Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live

Photos : प्रिया प्रकाश से पहले इन पर मेहरबान हो चुका है सोशल मीडिया

$
0
0
नई दिल्ली। हाल में ही वैलंटाइंस डे के ठीक कुछ दिन पहले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है।आजकल सोशल मीडिया पर रातों रात  कोई ना कोई किसी तरीके से वायरल हो रहा है, पहले पाकिस्तानी चायवाला, फिर ढिंचक पूजा और अब वो आँख मारने वाली लड़की प्रिया प्रकाश वारियर. 

इनके साथ एक और थी जो शाहरुख़ खान की सेल्फी के साथ वायरल हो रही थी जिसका नाम था सायमन हुसैन मीर.

प्रिया प्रकाश वारियर एक मलयालम एक्ट्रेस है प्रिया ने अपनी ही फिल्म के गाने की छोटी-सी क्लिप सोशल मीडिया पर वैलंटाइंस डे के ठीक पूर्व शेयर की थी और इसके बाद से ही यह काफी तेजी से वायरल हो रही है, इस गाने की क्लिप ने कुछ ही घंटों में इस 18 वर्षीय एक्ट्रेस को देशभर में पहचान दिला दी है और ये गूगल की तीसरी सबसे ज्यादा सर्च करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी है.
अरशद खान
पाकिस्तान के एक चायवाले अरशद खान की लाइफ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरी तरह बदल गई, पाकिस्तानी फोटोग्राफर जियाह अली ने चायवाले अरशद की तस्वीर खींच कर इंस्टाग्राम पर डाली तो वह रातों रात वायरल हो गई, अपनी नीली आँखों का जलवा दिखाकर सभी का दिल जीत चूका है जनाब पाकिस्तानी चायवाला के नाम से फेमस ये इंटरनेट पर इसने भी कुछ कम धमाल नहीं किया , इसे सनसनी भरे फोटो वायरल होने के बाद अरशद को एक मॉडल एजेंसी से ऑफर मिला और रातों रात ये चर्चा में आ गया, लाखों लकड़ियों को अपना फैन बना चूका है ये चायवाला।
सायमा हुसैन मीर
ये मोहतरमा भी शाहरुख़ खान अपनी फिल्म 'रईस'को प्रमोट करने के दौरान उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया भी है, जो रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया और हर जगह बस उसी की तलाश हो गयी। जी हाँ, ये है सायमा हुसैन को Symbiosis Institute of Design (SID) पुणे की थर्ड ईयर की छात्रा हैं, इसी को देखते हुए करीब हज़ार से ज्यादा इनके पास शादी के प्रस्ताव आ चुके हैं।
ढिंचैक पूजा 
भले ही इनके चाहने वाले कम हैं लेकिन इंटरनेट पर अपनी आवाज़ से तहलका जरूर मचा दिया था, इनकाअसली नाम है पूजा जैन जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. 'स्वैग वाली टोपी', 'दारु दारू', 'सेल्फी मैंने ले ली आज'जैसे गानों से इन्होने सभी को परेशान कर रखा था, हाल ही में ये बिग बॉस 11 में भी नज़र आयी थी जहाँ से ये दो हफ्ते के बाद ही बाहर हो गयी थी।
नेपाली तरकारीवाली
इस लड़की का नाम तो ठीक से पता नहीं है पर एक महोदय रूपचंद्र महाजन ने गोरखा और चितवन के बीच बने फिशलिंग सस्पेंशन पुल के पास इस लड़की की तस्वीर खींची और इसे फेसबुक पर डाली जिसे देखते ही देखते ये नेपाली लड़की फेसबुक पर वायरल हो गई. लोग इस लड़की की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. यह लड़की सब्जी बेचती है. लोग इसकी खूबसूरती के दीवाने हो गये, इस लड़की की तस्वीरें इतनी वायरल हुईं थी कि ट्विटर पर भी #tarkariwali ट्रेंड करने लगा था।

शादी में दूल्हे को दहेज में मिला लंगूर

$
0
0
नई दिल्ली। आपने शादियों में अक्सर घरेलू या अन्य सामान कार, बाइक आदि तो लेते देते देखा होगा लेकिन यदि कोई ये कहे कि दहेज में लंगूर मिला है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे। 

लेकिन यह बिल्कुल सच है तथा दहेज में जिस काम के लिए इस लंगूर को दिया गया है उसने अब अपना काम करना शुरू कर दिया है।

जाने माने इंडस्ट्रलिस्ट कर्मवीर पूनिया के भतीजे संजय पूनिया की 11 फरवरी को जिला जींद के गांव दुहाना खेड़ा में शादी हुई। चूंकि संजय पूनिया के परिवार के पास कई एकड़ के खेत हैं तथा उसमें भैंसों के लिए हरे चारे की खेती की हुई है। पास में शिव मंदिर व गोशाला है जिसमें काफी संख्या में बंदर रहते हैं। ये बंदर अक्सर उनके खेतों में घुसकर पूरी फसल को खराब कर देते हैं। जिससे ये बहुत परेशान रहते हैं। 

एक आदमी तो सारा दिन बंदरों को भगाने में ही लगा रहता है। इसका उपाय अब हो गया है अब दहेज में आया यह लंगूर उन बंदरों को भगा रहा है जिससे पूनिया परिवार ने चैन की सांस ली है। संजय ने बताया कि जब उसकी शादी की बात चल रही थी तो बंदरों के आंतक के बारे में जब चर्चा चली तो ऑफर आया कि क्यूं न दहेज में एक लंगूर दे दें। इस पर सहमति बनने पर दहेज में लंगूर मिला है।

संजय पूनिया ने बताया कि ये लंगूर तीन दिनों से खेतों की रखवाली कर रहा है। उसके बाद से यहां कोई बंदर नजर नहीं आया। उसने बताया कि यह लंगूर बैंगन खाने का बड़ा शौकीन है। इसके अलावा उसे जो भी दे देते हैं उसे बड़े ही चाव से खा लेता है।

12 सालों से साइकिल पंक्चर बना परिवार का पेट पाल रही फूलमती

$
0
0
नई दिल्ली। हम जब भी साइकिल रिपेयर की दुकान पर जाते हैं तो वहां मौजुद पुरुष से साइकिल ठीक करवाते हैं। हर जगह हमने साइकिल रिपेयर की दुकानों पर पुरुषों को ही देखा है। शायद ही किसी दुकान में किसी महिला को देखा होगा।

लेकिन आज आपको बताते हैं फूलमती राभा की कहानी जिसे सुन आपको भी गर्व होगा। साथ ही ये आपको सोचने पर भी मजबूर कर देंगी कि इंसान को अपने परिवार के लिए क्या करना पड़ता है। 

फूलमती राभा की शादी एक गरीब परिवार में हुई थी। जहां पति और बच्चों को पालने के लिेए फूलमती ने साइकिल रिपेयर की दुकान शुरू की। फूलमती बताती है कि जब उसने पहले साइकिल रिपेयर की दुकान शुरू की तो कोई भी उसके पास नहीं आता था,आते भी थे तो सिर्फ देखने के लिए।

फूलमती बताती है कि शुरुआत के कई दिनों तक साइकिल बनाने की प्रैक्टिस घर लौटकर करती, डर लगता था कि काम भूल न जाऊं। अब दिन में तकरीबन 15 साइकिलें बनने के लिए आ जाती हैं। दूसरी औरतों की तरह मेरे हाथ नाजुक नहीं लेकिन ऐसी नाजुकी भी किस काम की, जिसमें मैं अपने बच्चों का पेट न भर सकूं।

शादी के बाद शादी हुई। पति दिनभर घर में रहता। सब मजाक करते कि नई पत्नी के प्यार में काम नहीं करना चाहता लेकिन धीरे-धीरे मैं पुरानी होती गई और साथ में उसकी आदत भी। वो पढ़ा-लिखा नहीं है, मजदूरी का काम मिलता लेकिन लड़-भिड़कर हर जगह काम छोड़ देता। खाली बैठे आदमी को औरत की देह ज्यादा लुभाती है। हमारे जल्दी-जल्दी एक-एक करके तीन बच्चे आ गए। मेरे सारे गहने बिक गए। जिसके बाद अपने उन तीन बच्चों और पति को पालने के लिए कुछ तो करना ही था। जिसके बाद फूलमती ने साइकिल की मरम्मत का काम सीखा। गांव में गाड़ियां कम ही घरों में हैं, सभी साइकिल पर आते-जाते हैं। मरम्मत की एक दुकान थी जो बंद हो चुकी थी।

दूसरे गांव जाकर मैंने एक पूरी दोपहर लगाकर साइकिल रिपेयर करने का सामान खरीदा। इस काम के लिए बाहर निकलने की वजह चाहे जो थी लेकिन मैं बच्चों की तरह खुश थी। इसी बहाने मुझे मेरा बचपन मिलेगा। मैं नहीं जानती थी कि आगे कितने दिन मुझे इंतजार में बिताने होंगे। धीरे-धीरे लोग साइकिल लेकर आने लगे. लाकर पूछते कि क्या मैं इसे सुधार पाउंगी। वो साइकिल बनवाने के लिए नहीं, बल्कि ये देखने के लिए आते कि क्या मैं सच में साइकिल बना सकती हूं। पहले किसी पंचर बनाती औरत को किसी ने देखा नहीं था। साइकिल खराब होते ही मेरे पास आते हैं। अब महीनेभर में 5 से 6 हजार कमा लेती हूं, जिससे बच्चों की पढ़ाई और घर के दूसरे खर्चे निकल जाते हैं। 

इस कुम्हार ने बनाया बिना बिजली से चलने वाला फ्रिज

$
0
0
गुजरात में रहने वाले, मनसुखभाई प्रजापति, अपनी दसवीं कक्षा की परीक्षा भी उतीर्ण नहीं कर सके थे लेकिन उन्होंने ऐसे कई उन्नत समाधानों का निर्माण किया है जिस ने दुनिया भर में लाखों गरीब लोगों के जीवन को आसान बना दिया है।

उनकी सबसे बड़ी खोज —चिकनी मिट्टी से तैयार किया गया कम लागत वाला फ्रिज है। उन्होंने इसे “मिट्टीकूल” नाम दिया है जिस का अर्थ है “मिट्टी से ठंडा होने वाला”।

मनसुखभाई पारंपरिक कुम्हारों के परिवार में पैदा हुए। बदलते समय के साथ लोगों की मिट्टी के बर्तनों में दिलचस्पी की कमी के कारण उनके पारिवारिक व्यवसाय में भी कमी आने लगी। उन्होंने इंकटॉक के दर्शकों से बातचीत करते हुए कहा “हम बहुत अधिक मेहनत करते थे लेकिन हमारी आमदनी बहुत ही कम थी।”

उन्होंने कुछ समय तक चाय बेचने का काम भी किया लेकिन वह फिर से मिट्टी के बर्तन बनाने लगे। जब उन्होंने छत की टाइलों का निर्माण किया तब उन्हें लगा कि क्यों न मिटटी से दुसरे उत्पाद भी बनाने की कोशिश की जाए।
इस तरह “मिट्टीकूल” का जन्म हुआ और आज मनसुखभाई की कंपनी रेफ्रीजिरेटर, कुकर, फ़िल्टर आदि का भी निर्माण करती है। उनका यह उन्नत फ्रिज ३००० रुपये ($47) में बिकता है, जिसे गरीब लोग भी खरीदने में सक्षम हैं।

इस उन्नत समाधान को बनाने का विचार उन्हें 2001 में आने वाले भूकंप के बाद आया. उन्होंने दर्शकों को बताया “भूकंप के आने से बहुत सारे मिटटी के बर्तन टूट गए थे और एक स्थानीय पत्रकार ने सूचित किया कि गरीब लोगों के फ्रिज टूट गए। तब मैंने सोचा की एक गरीब व्यक्ति भी फ्रिज खरीदना चाहता है लेकिन वह उसे खरीदने में अक्षम है। यहां तक कि यदि वह उसे खरीद भी ले तो उसे बिजली का बिल चुकाना पड़ेगा, इसलिए मैंने इस फ्रिज का निर्माण किया।”

फ्रिज के अन्दर रखे गए फल और सब्जियां 5-7 दिन तक खराब नहीं होते हैं—इस फ्रिज की टेक्नोलॉजी साधारण पानी की केपिलरी एक्शन पर आधारित है। इस फ्रिज में पानी के लिए एक स्थान है, वह पानी भाप बन जाता है जिस से फ्रिज के अन्दर ठंडक हो जाती है।

20 साल से एक ही शर्ट पहन रहा है ये शख्स, जानिए वजह...

$
0
0
जापान का रहने वाला ये शख्स पिछले 20 साल से एक ही शर्ट पहन रहा है। हाल ही में 22 साल की उनकी बेटी रिया ने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया है, जिसकी वजह से यह शख्स सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है।

रिया ने ट्विटर पर अपने पिता की वर्तमान और कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, ' 60 साल के मेरे डैड पिछले 20 साल से एक ही शर्ट पहन रहे हैं। पहले तो मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता था, लेकिन हाल ही में जब मैं फोटो एलबम देख रही थी तो मुझे इसके पीछे की सच्चाई का पता चला।

उन्होंने बताया कि फोटो एलबम में डैड की जितनी तस्वीरें थी, उनमें उन्होंने एक ही रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। उन्होंने आगे बताया, '18 साल पहले मेरी मां की मौत हो गई थी और डैड उनसे बहुत प्यार करते थे। दोनों की जितनी फोटोज हैं उनमें उन्होंने एक ही रंग की पोलो टी-शर्ट पहन रखी है।'

रिया का कहना था कि मम्मी की मौत के बाद डैड अपने लिए कपड़े नहीं खरीदते थे और एक ही टी-शर्ट हमेशा पहनते थे तो मुझे थोड़ा अजीब लगता था। लेकिन, सच्चाई सामने आने के बाद मुझे उनपर बहुत गर्व है।

वहीं, फोटोज शेयर करने के बाद रिया के पिता की तस्वीर वायरल हो गई। 

बालों को कलर कराने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती हैं...

$
0
0
स्टाइलिश लुक के लिए बालों को कलर करने की सोच रही हैं? इससे पहले की आप बाल कलर करें, कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखें कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने बाल कलर कराने का मूड बना लेते हैं और निकल जाते है। बिना ये सोचे कि बालों का तब क्या हाल होगा।

ज्यादातर लोगों के मन में इस बात की खुशी रहती है कि उनके बाल अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और सुंदर दिखने वाले है।

अगर आप ये मानती हैं कि एकबार बाल कलर करने के बाद कलर कई महीनों तक जस का तस बना रहेगा तो ये आपकी गलती है।

 कलर करने के कुछ दिनों तक तो आपके बाल बहुत शाइन करेंगे लेकिन हर वॉश के साथ कलर हल्का होता जाएगा। ऐसे में पहले से ही इस स्थिति के लिए तैयार रहें।

कलर कराने के बाद जब भी बाल वॉश करें कोशिश कीजिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे कलर जल्दी फीका नहीं पड़ेगा।

कलर कराने के बाद जब भी बाल धोएं हल्के रंग के तौलिया और हल्के रंग के टॉप पहनने से परहेज करें। वरना तौलिए और टॉप पर रंग के धब्बे पड़ सकते हैं।

कलर कराने के बाद बहुत जल्दी-जल्दी बाल मत धोएं। इससे बालों का कलर बहुत जल्दी फीका पड़ जाएगा।
बाल कलर कराने के बाद हो सकता है कि आपको डैंड्रफ की प्रॉब्लम हो जाए या फिर आपके बाल बाल दो-मुंहे हो जाएं। तो बेहतर होगा इसका इलाज भी साथ साथ करवाते रहें।



बाल कलर करवाने के बाद हेयरकट करवाने से बचें क्योंकि अगर आप ऐसा करते है तो आपके बालों का कलर कम होता चला जाएगा। कोशिश करिए कि बालों में ड्रायर का इस्तेमाल भी कम करें।

सुबह उठकर भूलकर भी न करें ये काम...

$
0
0
भाग-दौड़ की जिंदगी इंसान को खुद के लिए टाईम निकालना काफी मुश्किल होता जा रहा है। वहीं सुबह सो कर उठने के बाद हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि जिससे पूरे दिन हमारा मिजाज खराब रहता है।  आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों और इनसे बचने के टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी सुबह की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
1. जब हम सोकर उठते हैं उस वक्त हमारी मांसपेशियां और रीढ़ कठोर होती है।. सुबह उठकर बिना स्ट्रेचिंग किए इस अकड़ेपन को हम आगे ढोते हैं। जिससे हमारे पूरे दिन के कामकाज पर भी बुरा असर होता है। इसे दूर करने के ए सुबह उठने के साथ शरीर को हल्के हल्के हिलाएं. इसके अलावा अगर हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों में खिंचाव महसूस हो तो धीरे से स्ट्रेचिंग करें और लंबी सांसें लें. जिससे आप हल्कापन महसूस करेंगे।
2. सुबह आंख खुलते के साथ कई लोग झटके साथ उठकर काम करना शुरु कर देते हैं। जिसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसलिए सुबह उठकर  हड़बड़ाना नहीं चाहिए. बल्कि खुद को समय देते हुए अपनी मांसपेशियों को धीरे धीरे हिलाएं।

3. आज के इस डिजीटल युग में लोगों का ध्यान खुद पर कम और अपने फोन और ईमेल पर ज्यादा रहता है। हमें सुबह उठकर अपने फोन और ईमेल को चेक करने से बचना चाहिए. क्योंकि मेल और फोन पर कुछ बुरा देखकर आपका मिजाज पूरे दिन खराब रहता है. इसलिए यह समय फोन और ईमेल को चेक करने की बजाय अपनी ऊर्जा को केंद्रित करने में लगाना चाहिए।
कई लोगों को बेड-टी यानि सुबह उठते के साथ बिस्तर पर ही चाय पीने की आदत होती है, जो शरीर पर बुरा असर डालती है। इसलिए सुबह उठकर सबसे पहले क्षारीय पदार्थ यानि नींबू का रस और पानी लेना चाहिए और उसके बाद ही चाय या फिर ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए। 
5. सुबह उठकर कई लोग बिना नाश्ता किए घर से निकल जाते हैं और फिर सीधे दोपहर को ही भोजन करते हैं। बता दें कि सुबह  सुबह के वक्त ब्लड शुगर का स्तर कम होता है और इतने देर बाद खाना खाने की वजह से यह स्तर और भी गिर जाता है. जिससे पूरे दिन चिडचिडाहटपन और सुस्ती बनी रहती है। 
सुबह उठकर योगा करने के साथ कुछ देर प्राकृतिक शांतिदायक आवाजें  जैसे कि चिड़ियों का चहचहाना, सागर की आवाज, या पेड़-पौधों के हिलने की आवाज सुननी चाहिए। न कि चीखना चिल्लाना चाहिए.। इस तरह की आवाजें सुनने से पूरा दिन आपका मिजाज ठीक और शांत बना रहेगा।

सावधान! बिस्तर पर लेकर सोते हैं मोबाइल तो पढ़ें यह खबर...

$
0
0
नई दिल्ली। कुछ रोज़मर्रा की आदतें हैं जो कई लोगों में देखी जाती हैं लेकिन गंभीरता से नहीं ली जातीं।जैसे कुछ लोग दांतों से नाखून चबाते हैं या कुछ बार-बार अपनी उंगलियां चटकाते हैं।ये और ऐसी ही कुछ आदतों के क्या नुकसान हैं जानते हैं साइंस की नजर से।

बुरा प्रभाव- नींद उड़ जाती है हो सकता है कैंसर विल कॉर्नल सेंटर फॉर स्लीप मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर डायने आगली के अनुसार स्मार्टफोन से निकलने वाली नीली-हरे रंग की रोशनी और तरंगे नींद उड़ा देती है और सोने नहीं देती।

शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन का प्रभाव कम होने लगता है इस हार्मोन से ही हम सबको नींद आती है।नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस के अनुसार मेलाटोनिन हार्मोन का असर कम होने से स्तन कोलोरेक्टल और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

मां को अपनी प्रेरणा मानती हैं ओक्टाविया स्पेंसर

$
0
0
लॉस एंजेलिस। अपनी मां डेलसेना को 18 वर्ष की आयु में खो चुकीं अभिनेत्री ओक्टाविया स्पेंसर ने बताया कि उनकी मां ही उनकी प्रेरणा हैं।

वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम'के हवाले से स्पेंसर ने कहा, "जिस महिला ने मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित किया है, वो मेरी मां हैं। उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश की थी कि हम उन सभी अवसरों का फायदा उठाएं, जो हमें मिलते हैं।"

अभिनेत्री ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें कम उम्र से ही व्यावहारिक, जमीन से जुड़ी और मेहनती बनना सिखाया।

उन्होंने कहा, "उन्हें जो कुछ भी मिला हमें उससे ज्यादा मिला और बहुत से अन्य लोगों की तुलना में बहुत कम मिला, इसलिए वह एकमात्र ऐसी महिला हैं, जिन्हें मैं यह ही चीज का श्रेय देती हूं।"

'त्योहार की थाली'का नया सीजन लेकर आ रहीं साक्षी तंवर

$
0
0
मुंबई। अभिनेत्री साक्षी तंवर खानपान पर आधारित शो 'त्योहार की थाली'के नए सीजन की मेजबानी करेंगी। उन्होंने कहा कि वह पारंपरिक व्यंजनों पर आधरित शो में वापसी के लिए उत्साहित हैं।

साक्षी ने कहा, "मैंने इस शो के माध्यम से विभिन्न भारतीय परंपराओं और त्योहारों के बारे में बहुत कुछ सीखा और जाना है। 'त्योहार की थाली'के साथ मेरा अनुभव बहुत खास रहा क्योंकि इससे मुझे उन व्यंजनों के बारे में जानने का मौका दिया जिन्हें खाते हुए मैं बड़ी हुई और साथ ही अन्य भारतीय संस्कृतियों में मनाए जाने वाले त्योहारों के विशेष व्यंजनों के बारे में भी जानने समझने का मौका मिला।"

शो के नया सीजन न केवल हिंदू त्योहारों के दौरान बनाए जाने वाले व्यंजन दिखाए जाएंगे, बल्कि इसमें नवरोज, ईद, गुरु पूर्णिमा और बैसाखी इत्यादि के विशेष व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह 26 फरवरी से एपिक चैनल पर रिलीज होगा।

सामाजिक वर्चस्व को अपनी इच्छाओं से जीतने न दें : सुहासी धामी

$
0
0
नई दिल्ली। टेलीविजन धारावाहिक 'आप के आ जाने से'में 15 साल की एक किशोरी की विधवा मां की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सुहासी धामी का कहना है कि लोगों को सामाजिक दवाब पर ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत संबंधों में बाधा डालता है।

सुहासी ने संवाददातओं से कहा, "उम्र को बाधा नहीं माना जाना चाहिए, जब प्यार की बात आती है और तथाकथित सामाजिक वर्चस्व को किसी की सच्ची इच्छाओं पर जीत नहीं मिलनी चाहिए।"

धारावाहिक में उनका किरदार खुद से 18 वर्ष छोटे पुरुष से प्यार करने लगता है, लेकिन उसके माता-पिता और पड़ोसियों से उनका रिश्ता अच्छा नहीं बनता।

सुहासी टेलीविजन चैनल जीटीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक के लिए राजधानी में उपस्थित हुई।

उनसे पूछा गया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस पर सहमति जताई है कि अगर दो वयस्कों की शादी हो जाए, तो इसमें किसी को भी हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।

इस पर सुहासी ने कहा, "हां, सुप्रीम कोर्ट कहता है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि जब हमारे माता-पिता किसी रिश्ते के खिलाफ हो जाते हैं, तो हम कितनी बार विद्रोह करेंगे?"

उन्होंने कहा, "बहुत बार कई मामले अदालतों तक नहीं पहुंचते। ये परिवार में शुरू होते हैं और पारिवारिक मामले तक ही सीमित रहकर खत्म हो जाते हैं। हम कई बार हॉनर किलिंग के बारे में सुनते हैं। ये मामले मुश्किल से ही अदालत तक पहुंचते हैं। यहां तक कि जब वे करते भी हैं, तो उन्हें कैसे नियंत्रित किया जाता है और दबाया जाता है। हम सभी यह जानते हैं। यह कोई रहस्य नहीं है।"

मुस्लिम युवकों बचाने पहुंचे एसएचओ के साथ BJP के लोगों ने की मारपीट

$
0
0
आगरा/फ़िरोज़ाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन के भाई नानक चंद अग्रवाल के समर्थकों पर पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, इन लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बचाने गए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की.

धीरज पराशर, उदय ठाकुर और लकी गर्ग उर्फ नगल सहित 20 अन्य अज्ञात लोगों ने गुरुवार रात फिरोजाबाद उत्तर पुलिस स्टेशन के एसएचओ लोकेश भाटी पर कथित तौर पर हमला किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाटी को  गश्त के दौरान एक रेडियो संदेश मिला था कि कम से कम अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों को कुछ लोग पीट रहे है. जब उन्होंने वहां जाकर उन्हें बचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने भाटी को भी पीटना शुरू कर दिया.

फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कहा, “लक्की और उसके दोस्तों ने दो लोगों पर हमला किया क्योंकि उन्होंने टोपी पहन रखी थी. राजनैतिक रूप से अच्छी तरह से जुड़े इन लोगो ने दवाइयां खरीदने के लिए जा रहे इन लोगों से दुर्व्यवहार किया. साथ ही उन्हें देश छोड़ने को भी कहा.

उन्होंने आगे कहा, हमलावरों ने एसएचओ को भी नहीं छोड़ा. यदि ये लोग सार्वजनिक रूप से एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर सकते हैं, तो कल्पना करें कि वे जनता के साथ क्या कर सकते हैं. हमारे रिकॉर्ड बताते हैं कि लकी गर्ग के खिलाफ 2010 में दक्षिण पुलिस ने एक सरकारी अधिकारी की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया हुआ है.

इस बीच, गर्ग के खिलाफ इमरान हुसैन ने एक और प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें कहा कि उन पर अकारण हमला किया गया था. सिर्फ इसलिए इन्होने मारा क्योंकि मैंने टोपी पहनी हुई थी, मैं अपने दोस्त शेजिर आलम के साथ दवाएं खरीदने गया तो इन लोगों ने हमें घेर किया हमें देश छोड़ने के लिए कहा और हम पर हमला किया. गर्ग, पराशर, ठाकुर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

कनाडा के पीएम ट्रूडो आज करेंगे ताजमहल का दीदार

$
0
0
नई दिल्ली। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत के साथ अपने रिश्तों को गहरा करने के लिए अपनी सात दिवसीय भारत यात्रा के दौरान शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंच गये।भारत की यात्रा पर आने के लिए उड़ान भरने से पहले 46 वर्षीय कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ट्रिप अच्छी नौकरियां पैदा करने और दोनों देशों के लोगों के बीच के गहरे रिश्ते को मजबूत करने पर फोकस होगा। 

पीएम मोदी के साथ उनके कैबिनेट के सिख मंत्री भी आए हैं। बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री ने एक बार बयान दिया था कि उनके कैबिनेट में पीएम मोदी के कैबिनेट से ज्यादा सिख मंत्री हैं।

पीएम जस्टिन ट्रूडो रविवार को अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ आगरा आ रहे हैं। वह दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार करेंगे। वह मथुरा के चुरमुरा में वाइल्ड लाइफ एसओएस द्वारा संचालित हाथी संरक्षण गृह भी जाएंगे। उनके दौरे के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी।

वह कनाडा की एयरफोर्स की स्पेशल रॉयल फ्लाइट से सुबह 9:50 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सुबह 10 बजे वह शिल्पग्राम के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:30 बजे वह शिल्पग्राम पहुंचेंगे। यहां से सुबह 10:35 बजे वह ताजमहल के लिए रवाना होंगे और सुबह 10:40 बजे ताजमहल पहुंचेंगे। एक घंटा ताज में बिताने के बाद वह वापस 11:45 बजे वापस शिल्पग्राम पहुंचेंगे। 

यहां से वह सड़क मार्ग से मथुरा के चुरमुरा स्थित हाथी संरक्षण गृह के लिए रवाना होंगे। यहां दोपहर 12:40 बजे से दोपहर दो बजे तक रुकेंगे। वापस खेरिया एयरपोर्ट आने के बाद वह दोपहर 2:45 बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे।

ऐश्वर्या को तो खुद से छोटे हीरो के साथ रोमांस करने की आदत

$
0
0
मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म फन्ने खां में रोमांस कर रहे हैं राज कुमार राव ।  आजकल फिल्म की जोर-शोर से शूटिंग चल रही है।

बता दे कि राज कुमार राव ऐश्वर्या से 10 साल छोटे हैं। राजकुमार राव ने फिल्म 'फन्ने खां'में ऐश्वर्या राय को लेकर कहा था कि वह नर्वस हैं क्योंकि उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के साथ रोमांस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे उनके साथ शूट का मौका नहीं मिला है लेकिन मैंने उनके साथ स्क्रिप्ट पढ़ी है।"

फिल्म में पहले आर माधवन ऐश्वर्या के साथ काम करने वाले थे लेकिन बाद में राज कुमार राव का नाम फाइनल हो गया। 44 साल की ऐश्वर्या 34 साल के राज कुमार राव के साथ रोमांटिक सीन दें रही है।  ऐसे में कई बार एक्टर राजकुमार ऐसे में घबरा जाते हैं। 

वैसे ऐश्वर्या ऐसा पहली बार नहीं करने जा रही हैं। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर के साथ रोमांस किया था। फिल्म में उनके और रणबीर के बीच कई सारे लव सीन्स थे। रणबीर और ऐश्वर्या की हॉट जोड़ी की खूब चर्चा हुई थी। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में उनकी और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था। हांलाकि शुरू में रणबीर भी घबराएं थे लेकिन बाद में सब नॉर्मल हो गया।

ऐश्वर्या राय ने  अभिषेक बच्चन के साथ 6 फिल्मों में काम किया है और बता दे कि अभिषेक से भी बड़ी है। ऐश अभिषेक से पूरे तीन साल बड़ी है। ऐश फिलहाल 44 साल की है....और अभिषेक 41 के है। ऐश और अभिषेक की जोड़ी फिल्म गुरू में सुपर हिट रही। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक और ऐश में प्यार हुआ और मामला शादी तक आ पहुंचा। अभिषेक से तीन साल बड़ी ऐश के साथ उनकी जोड़ी हमेशा ही जमती है। भले ही इनकी ज्यादातर फिल्में पिट गई हो  लेकिन आज ये बॉलीवुड की सबसे हसीन जोड़ी है।

ऐश्वर्या की जोड़ी रितिक रोशन के साथ  भी खूब धूम मचाती रही है। दोनो फिल्मी परदे पर एक साथ बहुत खूबसूरत दिखते हैलेकिन इस खूबसूरत जोड़ी में भी हीरोइन हीरो से बड़ी है जी हां ऐश रितिक रोशन से पूरे एक साल ब़ड़ी है। धूम - टू में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ आए थे रितिक और ऐश। इनका मैजिकल जोड़ी ने बिग स्क्रीन पर कोहराम मचा दिया था ।आशुतोष गोवारिकर ने भी इन दोनों को अपनी फिल्म जोधा अकबर में साइन किया और यहां भी रितिक और ऐश साथ में कमाल के दिखे।

ऐश ने अपने से उम्र में  3 साल छोटे विवेक के साथ भी जमाई थी अपनी जोड़ी। एक वक्त था जब फिल्मी परदे पर ही नहीं असल में भी विवेक और ऐश के बीच शुरू हुआ रोमांस  । इस लिस्ट में ऐश से दो साल छोटे अक्षय खन्ना भी शामिल हैं। यानी ऐश ने बॉलीवुड के शुरूआती दिनों में ही अपने से कम उम्र के हीरोज के साथ काम करना शुरू कर दिया था। ऐश्वर्या ने खुद से 8 साल छोटे जायद खान के भी साथ काम करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया। फिल्म शब्द में ऐश और जायद की  जोड़ी  नजर आई थी।

पान बेचकर खड़ा किया करोड़ों का कारोबार, शाहरुख़ से अम्बानी तक इनके पान के हैं दीवाने

$
0
0
नई दिल्ली। अगर गले में सोने की मोटी चेन, उंगलियों में सोने की बड़ी-बड़ी अंगूठिया और सूट-बूट पहनने वाले एक शख्स अगर आपको पान बेचता हुआ दिख जाए तो हैरान होना लाजमी है।  ये शख्स है दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में पान शॉप चलाने वाले यश टेकवानी। इनका पूरा परिवार इस बिजनेस में लगा हुआ है और मौजूदा वक्त में करोड़ों का कारोबार खड़ा कर चुके हैं। इनकी दुकान में बना पान खाने वालों में अमिताभ से लेकर बॉलीवुड के तीनों खान शामिल हैं। इसके अलावा अंबानी से लेकर कई बड़े कारोबारी भी इनके पान के दीवाने हैं।

टेकवानी कहते है कि पान के पत्ते पर कुछ मसाले और चटनी-सौंफ डालना ही पान बनाना नहीं है। हमारे परिवार ने यह साबित कर दिया है कि पान बेचना कोई छोटा व्‍यापार नहीं है। हम अपनी गुणवत्ता और विशिष्‍ट ग्राहकों के लिए जाने जाते हैं। टेकवानी ने अपनी पान की दुकान पर कई बॉलीवुड हस्तियों और बड़े-बड़े व्‍यवसाइयों के साथ तस्‍वीरें लगा रखी है। लोग पान खाते-खाते उन तस्‍वीरों को देखते हैं और बाते करते हैं।

तस्‍वीरों में टेकवानी को अमिताभ बच्‍चन, श्री देवी, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और लता मंगेशकर को पान खिलाते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं टेकवानी की कई तस्‍वीरें कपूर खानदान के साथ भी हैं। टेकवानी एक तस्‍वीर में अंबानी परिवार को भी पान खिलाते देखे जा सकते हैं। टेकवानी का कहना है कि ये सभी उनके ग्राहक हैं। इतना ही नहीं दिल्‍ली के हर बड़े कारोबारी घराने से रोज पान का ऑर्डर आता है।

प्रिंस पान कॉनर्र के मालिक टेकवानी खुद को पान बनाने का मास्‍टर बताते हैं। उन्‍होंने पान की दुकान की सर्वव्‍यापी तस्‍वीर को बदल एक अलग तरह की दुकान बना रखी है। हालांकि यह उन्‍हें उनके पिता से विरासत में मिली है। प्रिंस पान कॉर्नर के नौ चेन हैं जिनमें से 2 थाईलैंड में हैं। टेकवान बहुत जल्‍द लंदन में भी अपनी दुकान खोलने वाले हैं। टेकवानी का कहना है कि वह केवल अपने पिता की विरासत को आगे ले जा रहे हैं जिन्‍होंने कड़ी मेहनत से 1965 में इस दुकान की स्‍थापना की थी।


टेकवानी के पिता भगवान दास विभाजन के बाद पाकिस्‍तान से भारत आए थे। पान की दुकान खोलने से पहले उन्‍होंने यहां कूली, पकोड़ा बेचने तक का काम किया। इतना ही नहीं परिवार की स्थिति ऐसी थी कि टेकवानी की मां को घरों में बतौर नौकरानी काम करती थीं। ग्राहकों के लिए पान बनाते-बनाते टेकवानी उन पलों को याद कर भावुक हो जाते हैं। अपनी दुकान की सफलता के पीछे का रहस्य बताते हुए टेकवानी कहते हैं कि इसमें उनके पिता का इजा़द किया हुआ नुस्खा है जिसने पान में अपनी बेदाग छवि छोड़ दी।

टेकवानी अपनी दुकान पर दो दर्जन से ज्‍यादा पानों के वेरायटी सर्व करते हैं। इनमें चॉकलेट पान, कैटरीना पान और करीना पान काफी खास हैं। कैटरीना स्‍पेशल पान में कत्था-चूना नहीं होता। वहीं करीना स्‍पेशल पान में सिर्फ मिंट होता है। टेकवानी का कहना है कि ये दोनों पान खासकर औरतों के लिए हैं। टेकवानी ने बताया कि कैटरीना और करीना पान को एक खास तरह के डिब्‍बे में पैक कर दिया जाता है जिसपर दुकान की स्‍टीकर लगी होती है। यहां पान की कीमत 30 रुपए से लेकर शुरू होकर 1001 रुपए तक है।


इस दुकान में जो सबसे महंगा पान है वो है वर-वधू जोड़ा और हनीमून पान। इसमें कामोत्तजक गुणों के साथ जड़ी बूटियों का भी इस्‍तेमाल किया जाता है। हालांकि इन दिनों जलता हुआ पान (फायर पान) खाने का ट्रेंड है। आपको बता दें कि खाने से पहले इस पान में मौजूद लौंग को जलाया जाता है जिससे आग की लपटे उठती है। खिलाने का कला ऐसा होता है कि मुंह में जाते ही आग बुझ जाती है।

इंटरनेट सेंसेशन बनी ये फिटनेस ट्रेनर, देखें तस्वीरें...

$
0
0
नई दिल्ली। इस मॉडल का नाम ताहिला कोउटनिहो हैं। ये मॉडल लंदन में सेबस फेमस लेडीज फिटनेस ट्रेनर है।ताहिला का जन्म लंदन में हुआ था। के मॉडल भारतीय मूल से तलूक रखती हैं। ताहिला के माता पिता भारत के रहने वाले थे। ताहिला अपने पार्ट टाइम करियर में एक फिटनेस ट्रेनर और फिटनेस मॉडल भी है।
ताहिला का भारत में भी आना जाना लगा रहता हैं। ताहिला अपने प्रोफेशनल करियर में एक कंपनी में मार्केटिंग असिस्टेंट के पद पर काम करती हैं। साथ ही साथ लंदन विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई भी कर रही है।
ताहिला अपने सोशल लाइफ में भी बहुत एक्टिव रहती हैं, पार्टी, फिटनेस ट्रेनिंग और डांस ताहिला के वो पसन्दीदा चीजे हैं जिन चीजो में ताहिला अपना ज्यादातर समय व्यतीत करती हैं। खूबसूरती के साथ साथ मेहनती भी है।
ताहिला सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। ताहिला के इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर एकाउंट है और इन एकाउंट पर ताहिला के एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ताहिला अपने अपने फॉलोवर्स से भी लाइव चैट करती हैं। ताहिला भारतीय सिनेमा और छोटे पर्दे के कई अभिनेताओं ओर अभिनेत्रियों से भी मिल चुकी हैं।

कोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म अय्यारी के प्रदर्शन पर रोक लगाने से किया मना

$
0
0
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उन आरोपों को खारिज करते हुए बॉलीवुड फिल्म अय्यारी के प्रदर्शन पर रोक लगाने सेइंकार कर दिया जिसमें कहा गया था कि फिल्म में मुंबई के आदर्श कोआपरेटिव सोसाइटी को गलत रूप में चित्रित किया गया है।

यह कोआपरेटिव सोसाइटी घोटाले की वजह से विवादों में घिर गयी थी। अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को संविधान के तहत बेहद संजोया हुआ अधिकार बताते हुए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूॢत एस के कौल की पीठ ने हाउसिंग सोसाइटी की याचिका खारिज कर दी।

न्यायालय ने कहा कि इस मुद्दे को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को देखना है और बोर्ड ने पहले ही फिल्म को प्रमाण पत्र दे दिया है।


हाउसिंग सोसाइटी ने यह दावा करते हुए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था कि फिल्म का मामले में लंबित मुकदमों पर असर पडऩे की संभावना है और सोसाइटी के सदस्यों की प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है।

ऐसे खतरनाक रास्तो को देखकर अटक जाएगी आपकी भी जान

$
0
0
नई दिल्ली। इस दुनिया में कई खतरनाक रास्ते है जो मौत के मुँह में भी ले जा सकते है. कुछ रास्ते पहाड़ो के बीच बनाए जाते है तो कुछ गहरी खाई के बीच. ऐसे रास्ते जहां जाना तो दूर देखने से ही इंसान की रूह काँप उठे।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रास्तो के बारे में बता रहे है जो साक्षात् यमराज के ही घर का रास्ता बन सकता है।

अमेरिका में उटाह शहर में 'टाउन ऑफ मॉब'नाम की ये जगह बहुत फेमस है. इस जगह की खासतियत है यहाँ के बेहद ही खतरनाक रास्ते. यहाँ एक 13 किमी तक का लम्बा रास्ता है और ये रास्ता एक पहाड़ पर बना है।

इस जगह पर हर कोई गाड़ी नहीं चला सकता है. यहाँ गाड़ी चलाने के लिए मजबूत दिल की आवश्यकता होती है साथ ही इतना साहस भी जरुरी है. जो भी लोग यहाँ जाता है वो अपने साथ जरुरी इक्विपमेंट जरूर लेकर जाते है।

इस रास्ते पर राइडर्स मस्ती करने के लिए आते है. ये एक तरह से ट्रैकिंग पॉइंट भी बनाया गया है. इस ट्रैक पर कई समस्या आती है जैसे खड़ी चढ़ाई, गहरी खाई, ऊंचे-नीचे रास्ते।

इस रास्ते के लिए स्पेशल गाड़ी बनाई जाती है जो यहाँ चल सके. 'टाउन ऑफ मॉब'के टॉप पर पहुंचकर बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखता है. यहाँ से पहाड़, घाटी और कोलोराडो रिवर देखने को मिलता है। 

दलितों के बाद अब आदिवासियों की पिटाई, महिला को खूंटे में बांध कर मारा

$
0
0
नई दिल्ली। गुजरात की बीजेपी सरकार में दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों का उत्पीडन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऊना कांड की तर्ज पर अब एक आदिवासी महिला को पीटने का मामला सामने आया है.

घटना नर्मदा जिले के गाँव से जुडी हुई है. जहाँ एक आदिवासी महिला को उसके घर के सामने ही मवेशियों के खूंटे से बांधकर करीब पांच घंटे तक लगातार पीटा गया. पीड़िता को महिला हेल्पलाइन की टीम ने आकर बचाया. हालांकि आरोपी मौके से तुरंत फरार हो गए.

पीड़िता की पहचान बुचीबेन वसावा के तौर पर हुई है. जिनका बेटा प्रेम-प्रसंग के चलते गाँव की एक लड़की को लेकर भाग गया. लड़का और लड़की दोनों बालिग़ है और साथ ही अंकलेश्वर जीआईडीसी में एक निजी कंपनी में काम करते है. दोनों ने कुछ महीनों पहले जम्बुसार कोर्ट में शादी कर ली.

शादी के बाद दोनों दूसरे गांव में रहने लग गए. कुछ दिनों बाद लड़की के माता-पिता ने कल्पेश के माता-पिता पर 2.5 लाख रुपए उन्हें देने का दबाव बनाया. पैसे नहीं देने पर लड़की के परिवार वालों ने आकर कल्पेश के घर वालों के साथ मारपीट की. इस दौरान सभी भागने में कामयाब रहे लेकिन बुचीबेन अकेली रह गई.

गांव के सरपंच शैलेश वसावा ने बताया कि जिस वक्त कल्पेश के माता-पिता को पीटा जा रहा था वह खुद उस वक्त गांव से बाहर थे. उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल मामले को शांत कर दिया गया है. पुलिस के सामने लड़की के माता-पिता ने कल्पेश के परिवार को परेशान न करने पर सहमति दे दी है.

निर्देशन में कदम रखने के लिए तैयार हैं ओलिविया वाइल्ड

$
0
0
लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री फिल्म 'बुकस्मार्ट'से निर्देशन में आगाज करने जा रही हैं, जिसमें अभिनेत्री कैटलिन डेवर और बिनी फेल्डस्टीन नजर आएंगी। 

वेबसाइट 'वैराइटी डॉट कॉम'के मुताबिक, गैरी सांचेज प्रोडक्शंस के महिला आधारित प्रोडक्शन बैनर विंग अन्नपूर्णा पिक्चर्स एंड ग्लोरिया सांचेज द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। 

वाइल्ड 'मेडोलैंड'जैसी फिल्मों का निर्माण भी कर चुकी हैं और वह 'हर'और 'रश'जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। 

वह ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुकी डॉक्युमेंट्री फिल्म 'बॉडी टीम-12'की कार्यकारी निर्माता रही हैं। ओलिविया 'ए विजिलैंट'और 'लाइफ इटसेल्फ'जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। 
Viewing all 68053 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>