हैदराबाद। एआईएम्आईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने गौरक्षकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ शब्दो के खेल से काम नहीं चलेगा, प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं उस पर अमल भी करें । उन्होंने सवाल किया कि क्या सिर्फ़ शब्दों से काम चल सकता है ।
उन्होंने कहा कि जब अखलाक़ को मारा गया तो प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले, जब दो मुसलमानों को झारखण्ड में मार दिया गया और एक जम्मू के ट्रक चालाक को मारा गया, तब पीएम मोदी ख़ामोश रहे लेकिन अब चुप्पी तोड़ी है ।
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि गुजरात के उना जिले में हुई दलितों के साथ ज़लील हरकत ने सेक्युलर लोगों को एक कर दिया है और शायद इसी भय की वजह से वो बोलने पर मजबूर हुए हैं ।
ओवैसी ने कहा कि दलितों और मुसलमानों के साथ अत्याचार वहीँ हो रहे हैं जहां पर बीजेपी की सरकार है या फिर इनका संगठन मज़बूत है। उन्होंने ये भी कहा कि गौ-रक्षकों के सभी समूह किसी ना किसी तरह संघ परिवार से सम्बद्ध हैं । ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र, झारखण्ड और हरयाणा जैसे राज्यों में जहाँ पर बीजेपी की सरकारें हैं|
वहाँ पर किसी की माँ की हिफ़ाज़त के लिए उतने सख्त क़ानून नहीं हैं जितने गाय की हिफ़ाज़त के लिए हैं । “इन राज्यों में किसी की माँ को परेशान करने पर सात साल की सज़ा नहीं है लेकिन गाय को परेशान करने पर सात साल की सज़ा है”