इनके साथ एक और थी जो शाहरुख़ खान की सेल्फी के साथ वायरल हो रही थी जिसका नाम था सायमन हुसैन मीर.
प्रिया प्रकाश वारियर एक मलयालम एक्ट्रेस है प्रिया ने अपनी ही फिल्म के गाने की छोटी-सी क्लिप सोशल मीडिया पर वैलंटाइंस डे के ठीक पूर्व शेयर की थी और इसके बाद से ही यह काफी तेजी से वायरल हो रही है, इस गाने की क्लिप ने कुछ ही घंटों में इस 18 वर्षीय एक्ट्रेस को देशभर में पहचान दिला दी है और ये गूगल की तीसरी सबसे ज्यादा सर्च करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी है.
अरशद खान
पाकिस्तान के एक चायवाले अरशद खान की लाइफ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरी तरह बदल गई, पाकिस्तानी फोटोग्राफर जियाह अली ने चायवाले अरशद की तस्वीर खींच कर इंस्टाग्राम पर डाली तो वह रातों रात वायरल हो गई, अपनी नीली आँखों का जलवा दिखाकर सभी का दिल जीत चूका है जनाब पाकिस्तानी चायवाला के नाम से फेमस ये इंटरनेट पर इसने भी कुछ कम धमाल नहीं किया , इसे सनसनी भरे फोटो वायरल होने के बाद अरशद को एक मॉडल एजेंसी से ऑफर मिला और रातों रात ये चर्चा में आ गया, लाखों लकड़ियों को अपना फैन बना चूका है ये चायवाला।
सायमा हुसैन मीर
ये मोहतरमा भी शाहरुख़ खान अपनी फिल्म 'रईस'को प्रमोट करने के दौरान उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया भी है, जो रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया और हर जगह बस उसी की तलाश हो गयी। जी हाँ, ये है सायमा हुसैन को Symbiosis Institute of Design (SID) पुणे की थर्ड ईयर की छात्रा हैं, इसी को देखते हुए करीब हज़ार से ज्यादा इनके पास शादी के प्रस्ताव आ चुके हैं।
ढिंचैक पूजा
भले ही इनके चाहने वाले कम हैं लेकिन इंटरनेट पर अपनी आवाज़ से तहलका जरूर मचा दिया था, इनकाअसली नाम है पूजा जैन जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. 'स्वैग वाली टोपी', 'दारु दारू', 'सेल्फी मैंने ले ली आज'जैसे गानों से इन्होने सभी को परेशान कर रखा था, हाल ही में ये बिग बॉस 11 में भी नज़र आयी थी जहाँ से ये दो हफ्ते के बाद ही बाहर हो गयी थी।
नेपाली तरकारीवाली
इस लड़की का नाम तो ठीक से पता नहीं है पर एक महोदय रूपचंद्र महाजन ने गोरखा और चितवन के बीच बने फिशलिंग सस्पेंशन पुल के पास इस लड़की की तस्वीर खींची और इसे फेसबुक पर डाली जिसे देखते ही देखते ये नेपाली लड़की फेसबुक पर वायरल हो गई. लोग इस लड़की की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. यह लड़की सब्जी बेचती है. लोग इसकी खूबसूरती के दीवाने हो गये, इस लड़की की तस्वीरें इतनी वायरल हुईं थी कि ट्विटर पर भी #tarkariwali ट्रेंड करने लगा था।