है। एक्टर एजाज खान ने नीरव मोदी और मुगल शासक बाबर की तुलना की है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि बाबर ने विदेशी होते हुए भी लूट का माल इसी देश में खर्च किया, जबकि नीरव मोदी और माल्या भारतीय हैं और दोनों देश का खजाना लूटकर फरार हो गये, लेकिन देशभक्ति के ठेकेदार इन्हें देशद्रोही नहीं कहेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, “बाबर विदेशी था, बाहर से आया, देश को लूटा, फिर उस लूटे हुए पैसे को भारत के अवाम पर ही खर्च कर दिया। उसके बावजूद भी वह देशद्रोही है। नीरव मोदी और माल्या भारतीय हैं, दोनों ने भारत का खजाना लूटा और लूटकर विदेश भाग गये, लेकिन देशभक्ति के ठेकेदार इनको देशद्रोही भी नही कहेंगे।”

उन्होंने एक दूसरा ट्वीट किया, “नीरव मोदी जी, आप जहां भी हो खुश रहना, खूब तरक्की करना, और कर्जे की चिंता बिल्कुल मत करना, वो तो बैंक वाले हम लोगों से पचास-पचास, सौ-सौ रुपये करके वसूल ही लेंगे, अभी माल्या साहब का कर्जा चुका रहे हैं, फिर तुम्हारा भी चुका देंगे, हम लोगो को तो आदत है इस सब की।”

इस एक्टर से शादी करना चाहती हैं आलिया भट्ट, खोला ये राज़

$
0
0
नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। आलिया भट्ट अभिनेता रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग इजराइल में हो रही है।

आलिया और रणबीर ने नया साल भी एक साथ सेलिब्रेट किया था। इसी दौरान आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वीडियो में आलिया भट्ट रणबीर कपूर से शादी करने की इच्छा जाहिर करती है।

आलिया भट्ट अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा बनीं थीं। आलिया ने शो के दौरान कहा कि वह हमेशा से रणबीर कपूर से शादी करना चाहती थीं।

कुछ समय पहले आलिया और परिणीति के बीच अनबन की खबरें आईं थी, अफवाहों पर उस समय विराम लग गया जब आलिया और परिणीति करण जौहर के शो का एक साथ हिस्सा बनीं। आलिया ने करण जौहर के शो में कहा, मैंने रणबीर कपूर के साथ थोड़ा ही वक्त बिताया तो पता चला कि वो एक अच्छे इंसान हैं।

आलिया ने कहा, वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं, इस बात को स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। आलिया ने कहा मुझे बात के लिए रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर को फेस करने में भी कोई दिक्कत नहीं है।

फ़िल्में हुईं फ्लॉप तो अब ये काम करने जा रही हैं मिनिषा लाम्बा

$
0
0
मुंबई। एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने साल 2015 में फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं. फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद अब एक्ट्रेस टीवी पर नई पारी शुरू करने वाली हैं. मिनिषा सब टीवी के शो ‘तेनाली रामा’ से स्मॉल स्क्रीन पर डेब्यू करने वाली हैं.

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस शो में विशकन्या के रोल में नजर आएंगी. उन्होंने सास बहू के फैमिली ड्रामे से बेहतर फैंटेसी करेक्टर को करना पसंद किया. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं हमेशा से ऐसे रोल करना चाहती थी जिसकी अपील मास ऑडियंस तक हो. तेनाली रामा में मेरा किरदार मिस्ट्री से भरा है. वह कहती हैं, मुझे सास-बहू सागा करने में भी कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अभी के लिए मुझे लगता है कि नेगेटिव रोल करना ज्यादा मजेदार रहेगा.

मिनिषा लंबे समय से कैमरे से दूरी बनाए हुए थीं. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जहां तक समय की बात है तो मुझे लगता है लाइफ में सब कुछ सही समय पर ही होना चाहिए. ‘तेनाली रामा’ से पहले भी एक्ट्रेस के टीवी डेब्यू करने की सुगबुगाहट थी. स्टार प्लस के शो ‘लव का है इंतजार’ से उनके डेब्यू करने की चर्चा थी. लेकिन यह खबरें महज अफवाह निकलीं.

मिनिषा ने स्टार वन के शो ‘छूना है आसमां’ के एक एपिसोड में गेस्ट अपीयरेंस दी थी. वह बिग बॉस-8 का हिस्सा बनी थीं. लेकिन उनका सफर थोड़े समय में ही खत्म हो गया था. वह बचना ए हसीनों, भेजा फ्राई-2, वेल डन अब्बा, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, हम तुम शबाना, जिला गाजियाबाद, रॉकी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

सुहाग बना शैतान, दहेज न मिलने पर ले ली पत्नी की जान

$
0
0
राम मिश्रा, अमेठी। अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के किशुनपुर मजरे रामनगर में एक विवाहिता को उसके पति ने ही पीट पीट कर मार डाला। ग्रामीणों के अनुसार विवाहिता के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे मृतका के पिता ने अपने दामाद सहित परिवारजनो के ऊपर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मोहनगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कथित रूप से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मिली जानकारी के मुताबिक मोहनगंज थाना क्षेत्र निवासी आशीष कुमार सुत जगजीवन की करीब  चार साल पहले सुमन से शादी की थी आरोप है कि विवाह के बाद आशीष कुमार ने दहेज की मांग शुरू कर दी जिसके कारण शादी के कुछ दिन बाद से ही सुमन और आशीष में किसी न किसी बात को लेकर तकरार होती रहती थी आरोप है कि रविवार की देर रात किसी बात को लेकर एकबार फिर दोनों में कहासुनी होने लगी।

पिटाई से हो गयी विवाहिता की मौत
तकरार के दौरान आशीष आगबबूला हो गया और सुमन को पिटाई करने लगा गहरी चोट लगने से सुमन की मौत हो गई विवाहिता के पिता माता बदल बताते हैं कि आशीष रुपये तथा अन्य सामानों के लिए सुमन को पीटता रहता था रविवार की देर रात दहेज के लिए ही वह उसकी पुत्री को पीट कर मार डाला है।

मोहनगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।

जब्बार ने लिखा है प्रिया प्रकाश वाला गाना, चलते हैं किराने की दुकान

$
0
0
नई दिल्ली। मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर आज पूरे देश में फेमस हो चुकी हैं। अपनी अदा से वो देश के नौजवानों की धड़कन बन चुकी हैं। आंख मारने की कला ने प्रिया को रातों-रात स्टार बना दिया।

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा जिस गाने की वजह से प्रिया इतनी फेमस हो गईं उस गाने को लिखने वाला कोई गीतकार नहीं है।

जिस गाने पर प्रिया आंख मारती दिख रही हैं उस गाने को एक दुकान चलाने वाले ने लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गीत लिखने वाले का नाम पीएमए जब्बार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जब्बार दुबई में किराने की दुकान चलाते हैं। दिलचस्प बात ये है कि जब जब्बार ने ये गाना लिखा था तब उनकी उम्र करीब 20 साल थी। ‘मानिक्‍या मलारया पूवी’ नाम का ये गाना जब्बार ने 1978 में लिखा था।

खबर के मुताबिक, पीएमए जब्बार ने जब ये गाना लिखा था तब उनकी उम्र 20 साल की थी और उस वक्त वो मदरसे में पढ़ाया करते थे। 20 सालों से अलग-अलग देशों में काम करने वाले जब्बार अबतक 100 से ज्यादा गाने लिख चुके हैं। फिलहाल वो दुबई में काम कर रहे हैं। गाने को मिल रही इस पॉपुलैरिटी को लेकर जब्बार ने कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि उनका लिखा गाना इतना पॉपुलर हो रहा है।

मैं जानता हूं कि इस गाने को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है, लेकिन इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। जब भी कोई नया गाना या फिल्म आती है तो इसपर लोगों के अलग-अलग विचार होते हैं। इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।


आपको बता दें कि बीते रविवार वायरल हुए प्रिया प्रकाश के वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है। सोशल मीडिया पर भी प्रिया के चाहनेवालों की लाइन लग गई और तीन दिन में उनके फॉलोवर्स की संख्या 6 लाख तक पहुंच गई है। प्रिया अभी सिर्फ18 साल की हैं और केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। फिलहाल प्रिया बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं।

अत्यधिक क्रिकेट ने खिलाड़ियों को 'निचोड़'दिया है: वार्नर

$
0
0
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने लगातार हो रहे क्रिकेट मैचों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद थक जाते हैं। वार्नर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से खिलाड़ियों पर पड़ रहे काम के भार और अंतर्राष्ट्रीय मैचों की संख्या प्रबंधित करने का आग्रह किया।

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू'ने वार्नर के हवाले से बताया, "पहली नजर में आप यह कह सकते हैं कि हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अच्छा प्रदर्शन करते समय भी आपको ब्रेक की जरूरत होती है।"

वार्नर ने कहा, "अगर आप इंग्लैंड की टीम को देखें तो शायद केवल चार खिलाड़ी टेस्ट एवं वनडे दोनों सीरीज में खेले और क्रिस वोक्स के अलावा कोई अन्य गेदबाज नहीं था। ऐसी छोटी चीजें हमें लाभ पहुंचा सकती हैं। हम में से कुछ खिलाड़ी मानसिक तौर पर थक गए थे।"

वार्नर ने टी-20 टीम का उदहारण देते हुए कहा, "आप टी-20 टीम को देखें। वह खिलाड़ी तरो-ताजा हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं।"

उन्होंने कहा, "यह हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत निर्णय है कि वह खेलने से मना कर दे। आपको इसके लिए मारा नहीं जाएगा, आप एक वयस्क व्यक्ति हैं और यह निर्णय पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है लेकिन हम आराम की मांग नहीं कर सकते क्योंकि हम हर दिन अपने सपने को जी रहे हैं।"

आस्ट्रेलिया 21 मार्च को टी-20 त्रिकोणीय श्रंखला के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और एक मार्च से टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे का पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

इलियाना ने किया खुलासा- डायरेक्टर करवाते थे ये सब...

$
0
0
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 11 साल के संघर्ष के बाद अब एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज किसी पहचान की मोहताज नहीं। जल्द ही वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘रेड’ में नजर आने वालीं हैं। 
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इलियाना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो साउथ इंडस्ट्री में थी तब शुरू-शुरू में तो उन्हें समझ नहीं आता था कि फिल्में कैसे बनती हैं। इलियाना ने बताया कि कैसे फिल्ममेकर एक्ट्रेसेज में हमेशा खूबसूरती खोजते रहते हैं। बकौल इलियाना, ‘मेरे पहले सीन में स्लो मोशन में मेरी कमर पर एक बड़ा नारियल गिराया गया। जब मैंने निर्देशक से पूछा कि हम ये क्यों कर रहे हैं। उनके जवाब ने मेरे होश उड़ा दिए।
इलियाना के मुताबिक डायरेक्टर ने उनसे कहा कि ये सीन सच में काफी खूबसूरत दिखेगा। जब इलियाना ने डायरेक्टर से क्यूं और कैसे जानना चाहा। 
तब डायरेक्टर ने कहा- तुम्हारे पास एक आकर्षक कमर है। यह किसी का भी दिल चुरा लेगी। ऐसे सीन्स के दौरान इलियाना सोचती थी कि यह जल्दी से पूरा हो जाए। जिसके बाद इलियाना की कमर पर कई सीन्स शूट किए जाते थे। अक्सर वह इस वजह से अनकंफर्टेबल भी हो जाती थी।

युवती को बंधक बनाकर रेप, जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह की थी तैयारी

$
0
0
बिजनौर। एक युवती ने युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाहकर उसका रेप किए जाने का आरोप लगाया है। युवक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है जबकि युवती मुंबई हाई कोर्ट में वकालत करती है। 
ख़बरों के अनुसार जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बंबई हाई कोर्ट में वकालत करने वाली युवती ने कसबा नहटौर इमामबाड़ा के रहने वाले युवक फैसल पर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसकी फैसल से मुलाकात एक सलून में आने जाने के दौरान हुई थी। 
फैसल ने युवती को उसका नाम राहुल बताया। दोनों की दोस्ती हो गई। फैसल ने उसे उसकी बहन की शादी में बिजनौर आने का निमंत्रण दिया था। युवती का आरोप है कि एक सप्ताह पहले फैसल उर्फ राहुल के घर नहटौर पहुंची। यहां आकर उसे पता चला कि फैसल की बहन का निकाह है और वह मुस्लिम है। 
वह वहां से निकलना चाहती थी लेकिन फैसल और उसके परिजनों ने उसे बुर्का पहनाकर घर के अंदर कैद कर लिया। आरोप है कि फैसल ने उसके साथ एक सप्ताह तक बलात्कार किया। उसका धर्म परिवर्तन करवाकर फैसल के साथ जबरन निकाह कराने की योजना बनायी जा रही थी। 


रविवार को जब सभी पुरुष उनके निकाह के लिए सामान लेकर बाजार गए थे तो वह मौका पाकर भाग निकली। युवती ने फैसल, उसके पिता नजर आलम, मां, भाई और भाभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है। पुलिस ने फैसल को गिरफ्तार कर लिया है। 

गीतांजलि जेम्स का शेयर 10 फीसदी व PNB का 8 फीसदी गिरा

$
0
0
गीतांजलि जेम्स के शेयर में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और सोमवार को कंपनी का शेयर 10 फीसदी लुढ़का और इसके साथ निचला सर्किट लग गया। इस स्तर पर एक शेयर का भाव 33.80 रुपये दर्ज किया। वहीं, पंजाब नेशनल (पीएनबी) बैंक का शेयर सोमवार को आठ फीसदी फिसल कर 115.60 रुपये रहा। गीतांजलि जेम्स के शेयरों में गिरावट पीएनबी में 1.8 अरब डॉलर की धोखाधड़ी में गीतांजलि जेम्स का नाम आने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कोलकाता स्थित चार मॉलों में छह फ्रेंचाइजी आउटलेट की तलाशी लिए जाने के एक दिन बाद आई है।

वहीं, पीएनबी के शेयरों में यह गिरावट मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सोमवार को बैंक की मुंबई की ब्रैडी हाउस स्थित शाखा को सील करने के बाद आई है। करोड़ों रुपये की इस धोखाधड़ी मामले के प्रकाश में आने और जांच एजेंसियों की ओर से कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद से पीएनबी के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है।

दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट अरबपति हीरा काराबारी नीरव मोदी द्वारा पीएनबी को 11,515 करोड़ रुपये की चपत लगाने के मामले के उजागर होने के बाद से ही देखी जा रही है।

सीबीआई ने फायरस्टार डायमंड समूह से जुड़े फर्जीवाड़े में धनशोधन समेत अन्य आरोपों के तहत नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशल मोदी और मामा व कारोबारी साझेदार मेहुल चोकसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मेहुल लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर हैं।

पिछले सप्ताह ईडी ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित नीरव मोदी के दफ्तरों, शोरूम व वर्कशॉप पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने गीतांजलि समूह की कपंनियों के खिलाफ पीएनबी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की।

ईडी ने रविवार को देश के 15 शहरों में 45 जगहों पर इस घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की। 
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>