Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live

मासूम की बलि से मचा हड़कंप, धारदार हथ‌ियार और देवी देवताओं की फोटो समेत पूजा सामग्री बरामद

$
0
0
कासगंज। सिढ़पुरा के ताजपुर गांव में बारात से अगवा बालक की बालि देने का मामला सामने आया है. वहीँ पुलिस ने मौके से धारदार हथ‌ियार और  देवी देवताओं की फोटो समेत पूजा सामग्री आदि बरामद की है. ऐसे में पुलिस ये मान कर चल रही है की मामला बलि का होना सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि एटा के बागवाला के रहने वाला पवन 17 फरवरी को सिढ़पुरा के ताजपुर से बारात से अगवा कर लिया गया था. मामले में परिवारीजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने शनिवार देर शाम पवन का शव सिरौली में एक बाग से बरामद कर लिया है.  शव के पास ही देवी-देवताओं के फोटो, पूजा सामग्री मिली है.

बलि की सूचना मिलने पर एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मौके से देवी देवताओं के फोटो, पूजा सामग्री बरामद हुई है. ऐसे में बालक की बलि देने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. घटना की जांच की जा रही है.

BJP मुख्यालय के उद्घाटन में फंसी पर्दे की डोर, खींचते रहे PM मोदी

$
0
0
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे हाईटेक BJP मुख्यालय का उद्घाटन कर दिया है। लेकिन उस वक्त एक अजीबोगरीब वाकया हुआ जब पीएम मोदी और आडवाणी के दम लगाने के बाद भी पर्दा अपनी जगह से नहीं हटा।

दरअसल, संबोधन के बाद जब पीएम मोदी उद्धाटन स्थल की तरफ पहुंचे। तो वहां पर एक शिलापलट लगी हुई थी। उद्धाटन के लिए पीएम मोदी को शिलापलट पर लगा पर्दा हटाना था।

पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी खड़े थे। सभी लोग लालकृष्ण आडवाणी का इंतजार करने लगे। सब के सब टकटकी निगाहों से पर्दा हटने का इंतजार कर रहे थे। उद्घाटन के लिए पर्दा की डोर खींचीं गई,लेकिन वह अटक गई।

कुछ ही देर में एलके आडवाणी सभी लोगों के पास आए। उनके आने पर सभी लोग पर्दा हटाने के लिए डोर को खींचने लगे। शिलापट पर लगा पर्दा थोड़ा सरकने के बाद कहीं फंस गया। इस पर पांचों नेताओं ने डोर को थोड़ा और जोर से खींचा लेकिन पर्दा टस से मस न हुआ।

इसके बाद जो हुआ वह सबने देखा। जब कोशिश करने के बाद पर्दा नहीं हटा को राजनाथ सिंह ने आगे बढ़कर खुद अपने हाथ से पर्दे को हटा दिया। बाद में पर्दा को दूसरी डोर से बांधा गया। पर्दा फंसने से कुछ सेकेंड के लिए वहां सभी नेताओं के लिए एक असहज स्थिति बन गई।

हालांकि पर्दा हटा और तालियों की गड़गड़ाहट से उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। बता दें कि करीब 34 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का पता बदला है। बीजेपी के पुराने दफ्तर 11 अशोक रोड को खाली कर दिया जाएगा और अब नए पते 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नया पार्टी दफ्तर होगा। 

नाबालिग लड़की का शव बरामद, हत्या में 4 नामजद

$
0
0
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में रविवार को एक 12 साल की लड़की का पुलिस ने शव बरामद किया है। इस मामले में गांव के ही चार लोगों को नामजद किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी वल्देव सिंह ने बताया, "शनिवार से गायब 12 साल की लड़की काजल का शव रविवार सुबह एक खेत से बरामद किया गया है। उसका पिता दो साल पहले हुए हत्या के एक मामले में कुछ दिन पूर्व ही जमानत से रिहा हुआ है। पिता ने आशंका जाहिर की है कि दुश्मनी के चलते उसकी बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है।"

इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता नन्हे की तहरीर पर गांव के ही मदनपाल, सदनपाल और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या से इंकार नहीं किया जा रहा, इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमॉर्टम में स्लाइड बनवाई जा रही है।

द. अफ्रीका से मिली हार ने आंखें खोल दी : हरमनप्रीत

$
0
0
भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मिली हार ने उनकी आंखें खोल दी। हरमनप्रीत ने कहा कि इस मैच में टीम की गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं।

वांडर्स स्टेडियम में खेले गए पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया और सीरीज में स्कोर 1-2 कर लिया है।

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "मुझे लगता है कि इस मैच में हमारी निचले क्रम की बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लय हासिल नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि हमें अच्छी शुरुआत का फायदा उठाना चाहिए था।"

हरमनप्रीत ने कहा, "हमें अगले मैच में बेहतर योजना के साथ उतरना होगा। पिछले 15 माह में हमने अधिक टी-20 मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, इस सीरीज के पहले दो मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। स्मृति और मिताली ने इन दो मैचों में अच्छा किया है, लेकिन टीम की बाकी की बल्लेबाज इस प्रकार का प्रदर्शन नहीं कर पाईं। हमारे लिए यह मैच आंखे खोल देने वाला था। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।"

पीएनबी घोटाले को नोटबंदी के दौरान बढ़ावा मिला : ममता

$
0
0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि 1.8 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी को नोटबंदी के दौरान बढ़ावा मिला। उन्होंने घोटाले के पीछे की 'पूरी सच्चाई'का खुलासा करने की मांग की।

ममता ने कहा, "यह बहुत बड़े घोटाले का सिर्फ एक छोर है। इस बड़े बैंक घोटाले को नोटबंदी के समय बढ़ावा मिला। नोटबंदी के दौरान बड़े स्तर पर धनशोधन हुआ। वे कौन लोग हैं, जो इसमें शामिल हैं। इसमें और भी बैंक शामिल हैं। पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए।"

ममता ने इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी की व्यापक जांच की मांग की थी और कहा था कि वह लोगों का पैसा सुरक्षित होने तक केंद्र सरकार को छोड़ेंगी नहीं।

केंद्र पर फायनेंशियल रिसोल्यूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस (एफआरडीआई) विधेयक के जरिए बैंकों में जमा लोगों के धन हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्रालय को विधेयक को वापस लेने की मांग करते हुए पत्र लिखें हैं।

भाजपा में लोकतंत्र के कारण राजग गठबंधन सफल : मोदी

$
0
0
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह सबसे बेहतरीन तरीके से गठबंधन का नेतृत्व करने में सफल रहे हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो सका, क्योंकि 'लोकतंत्र'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जड़ों, मूल्यों और रगों में है। राष्ट्रीय राजधानी में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा के नए मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की।

मोदी ने कहा, "भारत में बहु-दलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में गठबंधन की राजनीति स्वाभाविक है। निजी हित के चलते गठबंधन बनाना और तोड़ना एक अलग बात है। गठबंधन में सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना पड़ता है।"

उन्होंने कहा, "अटलजी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी) के नेतृत्व में भाजपा ने इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया था। ऐसा ही प्रयास 1967 में भी संयुक्त विधायक दल द्वारा किया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका था।"

मोदी ने कहा, "हम सफल इसलिए हुए, क्योंकि लोकतंत्र हमारी जड़ों, मूल्यों और रगों में है। इसके चलते हम सर्वश्रेष्ठ तरीके से गठबंधन का संचालन कर रहे हैं और हम आगे बढ़ रहे हैं।"

भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में हालिया समय में उभरे असंतोष के बीच प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है। भाजपा के प्रमुख सहयोगी दलों तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और शिव सेना के साथ कई मुद्दों पर उसका टकराव देखने को मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने पार्टी को बनाने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय, लालकृष्ण आडवाणी और सुंदर सिंह भंडारी के योगदान को भी याद किया और कहा कि इन लोगों की कार्यशैली और सीख की बदौलत पार्टी में लोकतंत्र की जड़ें गहरी व मजबूत हुईं।

मोदी ने कहा कि भाजपा को लोगों की सेवा करने का अवसर मिला और लोकतंत्र पर इन नेताओं से मिली सीख 'सबका साथ, सबका विकास'जैसे मूल्यों के साथ सरकार चलाने में उनकी मदद कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में राजनीतिक दल का गठन मुश्किल काम नहीं है और लोकतांत्रिक व्यवस्था की सुंदरता बहु-दलीय प्रणाली में निहित है।

उन्होंने कहा कि भारत में कई दल हैं, जिनका अपना नजरिया, विचारधारा और कार्यशैली है। यह तथ्य कि देश में कई दल हैं, भारत में लोकतंत्र की सुंदरता दर्शाती है।

भाजपा के सफर को याद करते हुए, जिसकी शुरुआत जनसंघ से हुई थी, मोदी ने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की वजह से इस मुकाम पर पहुंच सकी है। कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों ने पार्टी को अपना जीवन दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी 'राष्ट्र भक्ति'के प्रति बचनबद्ध है।

भाजपा के नए मुख्यालय के बारे में प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे यह कहने में गर्व महसूस करें कि 'यह मेरा कार्यालय है'क्योंकि कार्यकर्ता मुख्यालय की आत्मा हैं।

उन्होंने कहा, "यह निजी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का स्थान नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने का एक पवित्र स्थान है।"

सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त मुख्यालय का निर्माण डेढ़ साल में पूरा हुआ है। इसकी नींव 18 अगस्त, 2016 को मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रखी थी।

सवर्ण सामंती अपराधियों को मालूम है कि सत्ता में बैठे लोग उनको बचा लेंगे...

$
0
0
प्रतापगढ़/लखनऊ।रिहाई मंच ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र दिलीप सरोज के परिजनों से मुलाकात करके शोक संवेदना व्यक्त की । मंच ने दिलीप सरोज के हत्यारों को संरक्षण देने वाले भाजपा नेता मोनू सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि दिलीप सरोज के हत्यारों को संरक्षण देने वाले मोनू सिंह के ऊपर आपराधिक षड्यंत्र रचने और उनको मदद पहुंचाने के आरोप में तत्काल गिरफ्तार किया जाए।गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सम्बद्ध कालेज एडीसी के विधि छात्र दिलीप सरोज की कालिका होटल में पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी। दलित छात्र की हत्या में शामिल हत्यारों ने ईंट पत्थर और रॉड से मार डाला। मंच ने कहा कि यह सत्ता का दम्भ है कि सवर्ण सामंती अपराधियों को मालूम है कि सत्ता में बैठे लोग उनको बचा लेंगे।

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि इलाहाबाद में दलित छात्र दिलीप सरोज  की हत्या में शामिल हत्यारों को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। जिसमें भाजपा नेता मोनू सिंह हत्यारों को बचा रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद जैसे शहर में यह हालत हैं तो अंजादा लगाया जा सकता है कि सूबे के अन्य इलाकों में हालात क्या होंगे। उन्होंने कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र की हत्या सांस्थानिक हत्या थी जिसमे सत्ता में बैठे लोग नीतियों के तहत हत्या किए मगर दिलीप सरोज की हत्या तो भाजपा के संरक्षण में पल रहे गुंडों ने खुलेआम सड़क पर घसीट घसीट कर की । खुलेआम सड़क पर हाँकी- डंडे लेकर सत्ता दम्भ से खुलेआम हत्या किए।

मंच का प्रतिनिधि मंडल 15 फरवरी को दिलीप के परिजनों से मुलाक़ात के साथ साथ दिलीप सरोज के लिए इंसाफ के लिए चल रहे आंदोलन के नेताओं से मुलाकात की। आगामी रिहाई मंच के प्रदेश व्यापी अभियान में दिलीप सरोज के इंसाफ सवाल प्रमुख मुद्दा होगा और मंच ने दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यक छात्रों के सुरक्षा के लिए रोहित एक्ट की मांग को दोहराया। प्रतिनिधि मंडल में राजीव यादव ,शाहनवाज़ आलम, परवेज़ सिद्दकी , छात्रनेता दिनेश चौधरी, जनवादी छात्र  सभा के सुनील यादव,शिवम और अनिल यादव शामिल थे।

दलित कार्यकर्ता की मौत के बाद बंद का ऐलान, जिग्नेश मेवानी समेत 40 गिरफ्तार

$
0
0
नई दिल्ली। दलित कार्यकर्ता भानु वानकर की मौत के बाद अहमदाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे गुजरात के वाडगम से विधायक जिग्नेश मेवाणी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बारे में  मेवाणी के ट्वीटर हैंडर से ट्वीट कर कहा गया है कि वह अहमदाबाद के सहारानपुर में अंबेडकर की प्रतिमा के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने जा रहे थे, तभी गुजरात पुलिस ने रास्ते में ही उनकी गाड़ी को रोककर अपमानजनक तरीके से खींच कर बाहर निकाला। जोकि किसी भी दृष्टिकोण से सही तरीका नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि इस खींचतान में कार की चाभी भी टूट गई। इस प्रदर्शन का आयोजन भानु वानकर के परिवार ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए किया था।

सोती रही मोदी सरकार, नाक के नीचे हुआ बैंक महाघोटाला : मायावती

$
0
0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को PNB घोटाले को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की नाक के नीचे हजारों करोड़ का बैंक महाघोटाला हो गया और सरकार सोने का बहाना करती रही.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि’ इससे दो अहम प्रश्न उठते हैं कि मोदी द्वारा देश को दिये गये इस आश्वासन का क्या हुआ कि ना खायेंगे और ना खाने देंगे. दूसरा यह कि जनधन योजना के अन्तर्गत करोड़ों ग़रीबों व मेहनतकश लोगों की गाढ़ी कमाई का रूपया क्या अपने चहेते उद्योगपतियों व धन्नासेठों को ग़बन करने के लिये ही सरकारी बैंकों में जमा कराया गया था?’

मायावती ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का क्या इसे ही अपना गुड गर्वेनेन्स मानेगी की उसके चहेते उद्योगपतिगण देश के धन को लूटकर और बड़े धन्नासेठ बनते रहे और बीजेपी सरकार उन्हें अपने गोद में बैठाये फिरती रही. वास्तव में मोदी सरकार एक तरफ अपनी अलोकतांत्रिक सोच के हिसाब से काम करते हुये देश को ’विपक्ष-मुक्त’ बनाने के लिये ईडी, सीबीआई व आयकर विभाग आदि सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरूपयोग करती रही जबकि दूसरी तरफ इनके धन्नासेठ प्रियपात्रों के लिये सरकार द्वारा बेईमानी व अनैतिकता के हर दरवाजे़ खोल दिये गये.’

उन्होंने कहा कि इस प्रकार देश में जनहित व जनकल्याण की संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरी तरह से भुलाकर धन्नासेठों के लिये ही पलकें बिछाने का काम मोदी सरकार द्वारा किया जाता रहा है और अन्ततः इसका नतीजा यह हुआ है कि धन्नासेठों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है तथा गरीब, किसान व बेरोजगार युवागण हर प्रकार से मोहताज का जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं.

मायावती ने कहा कि सीबीआई के मुताबिक ज्यादातर घोटाला सन 2017-18 अर्थात चालू वर्ष में हुआ है तो क्या इस सनसनीखेज बैंकिंग महाघोटाले के लिये नरेन्द्र मोदी सरकार कोई ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेकर इसके मुख्य दोषियों के ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई करने की हिम्मत रखती है ताकि बैंकिंग व्यवस्था में जनता का विश्वास बहाल हो सके?

उन्होंने सवाल किया, ‘‘आखिर क्या कारण है कि देश में अरबों-खरबों रूपयों का घोटाला करने वाले धन्नासेठों – ललित मोदी, विजय माल्या व नीरव मोदी एण्ड कम्पनी – आदि के लोगों को बड़ी आसानी से देश छोड़कर विदेश भाग जाने दिया जाता है? क्या मोदी सरकार व बीजेपी एण्ड कम्पनी ऐसे जघन्य अपराधों में भी यही जवाब देगी कि हम चुनाव जीत रहे हैं इसलिये ऐसे कामों के लिये भी जनता का समर्थन हमें प्राप्त है?’’

मायावती ने कहा कि देश लूट की इस प्रकार की घटनाओं से यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि देश में नई टेकनोलोजी व आधार कार्ड आदि का इस्तेमाल केवल ग़रीबों, मज़दूरों, छोटे व्यापारियों, किसानों आदि को हर प्रकार से परेशान करने के लिये ही किया जा रहा है जबकि बड़े-बड़े उद्योगपति व धन्नासेठों आदि को हर प्रकार से देश को लूटने की छूट दे दी गयी है. 

PNB के सारे अकाउंट्स सीज़, मिलेगा सिर्फ 3000 रूपये कैश?

$
0
0
नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक के करीब 11,500 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को लेकर जहां देश में बहस छिड़ी है वहीं इसबीच सोशल मीडिया पर एक मेसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पीएनबी के सभी बैंक अकाउंट्स को सीज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मेसेज के मुताबिक, 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पंजाब नैशनल बैंक के सारे खातों को फ्रीज कर दिया है।
पीएनबी के अकाउंट होल्डर्स बैंक से 3000 रूपए से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे।'इस मेसेज के साथ कुछ लोग पीएनबी के चेक स्वीकार न करने की भी अपील कर रहे हैं।
आपको बता दें कि वायरल हो रहे ये मैसेज पूरी तरह गलत हैं। पीएनबी पर इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार पीएनबी के ग्राहक सेवा अधिकारी स्वतंत्र वीर सिंह ने बताया कि पीएनबी अकाउंट होल्डर्स के लिए कैश निकासी इत्यादि को लेकर किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। पीएनबी अकाउंट होल्डर्स बिना किसी शक के अपने अकाउंट्स से पहले की तरह ही लेन-देन कर सकते हैं।

बीजेपी नेता ने धमकाया- वोट नहीं दिया तो नहीं मिलेगा चूल्हा और मकान

$
0
0
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा कोलारस उपचुनाव में मतदाताओं को धमकाने का कोलारस विधानसभा उपचुनाव में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आचार सहिंता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं. मामला सामने आया है. मंत्री ने मतदाताओं से कहा कि अगर कमल को वोट नहीं दिया तो न तो मिलेगा चूल्हा और नहीं मकान.

उन्होंने धमकाते हुए कहा, ‘अगर आप पंजे को वोट दोगे तो हम पंजे को क्यों देंगे? हम पंजे के हाथ से क्यों देंगे आपको चूल्हा? नहीं देंगे. आपको अपनी समझदारी से ऐसी पार्टी को वोट देना है जिसकी चीज आपके घरों में आ जाए.

बीजेपी नेता ने कहा, ‘चूल्हे की योजना क्यों नहीं आई आपके पास? भारतीय जनता पार्टी यानी कमल की योजना है. आप पंजे में वोट दोगे तो आपके पास आएगी नहीं. आप कमल को वोट दोगे तो आपके पास आएगी. सीधी सी बात है.’

यशोधरा राजे सिंधिया के इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. इस सबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्विटर पर लिखा कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आचार सहिंता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं.

जब 7 घंटे में हज़ारों मुसलमान मार दिए गए थे

$
0
0
नई दिल्ली। असम के मूल निवासियों का मुस्लिम समुदाय से टकराव 50 के दशक में ही शुरू हो गया था। लेकिन 1983 के नेली नरसंहार ने असम की जातीय हिंसा को पूरी दुनिया की नज़र में ला दिया। स्तब्ध कर देने वाले नेली नरसंहार में 2000 से ज़्यादा लोगों की जान गई जिनमें ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के थे।

असम भी पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की तरह एक पिछड़ा राज्य है. दिल्ली की केंद्र सरकार ने आज़ादी के बाद से ही पूर्वोत्तर राज्यों के साथ भेदभाव बरता जिसके चलते विकास और विनिर्माण में देश के अन्य राज्यों के मुक़ाबले वे काफी पीछे रह गए.

जो संसाधन थे वह बढ़ती आबादी के लिए कम पड़ने लगे. नई पीढ़ी राजनीतिक इच्छाओं और आकांक्षाओं के साथ परवान चढ़ रही थी. ऐसे में ग़रीबी और पिछड़ेपन ने कई आदिवासी समूहों को अपना हक़ हासिल करने के लिए सशस्त्र आंदोलन की ओर धकेल दिया.

समस्याओं का राजनीतिक हल न निकलने के कारण ग़रीबी के शिकार ये समूह एक दूसरे के ख़िलाफ़ आपस में ही संघर्षरत हो गए.

ऐसा ही एक आंदोलन 1980 के दशक में बांग्ला भाषियों के ख़िलाफ़ चला था. असम में लाखों बंगाली दशकों से बसे हैं. वे पूरे राज्य में फैले हुए हैं और उनका मूल पेशा कृषि है.

असम की सीमा बांग्लादेश से मिली हुई है और वहां से भी बड़ी संख्या में अवैध घुसपैठ के ज़रिए लोग असम आते रहे हैं.-बीबीसी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्‍नी ने नीरव मोदी से खरीदे डेढ़ करोड़ के हीरे

$
0
0
नई दिल्ली। नीरव मोदी से जुड़े कई खुलासे लगातार हो रहे हैं। अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्‍नी अनिता सिंघवी के नाम नीरव मोदी के स्टोर से बड़ी रकम की हीरों की खरीदारी की गई है।

चैनल ने दावा किया है कि उसने जांच एंजेसियों द्वारा नीरव मोदी के ऑफिस से बरामद कुछ दस्तावेजों तक पहुंच हासिल की है। इन दस्तावेजों में कथित रूप से अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी के नाम से कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इन दस्तावेजों में खरीद की रसीद (इनवॉयस) शामिल है।

इन रसीद से पता चलता है कि अनिता सिंघवी ने कथित रूप से कुछ जूलरी की खरीदारियां की हैं। हालांकि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इन लेन-देन की खबरों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि यह स्वीकार किया ही नहीं जा सकता है कि दस्तावेजों में दर्ज रिकॉर्ड सही हैं।

जांचकर्ताओं द्वारा जब्त किये गये दस्तावेजों में दर्शाये गये रिकॉर्ड मई 20 2014, अगस्त 21 2014, जनवरी 17 2015 के हैं। इन रिकॉर्ड्स के मुताबिक यहां पर 1.5 करोड़ की खरीदारी की गई है, जिसके लिए अनिता सिंघवी का पैन नंबर भी दर्ज किया गया है। इन खरीदारी के लिए भुगतान चेक द्वारा किया गया है।

बैंक धोखाधड़ी पर मोदी की चुप्पी पर राहुल ने उठाया सवाल

$
0
0
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली की चुप्पी को लेकर रविवार को सवाल उठाया और सरकार से कहा कि दोषी की तरह बर्ताव करना बंद करे। प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाते हुए राहुल ने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के परीक्षा पास करने के बारे में दो घंटे बात करते हैं, लेकिन 22,000 करोड़ रुपये के घोटाले पर दो मिनट नहीं बोलेंगे।"

उन्होंने कहा, "श्रीमान (अरुण) जेटली (वित्तमंत्री) छुपे हुए हैं। ऐसा बर्ताव मत कीजिए कि आप दोषी हैं! बोलिए।"

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 11,515 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी उजागर होने की बात स्वीकार की है, जिसमें बैंक की मुंबई स्थित ब्राडी हाउस शाखा में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की कंपनियों और कुछ अन्य खातों से धोखाधड़ी हुई है।

मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी घोटाले के प्रकाश में आने से पहले देश छोड़कर भाग गया है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस बैंक की इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस धोखाधड़ी के तार 2011-12 से जुड़े हैं। 

पत्रकार की मां, नाबालिग बेटी मृत मिली

$
0
0
नागपुर। एक क्राइम रिपोर्टर की मां और नाबालिग बेटी रविवार को यहां मृत पाईं गईं। उषा एस. कांबले (54) और उनकी 18 महीने की पौत्री राशि शनिवार से लापता थीं। रविवार को शहर के सिताबुल्दी इलाके में एक स्कूल की इमारत के पीछे कुछ लोगों ने दोनों का शव देखा।

नागपुर टाइम्स नाम के एक पोर्टल में क्राइम रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत रविकांत कांबले ने बताया था कि वे शनिवार शाम रिहायशी इलाके दिघोरी के पास स्थित बाजार गई थीं, लेकिन घर लौट कर नहीं आईं।

उनकी खोजबीन शुरू करने के बाद उनके अगवा होने का संदेह जताया गया और रविवार को दोनों का शव मिला। उनका गला रेता गया था और शवों को एक बोरे में भरकर गटर में फेंक दिया गया था।

हालांकि, अभी हत्या के पीछे का मकसद पता लगाया जा रहा है, पुलिस को संदेह है कि पेशेवर या निजी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है।

इस दोहरी हत्या की वारदात में नागपुर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

इस हत्या से नागपुर के लोग सकते में हैं। यह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का गृह नगर है, जो राज्य के गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। 

चीन ने लगाया ‘हुई मुस्लिमों’ के धार्मिक शिक्षा हासिल करने पर प्रतिबंध

$
0
0
नई दिल्ली। चीन की कम्युनिस्ट सरकार अल्प्संखयक मुस्लिम समुदाय का धार्मिक उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रही है. अब चीनी सरकार ने जातीय हुयी मुस्लिम अल्पसंख्यकों के धार्मिक शिक्षा हासिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इस आदेश के बाद ‘हुई मुस्लिमों’ का ये डर सता रहा है कि चीनी सरकार गांसु के इस उत्तर-पश्चिम प्रांत में वहीँ कदम उठा सकती है. जो झिंजियांग क्षेत्र में उइघुर मुस्लिमों के खिलाफ उठाए गए थे.

ध्यान रहे  झिंजियांग क्षेत्र में उइघुर मुस्लिमों के खिलाफ चीनी सरकार रोजा, नमाज, कुरान की शिक्षा हासिल करने पर सख्त प्रतिबंध लगा चुकी है. उइघुर मुस्लिमों को किसी भी धार्मिक कार्यक्रम से पहले प्रशासन की इजाजत लेनी पड़ती है.

हेनान के पूर्वी प्रांत के हुई इमाम ली हईयांग ने कहा, “हमें लगता है कि यह हास्यास्पद है और आश्चर्यचकित करने वाला आदेश हैं”, जो एक व्यापक रूप से चीन की संविधान का उल्लंघन करने की नीति का निंदा करता है.

आप को बता दें कि ‘हुई मुस्लिमों’ को उग्रवादी के तौर पर प्रचारित किया जाता रहा है. हालांकि ‘हुई मुसलमान’ इन आरोपों को सिरे से खारिज करते है.

जूता-मोजा पहनकर 10वीं की परीक्षा देने पर रोक

$
0
0
पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने नया फरमान जारी किया है। अब 10वीं के परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। BSEB ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के जूते मोजे पहनकर आने पर रोक लगा दी है।

आपको बात दें कि 21 फरवरी से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि बोर्ड द्वारा नकल पर नकेल कसने के लिए यह फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं बिना जूता-मोजे के परीक्षा में बैठते हैं।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2018 के लिए राज्य में 1426 केंद्र बनाए गए हैं। 21 से 28 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा होगी।

परीक्षा में 17.70 लाख परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। पटना जिले में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में दो पालियों में 82.50 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

श्वेता तिवारी की बेटी पालक ने कराया फोटोशूट, इनकी अदाएं आपको बना देंगी दीवाना

$
0
0
मुंबई। बॉलीवुड में इस वक्त स्टारकिड्स की लॉन्चिंग हो रही है । आए दिन किसी न किसी स्टारकिड को लेकर खबर आ ही जाती है । पिछले काफी वक्त से श्वेता तिवारी की बेटी की पलक तिवारी के डेब्यू को लेकर खबरें बन रही है । एक तरफ जहां पलक तिवारी डेब्यू पर ध्यान दे रही है तो वहीं उन्हें पता है कि डेब्यू से पहले कैसे खुद को लाइमलाइट में रखा जाए ।

श्वेता के पदचिन्हों पर ही अब उनकी बेटी पलक भी चल रही है । उनकी बेटी पलक भी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत है । ता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अपनी मम्मी की तरह  स्टाइलिश और खूबसूरत हैं।  पिछले कुछ समय में ये और ज़्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं।

इनकी लेटेस्ट फोटोज़ इस बात का सबूत है कि इन्होंने खुद को काफी बदल लिया है।पलक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फैंस की संख्या भी लाखों में है । एक बार फिर से पलक अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर मीडिया पर छाई हुई हैं।

पलक के फैशन को देखकर आपको मानना पड़ेगा कि वो जेन नेक्स्ट स्टार जान्हवी कपूर और सारा अली खान को कड़ी टक्कर दे रही हैं।  पलक आए दिन अफनी  कुछ फोटोज इन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती है।

इन फोटोज में वह अपनी मॉम की ही तरह स्टाइलिश और गॉर्जियस लग रही हैं । पलक ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । वैसे श्वेता तिवारी भले ही इनदिनों अपने मैटरनिटी ब्रेक पर हो लेकिन उनकी बेटी इनदिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

बता दें पलक इनदिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी मेहनत कर रही है। फोटोशूट में पलक का सेल्फ कॉन्फिडेंस गजब का होता है। वो पूरे कॉंफिडेंट के साथ कैमेरो को एक प्रोफेशनल की तरह फेस कर रही हैं।  बता दें श्वेता की बेटी पलक अब अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हो चुकी हैं।

हाल ही में पलक ने सनी देओल के बेटे की डेब्यू फिल्म 'पल-पल दिल के पास'के लिए आए ऑडिशन ऑफर को ठुकरा दिया था। खबरों की मानें तो पलक 'तारे जमीन पर'फेम एक्टर दर्शील सफारी के साथ 'क्विकी'नाम की फिल्म में नजर आएंगी।

करिश्मा कपूर के इस पर्स की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

$
0
0
मुंबई। बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स अपनी लाइफस्टाइल को मेंटेन रखते हैं। ये स्टार्स जितने बड़े हैं इनकी चीजें भी उतनी ही बड़ी और ग्रांड होती हैं । इन्हें मंहगी चीजों का काफी शौक रहता है। अब करिश्मा कपूर को ही ले लीजिए। आज करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन फैशन और लाइफस्टाइल के मामले में वो किसी से भी पीछे नहीं है।

कपूर खानदान की बड़ी बेटी लोलो यानि करिश्मा हमेशा ही अपने स्टाइल औऱ फैशन सेंस से सबके दिलों पर राज करती आ रही हैं । करिश्मा हाल ही में एक पर्स को लेकर अपने पापा रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में गई थी। इस पार्टी में करिश्मा के पास जो पर्स था उसकी कीमत अगर आप सुनेंगे तो चौंक जाएंगे।

बताया जा रहा है कि, करिश्मा जो स्लिंग पर्स कैरी करती हैं उसकी कीमत 1 लाख 27 हजार रुपए है । जी हां, गूची का ये स्टाइलिश और डिजाइनर बटरफ्लाई पर्स इतने ही दाम का है । देखने में ये पर्स काफी खूबसूरत लगता है। खैर अब करिश्मा के इस पर्स की कीमत इतनी ही बताई जा रही है । अब स्टार्स हैं तो इतनी मंहगी चीजों का होना लाजमी हैं।

बता दें कि कुछ वक्त पहले ही करिश्मा ने पति संजय कपूर से तलाक लिया है और फिलहाल अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ रह रही हैं। 

युवक बंदूकों का त्याग करें : महबूबा

$
0
0
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि युवकों को बंदूकें त्याग देनी चाहिए, अन्यथा उन्हें सुरक्षाबलों की ऐसी हजारों बंदूकों का सामना करना पड़ेगा। महबूबा ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सरकारी कार्यक्रम से इतर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं आज आप के साथ दिल से बात करने आई हूं।"

उन्होंने कहा, "कल मैं सत्ता में रहूं या न रहूं, लेकिन जबतक आप अपने बच्चों को बंदूकें छोड़ने के लिए राजी नहीं करते, तबतक उन्हें सुरक्षा बलों की हजारों बंदूकों का सामना करना पड़ेगा।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "हिंसा से हमें कुछ नहीं मिलेगा। यदि घाटी में हिंसा बढ़ती है तो सुरक्षा बलों के शिविर बढ़ जाएंगे और हमें उन शिविरों को हटाने में सैकड़ों साल लग जाएंगे।"

महबूबा ने कहा कि यदि शांति की उनकी पहल को जनता का पर्याप्त समर्थन मिलता है तो उनकी सरकार नियंत्रण रेखा के उस पार और अधिक मार्ग खुलवाने का प्रयास करेगी।

शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा जिलों के साथ ही कुलगाम पिछले तीन वर्षो के दौरान आतंकवाद के लिए कुख्यात रहा है।

Viewing all 68053 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>