नई दिल्ली। हाल ही में की गई एक स्टडी में चौंकाने वाले खुलासा है। यह खुलासा उन चीजों पर है जिनसे आप दिन की शुरुआत करते हैं, टूथपेस्ट और हैंडवॉश। अब आप भी जांच लें कि कहीं आपके टूथपेस्ट में ज़हर तो नहीं?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पर्यावरण के लिए काम करने वाली एक संस्था टोक्सिक लिंक द्वारा की गई स्टडी में कुछ टूथपेस्ट और हैंडवॉश में 'ट्राइक्लोसन'नाम का केमिकल पाया गया है। दिल्ली से लिए गए सैंपलों में करीब 72 फीसदी सैंपलों में यह खतरनाक केमिकल मिला है। इस केमिकल के कारण लिवर, कैंसर और डिप्रेशन जैसी बीमारी हो सकती है।
स्टडी के दौरान, दिल्ली के बाजारों से अलग-अलग जगहों से टूथपेस्ट और साबुन के 11-11 सैंपल लिए गए। इन सैंपलों को श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल रिसर्च में जांच के लिए भेजा गया। जांच के दौरान एक साबुन के सैंपल में और चार टूथपेस्ट के सैंपल में ट्राइक्लोसन 3000 पीपीएम की तय मात्रा से अधिक पाया गया। इस केमिकल से पानी भी दूषित हो जाता है, जिसका असर पर्यावरण पर पड़ता है।