काशीपुर/जसपुर | UPUKLive
जसपुर के आईएमए (इंडियन मेडीकल एसो.) की बैठक में सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक समेत 10 डाक्टरों ने घरेलू गैस पर सब्सिडी छोड़ने का निर्णय लिया है। एक साथ दस डाक्टरों द्वारा गैस सब्सिडी छोड़ने का नगर में यह पहला मामला है।
देश में घरेलू गैस की किल्लत को देखते हुए पेट्रोलियम कंपनियों समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्पन्न लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी। इससे प्रेरित होकर नगर के दस डाक्टरों ने भी गैस सब्सिडी छोड़ने का फैसला लिया है।
आईएमए सचिव डा.धीरेन्द्र गहलोत के निवास पर हुई बैठक में डाक्टरों ने एक साथ गैस सब्सिडी छोड़ने का निर्णय लिया। वहीं अपंजीकृत डाक्टरों द्वारा कोख में कत्ल करने पर नाराजगी जताई।साथ ही इसको लेकर डीएम से मिलने का फैसला लिया गया। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या रोकने को योजना बनाने का निर्णय लिया। आईएमए सचिव डा.धीरेन्द्र ने बताया कि डाक्टर अपनी अपनी कंपनियों के फार्म लेकर गैस सब्सिडी छोड़ने की घोषणा करेंगे। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
सब्सिडी छोड़ने वालों में चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय सिंह, आईएमए अध्यक्ष डा.एके गुप्ता, डा.धीरेन्द्र गहलोत, डा.एमपी सिंह, डा.एके गर्ग, डा.राजीव चैहान, डा.देवेश कुमार, डा.एसके सिंह, डा. आरके सराफ आदि शामिल है।
फोटो- आईएमए बैठक के दौरान सब्सिडी छोड़ने वाले डाक्टर