लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक प्राइवेट स्कूल ने 15 सालों से राष्ट्रगान गाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। खबरों के मुताबिक स्कूल मैनेजमेंट का मानना है कि राष्ट्रगान की 'भारत भाग्य विधाता'पंक्ति इस्लाम के खिलाफ है। प्रबंधन ने बच्चों से राष्ट्रगान न गाने को कह रखा है।
इस्तीफा दे चुके इलाहाबाद के एमए कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा, 'स्कूल प्रबंधन का मानना है कि लोग अपनी किस्मत खुद लिखते हैं, कोई देश किसी की किस्मत नहीं तय करता।'
राष्ट्रगान न गाने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान की एक पंक्ति को लेकर उन्हें समस्या है। प्रिंसिपल ने कहा, 'मैं इस मसले को लेकर स्कूल प्रबंधन के पास गया था, जिसमें 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान गायन और सरस्वती पूजा का आयोजन करने का विचार था।'