दानिश उमरी | UPUKLive
आगरा।ऑल इंडिया एस.सी. / एस.टी. एसोसिएशन, आगरा मंडल के तत्वाधान में रेलवे संस्थान में भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी के 125वें जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रभाष कुमार मुख्य अतिथि तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शीलेन्द्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन परम श्रद्धेय भदन्त ज्ञान रत्न महास्थिवर जी के द्धारा किया गया । माननीय मंडल रेल प्रबंधक के कर-कमलों द्धारा भारत रत्न डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने संविधान निर्माता के दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करने पर जोर दिया जिससे समाज में समानता एवं एकता को बढ़ावा मिले।
समारोह में माननीय मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.पी.उपाध्याय, वरि. मंडल सामग्री प्रबंधक श्री संजय कुमार, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशिभूषण, वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक श्री हिमांशु उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(टीआरडी) श्री सौरभ मिश्रा, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर(निर्माण) श्री देवेन्द्र कुमार, वरि. मंडल लेखा परीक्षा अधिकारी श्री के.एल.सागर सहित अन्य अधिकारियों के अलावा ट्रेड यूनियन / एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अतिरिक्त मंडल के समस्त पर्यवेक्षक एवं रेल कर्मियों ने भाग लिया तथा अपने विचार व्यक्त किए। अंत में एसोसिएशन के सचिव श्री बुद्ध सिंह एवं समारोह समिति के श्री रवेन्द्र सिंह ने सभी का अभिवादन एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गुरूचरण गौतम ने किया।