Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live

सिद्धार्थ ने बताया अपने तरोताजा चेहरे का राज

$
0
0
मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि उनकी मां उन्हें सलाह देती थीं कि चेहरे को तरोताजा रखने के लिए भरपूर पानी पीना चाहिए और पूरी नींद लेनी चाहिए।

एक बयान के मुताबिक, उन्होंने यहां शुक्रवार को इंटर सिटी इंटर-कॉलेजियन टेलेंट हंट प्रतियोगिता - ओप्पो टाइम्स फ्रेश-फेस के विजेताओं को सम्मानित किया।

सिद्धार्थ ने इस मौके पर कहा, "तरोताजा के लिए क्या आप नींद पूरी लेते हैं? क्योंकि मेरी मां चेहरे को तरोताजा रखने के लिए पानी पीने और नींद पूरी लेने के लिए कहती थीं।"उन्होंने कहा, "लेकिन व्यस्त शेड्यूल के कारण यह आसान नहीं है।"


मोदी ने दिल्ली में भाजपा के नए मुख्यालय का उद्धाटन किया

$
0
0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नए मुख्यालय का उद्धाटन किया। इसके साथ ही अब पार्टी के नए मुख्यालय का पता छह दीन दयाल उपाध्याय मार्ग हो गया है। इस मौके पर लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

आधुनिक सुविधाओं से लैस मुख्यालय की आधारशिला मोदी द्वारा 18 अगस्त 2016 को रखी गई थी। इसे डेढ़ साल के रिकॉर्ड समय में बनाया गया है।

नए मुख्यालय के उद्घाटन के साथ भाजपा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अपना कार्यालय लुटियंस बंगलो जोन के बाहर स्थानांतरित करने वाली पहली प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। न्यायालय ने अपने निर्देश में कहा था कि सभी पार्टी कार्यालयों को लुटियंस जोन से बाहर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

उद्धाटन के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "हमारी यात्रा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान लोगों के साथ शुरू हुई थी। कार्यकतार्ओं की कई पीढ़ियों ने पार्टी के लिए अपना जीवन न्योछावर किया है।"

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जन संघ और भाजपा नेता सभी प्रमुख जन आंदोलनों में सबसे आगे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी पार्टी राष्ट्र भक्ति के लिए प्रतिबद्ध है। विचारों में..काम में और कार्यान्वयन में..भाजपा बुनियादी तौर पर वास्तव में लोकतांत्रिक पार्टी है।"

PFI पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, पहले RSS को घोषित करें गैरकानूनी: केरल सीएम

$
0
0
नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को मुस्लिम संगठन पोपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने की उस खबर को खारिज किया है. जिसमे कहा गया कि केरल सरकार ने केंद्र से इस मुस्लिम संगठन पर बैन लगाने की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिरुवनंतपुरम में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “किसी भी सांप्रदायिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने का कर्तव्य केरल सरकार का नहीं है.” उनका ये बयान गुरुवार को प्रकाशित द हिंदू की एक रिपोर्ट को लेकर आया है जिसमे कहा गया कि गृह मंत्री किरन रिजिजू ने केरल सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए दबाव डाला है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.

रिजिजू ने कथित तौर पर कहा था कि केरल पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने जनवरी में मध्य प्रदेश में आयोजित वार्षिक डीजीपी सम्मेलन में इस मामले पर चर्चा की थी.

गुरुवार को विजयन ने कहा, “यदि कोई संगठन जो भारत में दंगे के माहोल का निर्माण करता है और सांप्रदायिक आधार पर समाज को विभाजित करता है तो उसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए, तो यह पहले आरएसएस [राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ] पर प्रतिबंध लगाने के रूप में करना चाहिए.

उन्होंने कहा, पीएफआई जैसी संस्थाओं का मुकाबला प्रतिबंध से नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, “ऐसी सांप्रदायिक और आतंकवादी संगठनों की धमकी और उनकी विचारधारा को प्रतिबंध के माध्यम से मिटा नहीं किया जा सकता है.” इस तरह के संगठनों का विरोध करने का एकमात्र तरीका उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करना. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सांप्रदायिकता और आतंकवाद में तबाह हो गई है.

पुलिस महानिदेशक बीहर ने भी गुरुवार को एक बयान जारी कर पीएफआई पर प्रस्तावित प्रतिबंध को रिपोर्टों को नकार दिया है. उन्होंने बताया, मध्य प्रदेश के टीकमपुर में जनवरी 2018 में आयोजित डीजीपी के सम्मेलन में “रैडिकललाइज़ेशन – पीएफआई, ए केस स्टडी” विषय पर एक प्रजंटेशन पेश किया गया था. उन्होंने कहा, यह कुछ राज्यों के डीजीपी के एक समूह द्वारा तैयार किया गया था.

उन्होंने कहा, इस प्रजंटेशन में कोई सुझाव नहीं था और न ही भारत की पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई सिफारिश नहीं थी,” बेहरा ने कहा। “केरल पुलिस ने अभी तक पीएफआई पर इस तरह की प्रतिबंध को लागू करने के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है और न ही लिखा है.”

हालात हुए खराब तो जिम्मेदारी जमीयत उलेमा और पर्सनल लॉ बोर्ड की होगी: सलमान नदवी

$
0
0
नई दिल्ली। बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्डों से अलग रवैया अपनाने वाले मौलाना सलमान नदवी ने एक बार फिर अपने रुख पर कायम रहते हुए कहा कि अगर यदि देश के हालात बिगड़ते है तो इस की जिम्मेदारी आल  इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीअत उलेमा ए हिन्द की होगी.

उन्होंने मीडिया को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के मुद्दे पर उनके रुख को लोगो तक पहुँचाया. अपने लिखित घोषणापत्र में उन्होंने कहा, “मेरा मुद्दा यह है कि देश में हिन्दू, मुस्लिम, बौद्ध, सिख और ईसाई के बीच भाईचारा होना चाहिए. सभी धार्मिक समुदायों को स्वीकार करना चाहिए कि वे सभी भगवान के पुत्र हैं इसलिए लोगों को अदालतों में अपील करने के बजाय घर के भीतर ही ने विवाद का संधान करन चाहिए, क्योंकि इससे दोनों समुदाय के बीच घृणा और उनके बीच सामंजस्य करने में असमर्थता प्रदर्शित होती है.”

मौलाना ने दोनों समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए ब्रिटिश और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘बाबरी मस्जिद के विवाद को हल करने के लिए हजरत मौलाना सईद अबुल हसन अली हुसैनी द्वारा किए गए कई प्रयासों के बाद, अंत में मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया और निर्दोष मुस्लिमों को पूरे देश में गंभीर रक्तपात का सामना करना पड़ा. अब, फिर से स्थिति गंभीर है हमने पांच महीने के लिए एक सुलह फार्मूले पर हमारे प्रयास किए हैं, जो कि जारी रहेगा और अदालत के बाहर विवाद के समाधान की तलाश करेगा.’

अंतिम फैसले का इंतजार करने के लिए मुस्लिम बोर्ड और जमीयतुल उलामा के साथ असहमति दिखाते हुए उन्होंने कहा कि शामिल पार्टियों के बीच संपर्क जारी रखना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि “मैं कह रहा हूं कि हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखा जाना चाहिए और बैठकें जारी रहें, लेकिन हम 14 मार्च की अगली सुनवाई की तारीख में अदालतों का इंतजार कर रहे हैं. मैं मार्च के महीने में फैसले जारी करने और मामले की दिन-प्रतिदिन सुनवाई के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश से अपील कर रहा हूं. पच्चीस साल बीत चुके , कई मुकदमेबाजों ने दुनिया को छोड़ दिया, कृपया अदालत को जितनी जल्दी हो सके अपने फैसले करे, कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह निर्णय मुस्लिम पर्सनल लॉ और जामियत अल-उलेमा के पक्ष में आता है, मुझे खुशी होगी अगर वहाँ एक मस्जिद होगी.

अभी-अभी: ताजमहल देख कनाडा के PM ट्रूडो बोले- इससे खूबसूरत कुछ नहीं...

$
0
0
आगरा। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो मोहब्बत की नगरी में है। यहां उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। उनके साथ पत्नी सोफी ग्रेगोरी ट्रूडो और बच्चे भी मौजूद हैं। पीएम ने आगरा में विजिटर बुक पर भी संदेश दिया और भारत को धन्यवाद दिया।

बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री हिंदुस्तान की खूबसूरती से बेहद प्रभावित हुए। ट्रुडो ने इस दौरे के लिए पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया।  
बता दें कि कनाडा के पीएम अपने पूरे परिवार के साथ मोहब्बत का दीदार करने आगरा पहुंचे। कहा जाता है कि ट्रुडो की लव स्टोरी अनोखी थी। और आज ताजमहल इसका गवाह बन गया। आपको बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आगरा पहुंचने के दौरान ताजमहल पांच घंटे तक बंद रहा था।  

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ अपने रिश्तों को गहरा करने के लिए अपनी सात दिवसीय भारत यात्रा के दौरान राजधानी दिल्ली पहुंच गए। भारत की यात्रा पर आने के लिए उड़ान भरने से पहले 46 साल के कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ट्रिप अच्छी नौकरियां पैदा करने और दोनों देशों के लोगों के बीच के गहरे रिश्ते को मजबूत करने पर फोकस होगा। पीएम मोदी के साथ उनके कैबिनेट के सिख मंत्री भी आए हैं। बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री ने एक बार बयान दिया था कि उनके कैबिनेट में पीएम मोदी के कैबिनेट से ज्यादा सिख मंत्री हैं। 
व्यस्त दौरे के बीच पीएम ट्रूडो ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया। उनके साथ प्रतिनिधि मंडल भी अगले सात दिनों तक भारत में रहेंगे। बता दें कि उनकी इस यात्रा से पहले इसी सप्ताह दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की यहां बैठक हुई है जिसमें रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहयोग बढ़ाने के अलावा व्यापार और निवेश संबंधों को विस्तार देने पर चर्चा हुई। 

ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ एक साल के दौरान भारत में कनाडा का निवेश 15 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। मुक्त व्यापार करार से वहां के और भी निवेशक भारत में निवेश करने को अधिक इच्छुक होंगे। सूत्रों ने कहा कि कनाडा के कई पेंशन कोष भी भारत में निवेश के इच्छुक हैं। 
सूत्रों ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा का मकसद दोनों देशों के कुल संबंधों को और विस्तार देना है। विशेषरूप से दोनों देश रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग, व्यापार और निवेश तथा जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श करेंगे। 

12वीं के लड़के ने 9वीं की लड़की से बनाया संबंध, पोल खुलने के डर से किया ऐसा...

$
0
0
नई दिल्ली। पंजाब के एक स्कूल में 12वीं के छात्र को 9वीं की छात्रा से प्यार हो गया। दोनों के बीच फिर संबंध बन गए। पंजाब के एक गांव मीरपुर में 12वीं के छात्र को 9वीं की छात्रा से दोस्ती हो गई। फिर धीरे-धीरे दोनों में प्यार में हो गया। प्यार इस कदर बढ़ा की दोनों के बीच संबंध बनने लगे। इसके बाद छात्रा की तबीयत अक्सर खराब रहने लगी। 
छात्रा को हमेशा बीमार देखने के बाद छात्र डर गया उसे लगने लगा शायद संबंध बनाने की वजह से वो बीमार रहती है। लोगों के सामने उनकी पोल न खुले इसके लिए छात्र ने प्लान बनाया। प्लान के तहत उसने छात्रा को दवा दिलाने के बहाने बुलाया। वह छात्रा को घग्गर दरिया के पास ले गया और जान से मारने के उद्देश्य से दरिया में धक्का दे दिया।

राहगीरों ने जब लड़की को डूबते हुए देखा तो उन्होंने उसे बाहर निकाला और सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ में दाखिल करवाया। छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जाता है कि दरिया में धक्का देने से पहले छात्रा से मारपीट भी की गई।

जांच अधिकारी सहायक थानेदार गुरमीत कौर ने कहा कि उक्त छात्र ने छात्रा को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने गुरजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

5 बच्चों की परवरिश करना मुश्किल काम : केरी केटोना

$
0
0
लॉस एंजेलिस। गायिका केरी केटोना का कहना है कि पांच बच्चों की परवरिश करना उन्हें बहुत मुश्किल काम मालूम पड़ता है।

केरी ने कहा, "एक मां होना मेरे लिए सब कुछ है। यह मेरे जीवन का सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है। यह सबसे अच्छी चीज है लेकिन मुझे गलत नहीं समझें..ऐसा कई बार होता है जब मैं बाथरूम में बैठकर रोना चाहती थी। यह मुश्किल है।"

उन्होंने कहा कि वह यह सब अपने बलबूते कर रही हैं और उन्हें कुछ खराब रिश्तों से गुजरना पड़ा है। कैटोना ने साथ ही कहा कि उन्हें अपने बच्चों पर गर्व है। केरी (37) का 2014 में जॉर्ज के से अलगाव हो गया था। 

मिलिए अफजल गुरू के बेटे गालिब गुरू से, जो कहता है कि वह डॉक्टर बनकर ग़रीब अवाम की सेवा करेगा

$
0
0
नदीम खान
पिछले तीन चार दिन से एक वीडियो के और उसमें किसी लड़की के चर्चे जोरो पर है मालूम चला सोशल मीडिया में एक रात में 11 लाख फॉलोवर हो गए फिर इसी बीच किसी की भावना आहत ही गयी और पुलिस केस हो गया मतलब और चर्चा, इन सबमे मुझे ख्याल आया कि एक वो नाम जिसका चर्चा पूरे देश मे होना चाहिए था और वो युवा जो देश मे फैलाई जा रही नफरत का संघ परिवार के एजेंडे का का मुंहतोड़ जवाब है।

जी हाँ ग़ालिब गुरु अफ़ज़ल गुरु के बेटे ,जिसके बाप को सुबूत और गवाह न होने के बावजूद अदालते महज़ जनभावनाओं के नाम पर फांसी की सज़ा सुना दे और सरकारे अपने आप को देशभक्त होने के नाम पर बगैर परिवार को बताए फांसी पर टांग दे उसी अफ़ज़ल के बेटे हैं ग़ालिब।

ग़ालिब जब दो साल के थे तब उनके बाप को गिरफ्तार कर लिया गया साल में कभी कभार ही वो अपने बाप से मिल पाते ,एक बार जब वो अपनी माँ के साथ दिल्ली में एक होटल में में रुके थे तो जाड़े की आधी रात में ही होटल वाले ने उन्हें भगा दिया और बाकी की रात उन्होंने सड़क पे ही गुज़ारी जब बाप से मिलने आते तो पुलिस वाले औऱ लोगो की गालिया और आतंकी के बेटे के खिताब मिलते।

ग़ालिब कहते है कि मेरे बाप को शायर ग़ालिब बहुत पसंद थे इसलिए उन्होंने मेरा नाम ग़ालिब रखा ,साल में एक बार रक्षाबंधन के दिन ही उनसे मुलाकात होती थी मैं ग़ालिब के शेर याद कर के उनको सुनाया करता था। इन सब ज़ख्मो और समाज से मिले दर्द के बावजूद ग़ालिब भटके नही और हाई स्कूल में 95% अंक हासिल करके पूरी घाटी में अव्वल आये और इंटरमीडिएट में 88.6% में डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए।

ग़ालिब कहते है हमारे साथ जो न इंसाफी हुई इसका हमे एहसास है लेकिन मेरा मक़सद डॉक्टर बन कर समाज के गरीब और दबे कुचले लोगो की खिदमत करना है जिसका वादा मेरे बाप ने मुझसे लिया था और जो मेरे बाप का ख्वाब है। ग़ालिब मेरे हीरो है जो इस नफरत के माहौल में मोहब्बत की खिदमत की और अन्याय से सही दिशा में लड़ने की ज़िंदा मिसाल है।

ग़ालिब हम जैसे तमाम लोगो की उम्मीद और ऊर्जा भी है जो इस नाइंसाफी के खिलाफ खड़े हो रहे है और कुछ करने की कोशिश कर रहे है। मुझे इस बात का अंदाज़ा है कि लोग डर की वजह से लाइक भी नही करेंगे लेकिन उम्मीद है कि पूरा पढ़ लेंगे।

(लेखक सोशल एक्टिविस्ट हैं, और यूनाईटेड अगेंस्ट हेट के सक्रिय सदस्य हैं)

निरहुआ-अम्रपाली का गाना वायरल, 27 लाख ने देखा

$
0
0
नई दिल्ली। अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना खूब वायरल हो रहा है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ का एक गाना खूब छाया हुआ है। गाने में निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे नजर आ रहे हैं। गाना होली के फेस्टिवल और जीएसटी के रंगो में रंगा नजर आ रहा है। गाने के बोल औऱ इसकी थीम काफी मजेदार है। 

इस गाने के बोल है ’10 लाख मांगे दहेजवा, GST जोड़के’। गाने में दहेज प्रथा जैसी चीजों को दिखाया है। इसके साथ ही होली के फेस्टिवल को इससे जोड़ा गया है। जहां ये सभी होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 
गाने के लिरिक्स औऱ म्यूजिक काफी मजेदार है। इसीलिए अब ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Jio ने लाॅन्च किया अब तक का सबसे धांसू प्लान

$
0
0
नई दिल्ली। अगर आपके रिलायंस जियो का कनेक्शन है तो यह खबर आपके लिए किसी लॉटरी लगने से कम नहीं है, क्योंकि कंपनी ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए एक नया ऑफर जियो फुटबॉल ऑफर पेश किया है।

इस ऑफर के तहत मौजूदा और नए दोनों जियो ग्राहकों को 198 रुपए या 299 रुपए का रिचार्ज कराने पर 2200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।

इस ऑफर की एक और शर्त है, जो ग्राहक 31 मार्च 2018 से पहले जियो नेटवर्क पर अपने 4जी डिवाइस को 198 या 299 रुपए के प्रीपेड प्‍लान के साथ एक्‍टीवेट करेगा उसे ही इस कैशबैक का लाभ मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक 198 या 299 रुपए वाले पहले रिचार्ज के सफल होने पर 50 रुपए मूल्‍य वाले 44 वाउचर्स मायजियो एप में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इन वाउचर्स को मायजियो एप के जरिये अगले 198 या 299 रुपए के रिचार्ज करवाने पर उपयोग किया जा सकेगा।

मायजियो एप में क्रेडिट होने वाले 44 वाउचर्स माय वाउचर्स सेक्‍शन में दिखाई देंगे। यह वाउचर्स 31 मई 2022 तक वैध रहेंगे। जियो फुटबॉल ऑफर विभिन्‍न ब्रांड के 4जी स्‍मार्टफोन पर लागू होगा, जिनमें लाइफ, सैमसंग, शाओमी, मोटोरोला, माइक्रोमैक्‍स, हुवेई, नोकिया, 10 डॉट और, ब्‍लैकबेरी, आसुस, पैनासोनिक, एलजी, इंटेक्‍स, एल्‍काटेल, कोमिओ, जीवी, केलकॉन, स्‍वाइप, जियॉक्‍स, जेन, आईवूमी और सेंट्रिक शामिल हैं।

इंडियन नेवी में नौकरी का गोल्डन चांस, करें अप्लाई

$
0
0
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन नेवी यानी भारतीय नौसेना में नौकरी करने का युवाओं के पास सुनहरा अवसर है। इंडियन नेवी ने लेफ्टिनेंट, उप लेफ्टिनेंट और कमांडर पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं।

पद नाम

लेफ्टिनेंट, उप लेफ्टिनेंट व कमांडर

पद संख्या

19

आयु सीमा

न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 23/ 24 वर्ष (विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग)

शैक्षणिक योग्यता

इंजीनियरिंग डिग्री व बीई के अंतिम वर्ष के छात्र।

आवेदन करने की अंतिम तारीख

4 मार्च, 2018

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

वेबसाइट - www.joinindiannavy.gov.in

नोटः विज्ञापित पदों पर अविवाहित वर्ग (पुरुष व महिला) आवेदन कर सकते हैं।

सारा-जाह्नवी में जंग शुरू, वजह है बॉलीवुड का ये हीरो

$
0
0
मुंबई। सारा अली खान और जान्हवी कपूर में इन दिनों जबरदस्त जंग  छिड़ी हुई है। खबर है कि बॉलीवुड के एक हीरो के लिए दोनों में तकरार शुरु हो गई है। पदमावत में खिजली का किरदार निभाने वाले रणवीर  सिंह के सितारे इस वक़्त बुलंदियों पर हैं। 

इन दिनों रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के साथ सिंबा नाम की ये फिल्म कर रहे हैं। हालांकि अबतक रणवीर की इस फिल्म की हीरोइन फाइनल नहीं हुई है। 

एक तरफ जहां रणवीर की हीरोइन बनने के लिए श्रीदेवी की बेटी जान्हवी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रही हैं तो दूसरी तरफ सैफ अली ख़ान की लाडली सारा अली ख़ान भी सिंबा में जगह पाने के लिए हाथ पैर मार रही हैं। 


रणवीर और रोहित शेट्टी की इस मसाला फिल्म की हीरोइन बनने के लिए सारा और जान्हवी में रेस लगी हुई है।  वैसे हम आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ बन रही सारा अली ख़ान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में जाती हुई नज़र आ रही है। 

ऐसे में सारा के लिए रनवीर सिंह की सिंबा में जगह बनाना बेहद ज़रूरी हो गया है। लेकिन जान्हवी की वजह से उनकी राह में रोड़ा अटक गया है। अब देखना ये है कि सिंबा को लेकर स्टार्ट हुई इस रेस में कौन मारेगा बाज़ी। सवाल ये भी है कि क्या रनवीर सिंह की वजह से एक दूसरे की दुश्मन बन बैठेंगी सारा और जान्हवी । 

BJP नेता की जन्मदिन पार्टी में लंगर लगाकर बांटी गई शराब

$
0
0
भोपाल। शराब पार्टियां तो आपने बहुत देखी होंगी परंतु 'दारू का भंडारा'या 'लंगर लगाकर बंटती शराब'कभी नहीं देखी होगी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा हुआ है। भोपाल के उपनगर कोलार की नगरपालिका का पार्षद रविन्द्र यति, जो 2018 विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी की तैयारी भी कर रहे हैं, ने अपनी बर्थडे पार्टी में लंगर लगाकर शराब बंटवाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रमों में महंगी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी और नेताजी के समर्थक पानी के जंग से लोगों के ग्लास में शराब कुछ इस तरह बांट रहे थे, मानो भंडारे में शीतल जल वितरित हो रहा हो। वीडियो वायरल हो चुका है लेकिन चौंकाने वाली दूसरी बात यह है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह अब तक पूछताछ कर रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चुप हैं।

राष्ट्र, धर्म और चरित्र की बात करने वाली भाजपा के नेता वार्ड नंबर 80 से पार्षद रविंद्र यति ने यह सबकुछ किया महाशिवरात्रि के रोज। जबकि लोग उपवास करते हैं। बीजेपी नेता की पार्टी में नशाखोरी का वीडियो और फोटो दोनों वायरल हो चुके हैं। आलम ये था कि पार्षद के समर्थक पार्टी में ही नहीं सड़क पर भी शराब पीकर हंगामा मचाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने से पार्टी की किरकिरी हो रही है।

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा पार्षद के समर्थक शराब की बोतलों को एक बड़े से ड्रम में डाल रहे हैं और उसमें पानी मिलाकर लोगों को बांटा जा रहा है। शराब भी इस तरह बंट रही है, जैसे राशन की दुकान पर लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हों।

आगरा में मोदी के लापता होने के लगे पोस्टर

$
0
0
आगरा। अरे चौकिए मत यहाँ भारत के प्रधामन्त्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगने की बात नहीं हो रही है बल्कि आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आगरा शहर में देश के सबसे बड़े घोटाले के माफिया नीरज मोदी के लापत्ता के पोस्टर लगाए गए।

ये पोस्टर शहर के प्रमुख इलाको पर लगाए गए है जो लोगो के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए है| एनएसयूआई ने बताया कि आखरी बार नीरव मोदी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देखा गया तो हम यह नरेंद्र मोदी जी से मांग की है भारत के कानून में भरोसा रखते हुए नीरव मोदी को आत्मसमर्पण कराने में सहयोग करें
अगर वह ऐसा करते हैं तो देश की लाखों लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर भागा है उसको वापसी कराने में सहयोग मिलेगा यह नरेंद्र मोदी जी की जिम्मेदारी है अगर वह इसमें सहयोग करेंगे तो 51000 रूपय का नगद पुरस्कार दिया जाएगा अगर नहीं करते हैं तो देश की जनता के साथ बड़ा धोखा होगा। 

उन्होने आगे कहा कि हम देश की इंटेलिजेंट ब्यूरो से मांग करते हैं नरेंद्र मोदी जी की कॉल डिटेल चेक की जाए जिससे कि नीरव मोदी को पकड़ने में सहयोग मिलेगा| इस अवसर पर मुख्य रुप से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव शर्मा ,मोहम्मद जैद उर रहमान ,कृष्णा चौधरी ,रवि कुमार,फुरकन,सतीश सिकरवार,शुभम यदुवंशी, हर्ष उपाध्याय आदि मौजूद रहे। 

बेटे ने मां के लिए 1740 रुपए में बनाई बिना बिजली के चलने वाली वाशिंग मशीन

$
0
0
भोपाल।छिंदवाडा जिले के पंधुरना में रहने वाले मोटर मैकेनिक संजय कोले का 14 साल के बेटे दर्शन कोले ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो नहीं की लेकिन उसने इंजीनियर्स को मात दे दी है। उसने एक ऐसी वाशिंग मशीन बनाई है जिसकी लागत मात्र 1740 रुपए है।

मजेदार बात तो यह है कि यह बिना बिजली के भी चलती है और आप चाहें तो इसे बिजली से भी चला सकते हैं। दर्शन ने इस डिवाइस का अविष्कार अपनी मां के लिए किया है। उसकी मां अक्सर बीमार रहती है। कपड़े नहीं धो पाती थी।

व्यायाम के साथ कपड़ों को धुलाई
दर्शन कोले की वाशिंग मशीन में यह पहला आॅप्शन है। आप साइकिलिंग भी कर लेंगे और कपड़े भी धुल जाएंगे। बिजली की जरूरत नहीं। बस साइकिल पर पैडल मारिए और कपड़े धुल जाएंगे। दर्शन बताते हैं, "हमारी 6 लोगों की फैमिली है। मां ही सभी के कपड़े धोती हैं। अकसर वो कपड़े धोने की वजह से बीमार पड़ जाती थीं। वहीं से मुझे इसे बनाने का आइडिया आया।

टीचर ने की मदद, इंस्पायर अवॉर्ड से मिले पैसे
14 साल के दर्शन 8वीं के स्टूडेंट हैं। उन्होंने बताया, "मैंने ठान लिया था कि देसी जुगाड़ से वॉशिंग मशीन बनाऊंगा। मशीन कैसे बनेगी और उसके पीछे क्या साइंस लगेगा, यह मेरे दिमाग में क्लीयर था, लेकिन उसका सामान जुटाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे।

मैंने अपनी प्रॉब्लम और आइडिया जब अपने स्कूल टीचर्स के सामने रखा तो उन्हें यह काफी पसंद आया। टीचर्स ने मेरा नाम इंस्पायर अवॉर्ड के नॉमिनेशन्स में भेजा। वहां सिलेक्ट होने के बाद मुझे 5 हजार रुपए इनाम मिले।

वॉशिंग मशीन के लिए मैंने एक पुरानी साइकिल, एक ड्रम, दो थाली, एक लोहे की रॉड और एक जाली खरीदी। उसके बाद ड्रम के अंदर इन सभी चीजों को फिट कर दिया। बाद में मैंने इस मशीन को रॉड के जरिए साइकिल से जोड़ दिया।

साइकिल का पैडल चलाने से बिना बिजली के यह मशीन कपड़े की अच्छे से धुलाई करती है। इसे बनाने में डेढ़ महीने का टाइम लगा। टोटल खर्च 1740 रुपए का रहा। अब मेरे घर पर रोज इसी मशीन से कपड़े की धुलाई होती है। इस मशीन को कोई भी चला सकता है।

कराते खिलाड़ी बहनों के साथ छेड़छाड़, रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें

$
0
0
जबलपुर, मप्र।हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाली स्पोर्ट्स प्लेयर दो सगी बहनों बहनों को स्टेडियम से लौटते वक्त दो युवकों ने रास्ते में रोककर अश्लील हरकतें करते हुए शराब पिलाने की कोशिश की। 

इस दौरान दोनों बहनें दहशत में चीखने-चिल्लाने लगीं। जिसे सुन आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी युवक भाग निकले। मामले की शिकायत हनुमानताल थाने में की गई। लेकिन मामला मदनमहल क्षेत्र का होने के कारण हनुमानताल थाने में शून्य पर कायमी कर केस डायरी मदनमहन थाने भेज दी गई।

हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाली 15 और 14 वर्षीय बहनें रोज राइट टाउन स्टेडियम में कराते की प्रैक्टिस करने जाती हैं। शुक्रवार को भी वह स्टेडियम गई थीं। जहां से रात तकरीबन 8.30 बजे दोनों घर लौट रही थीं। तभी रास्ते में विक्की साहू और विक्का पासी ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने दोनों बहनों से अश्लील हरकतें करते हुए साथ में शराब पीने के लिए कहने लगे। जिससे दोनों बहनें दहशत में आ गईं और शोर मचाने लगीं। जिसे सुन आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे तो आरोपी भाग निकले।

नईदुनिया की रिपोर्ट के अनुसार पनागर क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय महिला के साथ घर में घुसकर गांव के हरिलाल काछी ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। घटना के वक्त महिला सो रही थी। अचानक उसकी नींद खुली, तो वह दंग रह गई और चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसे सुन परिजन और पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे तो आरोपी भाग निकला।

गोहलपुर क्षेत्र में किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी ने उसका फोटो फेसबुक और वाट्सएप में वायरल कर दिया। जब किशोरी को इसकी जानकारी मिली, तो उसने अपने घरवालों को बताया। मामले की शिकायत गोहलपुर थाने में की गई है।

गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के साथ क्षेत्र का विकास चौरसिया छेड़छाड़ करता था। किशोरी ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने विकास को समझाइश दी। जिससे नाराज होकर विकास ने 14 फरवरी को किशोरी की फोटो फेसबुक और वाट्सएप में वायरल कर दी।

BREAKING: ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 की मौत

$
0
0
तेहरान। मध्य ईरान में एक यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान में सवार सभी 66 लोगों की मौत हो गई।

ऐसमैन एयरलाइंस का दो इंजन वाला विमान एटीआर 72, खराब मौसम की वजह से सोमीरोम कस्बे के पास देना पर्वत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 'प्रेस टीवी'के अनुसार, विमान तेहरान से दक्षिण-पश्चिम यासूज शहर जा रहा था।

सेमीरोम में अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर पहुंचना बहुत कठिन था और भारी कोहरे और बारिश के कारण बचाव कार्य में लगे हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पा रहे थे।

ईरान की आपातकाल सेवा विभाग के प्रवक्ता मोजताबा खालेदी ने कहा कि बचाव दल घटनास्थल तक पहुंच गए हैं और मलबे को खोज रहे हैं।

एयर कंट्रोलर्स का लगभग आठ बजे विमान से संपर्क टूट गया। विमान में दो सुरक्षा कर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट, पायलट, को-पायलट और 60 यात्री सवार थे।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में अभी तक 35-40 फीसदी मतदान

$
0
0
अगरतला। त्रिपुरा में रविवार को हो रहे विधानसभा चुनाव के तहत अभी तक औसत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। त्रिपुरा में एक चरण के तहत ही मतदान हो रहा है। निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य के 150 से अधिक मतदान केंद्रों में वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी खराबी की वजह से मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "अभी तक 35 से 40 फीसदी तक मतदान हो चुका है और अभी भी मैदानी और पहाड़ी, दोनों इलाकों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।"

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 92 फीसदी और 2008 में 91 फीसदी मतदान हुआ था।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी तपस रॉय ने आईएएनएस को बताया, "निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी 3,174 मतदान केंद्रों में वीवीपीएटी से जुड़ीं विशेषीकृत ईवीएम लगाई हैं। जहां दिक्कत हुई वहां पर ईवीएम-वीवीपीएटी बदलने और उन्हें ठीक करने के बाद इन मतदान केंद्रों पर मतदान दोबारा शुरू हुआ।"

उन्होंने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है।

राज्य की 60 सीटों में से 59 पर मतदान हो रहा है। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा के निधन की वजह से चरीलम जनजातीय आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव रद्द हो गया। यहां 12 मार्च को चुनाव होगा।

रविवार को हो रहे विधानसभा चुनाव में कुल 292 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इसमें 23 महिलाएं और कई निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

मतगणना तीन मार्च को होगी।

कुल 3,174 मतदान केंद्रों में से 47 मतदान केंद्रों की सुरक्षा पूरी तरह से महिला सुरक्षाकर्मी कर रहीं हैं। कुल 2,536,589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिनमें से 1,250,128 महिलाएं हैं। 47,803 मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।

सत्तारूढ़ माकपा ने 56 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। पार्टी ने एक-एक सीट अपने वामपंथी धड़े की साझेदार पार्टियों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के लिए छोड़ दी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने नौ सीटें साझेदार पार्टी पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के लिए छोड़ दी हैं।

कांग्रेस ने सभी 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। हालांकि, उसके आधिकारिक उम्मीदवार सुकुमार चंद्र दास काक्राबान-शालगढ़ विधानसभा सीट से नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे। तृणमूल कांग्रेस ने 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

राज्य की कुल 60 सीटों में से 20 जनजातीय समुदाय के लिए और 10 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 50,000 अर्धसैनिक बलों और राज्य के अन्य सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। दो वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में हेलीकॉप्टरों के जरिए दो एयर सर्विलांस टीमें भी निगरानी रख रही हैं।"

मुख्यमंत्री मानिक सरकार ने अपनी पत्नी पांचाली भट्टाचार्य के साथ मतदान करने के बाद कहा, "यह निश्चित है कि इस चुनाव के बाद वाममोर्चे की आठवीं सरकार बनेगी। हमें इसकी पूरी उम्मीद है।"

भाजपा त्रिपुरा के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने दक्षिणी त्रिपुरा के उदयपुर में मतदान करने के बाद कहा, "लोग बदलाव चाहते हैं। लोग त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनने की कामना कर रहे हैं।"

छात्रा ने प्रेमी संग वीडियो कॉल करते हुए फांसी लगाई

$
0
0
हैदराबाद। हैदराबाद में एमबीए की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में प्रेमी के साथ वीडियो कॉल करने के दौरान खुद को फंसी लगा ली। यह घटना शहर के कोम्पल्ली क्षेत्र के एक निजी हॉस्टल में शनिवार रात हुई।

पुलिस के अनुसार, हनीशा चौधरी ने अपने प्रेमी दक्षित पटेल के साथ मोबाइल पर वीडियो कॉल करने के दौरान आत्महत्या की।

हनीशा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले की रहने वाली थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने लड़की का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारण की जांच शुरू कर दी है। 

अमिताभ ट्विटर पर मांग रहे नौकरी!

$
0
0
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में नौकरी के लिए जॉब एप्लिकेशन अपलोड की है। अमिताभ ने इसके साथ ही एक लेख भी साझा किया है जिसमें लिखा है कि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ की लंबाई शाहिद कपूर और आमिर खान जैसे कम लंबाई वाले कलाकारों के साथ काम करने के लिहाज से बहुत ज्यादा है।

अमिताभ ने शनिवार को ट्वीट किया, "जॉब एप्लिकेशन : नाम अमिताभ बच्चन, जन्म तिथि : 11.10.1942, इलाहबाद, उम्र : 76, योग्यता : पिछले 49 साल में लगभग 200 फिल्मों में काम किया, भाषा ज्ञान : हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और बांग्ला, लंबाई : 6 फीट 2 इंच, उपलब्धि : आपको लंबाई की कोई समस्या नहीं होगी।"अमिताभ इन दिनों '102 नॉट आउट', 'ब्रह्मास्त्र'और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'पर काम कर रहे हैं।
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>