शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का बिजली का सामान व अवैध शस्त्र बरामद:- थाना मुरादनगर पुलिस ने दिनांक 14.04.16 को समय 14.00 बजे चितौला तिराहे से अभियुक्त 1. रिजावान पुत्र सौकत अली निवासी सहबिस्बा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 2. सुमित शर्मा पुत्र बबन शर्मा निवासी गली नं0 02 सैक्टर-5 हरोला थाना सेक्टर-20 जनपद गौतमबुद्वनगर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मु0अ0स0 197/16 धारा 380 भादवि से संबंधित बिजली का सामान ( 05 डिस्टीव्यूषन बोक्स, 11 केवी की 04 डिस्क, बिजली का वायर, आदि) एक मोटर साईकिल नं0 डीएल8एसआर-6832, एक तंमचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है।
नशीली गोलिया बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना मसूरी पुलिस ने दिनांक 13.04.16 को समय 18.00 बजे रफीका बाद रेलवे फाटक के पास से अभियुक्त नदीम मलिक पुत्र अयूब मलिक निवासी मौ0 रफीकाबाद मस्जिद के पीछे थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 200 नषीली गोलियाॅ बरामद हुई है।
अवैध शराब बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना भोजपुर पुलिस ने दिनांक 13.04.16 की रात्रि समय 23.40 बजे किलोहडा के पास से अभियुक्त 1. नौजर पुत्र मुनाजर निवासी तोडी तेरह बिसवा थाना भोजपुर जनपदग गाजियाबाद 2. नईम पुत्र ताहिर निवासी तोडी तेरह बिसवा थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 02 पेटी अवैध शराब अगेजी हरियाणा मार्का बरामद हुई है।
अवैध गांजा बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना लोनी पुलिस ने दिनांक 13.04.16 को समय 15.45 बजे गढी कटैया भूमिका गैस एजेन्सी के पास से अभियुक्त शानू पुत्र इकरार निवासी आर्यनगर थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 290 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
अज़हर उमरी/गाजियाबाद