उत्तराखंड में हुए दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ में भारत के कई बड़े ज्योतिषियों ने भाग लिया और उन्होंने अपनी-अपनी गणना से कई बड़ी भविष्यवाणियां की। ज्योतिषशास्त्री लेखराज ने जहां इस साल प्राकृतिक आपदा से जान-माल के नुकसान का अंदेशा जताया है वहीं बेजन दारूवाला ने उत्तराखंड में वर्तमान सरकार के वापस सत्ता में आने की भविष्यवाणी की है।
बेजन दारुवाला के बेटे नस्तूर दारुवाला ने 20-20 वर्ल्ड कप में भारत के विजेता होने की भविष्यवाणी की है और कहा है कि यह संभव होगा कर्क राशि के धोनी की वजह से। इनसे जब राहुल गांधी की राजनीतिक स्थिति और प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर प्रश्न पूछा तो इन्होंने जो जवाब दिया उससे न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि कांग्रेस पार्टी के समर्थक हैरान रह जाएंगे। नस्तूर दारुवाला के अनुसार राहुल गांधी अब राजनीति में तेजी से अपना प्रभाव बनाने में कामयाब होंगे। इनकी राजनीतिक समझ बेहतर होगी और कई मुददों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को परेशानी में डाल सकते हैं।
लेकिन प्रधानमंत्री बनने की जहां तक बात है तो इनकी जन्मपत्री में स्थिति इस मामले में फिलहाल बहुत अच्छी नहीं दिखती है। जबकि ज्योतिषशास्त्री केए दुबे पद्मेश ने केरल में भाजपा की सरकार और पश्चिम बंगल में ममता की सरका के आने की भविष्यवाणी की है। 2017 में उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होगा।
यहां किसकी सरकार बनेगी। इस बारे में जब ज्योतिषियों से प्रश्न पूछे गए तो सतीश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार सत्ता में नहीं लौटेगी।
मायावती की पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार का गठन करेगी।