काशीपुर | UPUKLive
जसपुर के आरएलएस डिग्री कालेज कीराष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय शिविर के चैथे दिन ग्राम भगवतंपुर में स्वंय सेवकों ने सड़क किनारे फैली गंदगी एवं पॉलीथिन को एकत्रित कर उनका निस्तारण किया। तथा पॉलीथिन प्रयोग न करने का संदेश ग्रामवासियो को दिया।
बौद्विक सत्र में महिलाओं को घर घर जाकर पढ़ाया गया। इस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे संगीता,रूखसाना,सोनिया ने बाजी मारी। इस अवसर पर डॉ. भुवनेश, डॉ. पंकज, डॉ. बबीता, विनय चैहान आदि उपस्थित थे।
फोटो- ग्राम भगवंतपुर में ग्रामीण महिलाओं को साक्षर करती छात्रायें