
व्हाइट हाउस में जिंदगी के कई साल ऐशो-आराम में बिताने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की बड़ी बेटी साशा ओबामा जिंदगी के संघर्ष से रूबरू हो रही हैं। साशा फूड प्वॉइंट में समर जॉब कर रही हैं।
मार्थाज विनेयार्ड के नैन्सी रेस्टोरेंट में उन्हें समर जॉब का ऑफर मिला है। यहां स्थानीय फ्राइड सीफूड और मिल्क शेक मिलते हैं। शासा को रेस्टोरेंट की यूनिफॉर्म में भूखे कस्टमर्स से ऑर्डर लेते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने नीली टी-शर्ट, हैट, खाकी बैंक्स पहन रखे थे।
बताया जा रहा है कि वहां वह अपने पूरे नाम का उपयोग कर रही हैं और सीक्रेट सर्विस के छह एजेंट्स उनकी सुरक्षा के लिए वहां मुस्तैद हैं। रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि हम यह देखकर चौंक गए कि इस लडक़ी की मदद करने के लिए छह लोग क्यों लगे हैं।