अज़हर उमरी | UPUKLive
आगरा।आजाद भारत के संविधान निर्माता एवं दलित समाज के मसीहा कहे जाने वाले डा. भीमराव अम्बेडकर का उनकी 125 वीं जयंती पर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण स्मरण करते हुए आज उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री शब्बीर अब्बास की अध्यक्षता में कांग्रेस के कैम्प कार्यालय जैनव फिलिंग स्टेशन, जीवनी मण्डी पर हुई विचार गोष्ठी में डाॅ. अम्बेडकर के आदर्शों को अपनाने एवं समरसता के संदेश को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कांग्रेसजनों ने डा. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया।
विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री शब्बीर अब्बास ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों सहित सर्वसमाज को एकता व अखंडता का मूल मंत्र देते हुए राष्ट्रवाद का अलख जगाया था। श्री अब्बास ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अंबेडकरजी के सिद्धांतों व नीतिओं के साथ कांग्रेस द्वारा दलित समाज के उत्थान तथा विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को घर-घर तक पहुँचाने की अपील भी की। विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से शब्बीर अब्बास, शरीफ कुरैशी, काले भाई, सलीम उस्मानी, लक्ष्मीनारायन सिंह, कपूर चन्द रावत, अकिल अब्बास, मनीष भारद्वाज, जमील खान, विकास सूर्यवंशी, नवीन वर्मा, चै. बांकेलाल, विजय गुप्ता, मनीष खण्डेलवाल, रोहित खान आदि मौजूद थे।