शामली।एक परिवार के लोगों ने अपने ही घर के सदस्य का परिवार से बहिष्कार कर दिया है। परिवार के लोग युवक से इसलिये नाराज हैं क्योंकि मुस्लिम होने के बावजूद उसने हरिद्वार से कांवड़ यात्रा कर गंगाजल लाकर गांव में ही बने प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला शामली के थाना गढ़ीपुक्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल का है जहां वकील नाम के युवक को उसके ही परिवार ने बहिष्कार कर दिया है। आरोप है कि वह हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर चला गया था जहां से वह गंगाजल लेकर आया और अपने गांव के ही प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
वकील का कहना है वह चार बार हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ चुका है जिसके बाद से उसके तीनों भाइयों ने उसे और उसके परिवार को घर आने पर जान से मारने की धमकी दी है। वकील ने अपने सगे भाइयों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मारपीट करके उसे और उसके परिवार को बेघर कर दिया है।
इन सब बातों से वकील इतना डरा हुआ है कि वो घर नहीं जा रहा और अपने बच्चों को लेकर शामली की सड़कों पर दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित ने अब जिलाधिकारी शामली से अपने और अपने बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।