Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

इमाम की बेटी निदा ने पाए इंग्लिश में 99% नंबर, आगे पढने के लिए मदद की दरकार

$
0
0
नई दिल्ली।  मौलाना अब्दुल मोमिन की बेटी निदा खानम ने अपने घर-ख़ानदान का नाम CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शानदार नंबर हासिल करके रौशन कर दिया, उनके इंग्लिश में 99% नंबर आये हैं जबकि पूरे तौर पर 96% नंबर हासिल किये हैं. स्कॉलरशिप की सहायता से मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पढने वाली निदा एक होनहार छात्रा हैं जिन्हें कक्षा 6 से स्कालरशिप की सहायता मिल रही है। 
आपको बता दें  कि उनके वालिद मौलाना अब्दुल मोमिन पुरानी दिल्ली की एक मस्जिद में इमाम हैं जहां उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड से बहुत थोड़ी तनख्वाह मिलती है, ये तनख्वाह आजकल के ज़माने में मॉडर्न एजुकेशन देने के लिए अपर्याप्त हो जाती है. इस सबके बावजूद उन्होंने अपनी बेटी का दाख़िला LSR कॉलेज में करवा दिया जहां उन्हें राजनीति विज्ञान (hons) में एडमिशन दिया गया। 

लेकिन निदा के पिता अपनी बेटी के कॉलेज की फ़ीस वगैरह उठाने में कमज़ोर पड़ रहे हैं. निदा के दाख़िले में फ़िरोज़ बख्त, जो मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पढ़ाते हैं उन्होंने एहम भूमिका निभायी थी. निदा ने अपनी इस उम्र तक कई पढ़ाव का मुकाबला किया है और अब उसे मदद की दरकार है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>