मुरादाबाद | UPUKLive
दहेज़ की मांग पूरी न कर पाने एक और विवाहिता को गवानी पड़ी जान। इस मामले मे पति सहित तीन लोगो के खिलाफ़ कोतवाली पुलिस ने हत्या का मुकदमा कायम कर लिया है।
ठाकुरद्वारा के गांव शरीफनगर निवासी ऋतू का विवाह 24 मई 2014 को ग्राम दुल्हापुर सबलपुर निवासी अनिल पुत्र कृपाल सिंह के साथ हुआ था. विवाहिता के भाई सेवाराम ने पुलिस के आला अधिकारियो को शिकायती पत्र देकर कहा की रीतू के ससुराल बाले शादी मे दिए दहेज़ से खुश नही थे और अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करते रहते थे।
आरोप है कि दिनांक 23फ़रवरी की रात्रि रीतू के साथ मारपीट करते हुऐ उसके ससुराल बालो ने हत्या कर दी।सूचना पाकर मायके वाले बेटी की ससुराल पहुचे तो भारी विरोध के बाबजूद भी आरोपियों ने मृतका का अन्तिम संस्कार कर दिया । मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मृतका के पति अनिल कुमार जेठ अजय देवर रोविन्द के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जाँच मे जुट गयी है।