रामपुर। कांग्रेस नेता फैसल खान लाला ने सपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए सीओ आले हसन का रामपुर से ट्रांसफर कराना बेहद जरूरी है।
फैसल लाला ने पत्र में कहा कि सीओ आले हसन पर सपा सरकार मेहरबान है । पिछली बार सपा सरकार में आले हसन रामपुर में ही दरोगा और फिर इंस्पेक्टर के पद पर रहे और अब 2012 में फिर से सपा की सरकार बनते ही उनको रामपुर में इंस्पेक्टर बना दिया गया, बाद में उन्हें पदोन्नती देते हुए रामपुर का ही क्षेत्रीय अधिकारी नगर का चार्ज दे दिया गया। जो 2012 से लगातार रामपुर में ही तैनात हैं।
फैसल ने आरोप लगाया कि सीओ आले हसन के माध्यम से आज़म खां रामपुर की जनता में डर-खौफ का पैदा किए हुए हैं। इसके साथ ही जनपद में कई ऐसे अधिकारी हैं जिनकों चार साल से अधिक वक्त हो चुका है, जो मंत्री आज़म खां के इशारे पर उनके राजनैतिक मुखालिफों का तरह-तरह से उत्पीड़न करते हैं।