मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर में पंचों ने पति के साथ मिलकर भरी पंचायत में महिला के बाल काट दिए और उसे अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान पंचों ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी की। महिला ने शनिवार को महिला थाने में इसकी शिकायत की है।
ईनाडु की रिपोर्ट के अनुसार पियर थाना क्षेत्र के हाथा ओपी के मुन्नी बैगरी पंचायत का है। यहां महिला के पति बच्चन साहनी ने अपनी पत्नी के चरित्र हीन होने का आरोप लगाया था, जिसकी सजा के तौर पर पंचायत में महिला को नंगा कर पीटा और बाल काटा कर पूरे गांव में घुमाया। साथ ही महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
मामले की शिकायत महिला द्वारा महिला थाने में की गई है। महिला ने सरपंच मक्कू राम और अपने पति समेत 27 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिले के पुलिस कप्तान ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।