
राष्ट्रपति तय्यब ने कहा की पहले भी तुर्की पश्चिमी देशों से कह चूका था कि इन हथियारों का आधा भाग वाईजीपी की इकाइयों के और आधा भाग आईएस के आतंकियों के हाथ लगेगा।
लेकिन पश्चिमी देशो ने उनकी बात पर ध्यान नही दिया और जिस बात का खतरा तुर्की को था कुछ वैसा ही हुआ. राष्ट्रपति ने कहा कि जो हथियार व गोला-बारूद तुर्की आ रहे थे. वो फिर से IS के आतंकियों के हाथ में दिखाई दिए है।
राष्ट्रपति तय्यब ने पश्चिमी नीतियों पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि आप किसे धोका दे रहे है. यह बयान राष्ट्रपति तय्यब ने राष्ट्रपति भवन में इस्लामी जगत के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान दिया है।