अलीगढ़। गौरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी पर प्रधानमंत्री द्वारा बयान दिए जाने पर राजनीत गरमा गयी है. अब समाजवादी पार्टी के युवा नेता शहज़ाद आलम बरनी बयान जारी किया है.
बरनी ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि "राजनैतिक गौरक्षक हकीकत में हैं मनुष्य भक्षक". दरअसल बरनी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए बताया कि जो लोग टीवी चेंनेल पर बैठकर या संस्था बनाकर गौ रक्षा की बात कर रहे हैं वो सिर्फ अपनी जेबें गरम करने में लगे हुए हैं या फिर अपनी राजनीती चमकाने में लगे हुए हैं.
हकीकत में जो लोग गाय पालते हैं वो लोग कभी सामने नहीं आते. बल्कि कुछ लोग सिर्फ गौमाता के नाम पर अपराध करते हैं और बेक़सूर लोगों को अपनी जान खोनी पड़ती है. बरनी ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.