Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

हदीस से प्रभावित होकर मुस्लिम लड़की ने शुरू की कम्पनी, बनायीं न्यूट्रिशन बार

$
0
0
आजकल अमेरिका में एक मुस्लिम लड़की बेहद चर्चा में है । इस लड़की ने एक ऐसी कम्पनी शुरू की है जो न सिर्फ जल्दी ही अमेरिका में पॉपुलर हो गई बल्कि इस कम्पनी द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं ।

“This black seed is a cure for every disease except death.”
[Saheeh al-Bukharee (5687)].

25 वर्षीय ज़ुबैदा फलाह ने पैगंबर मोहम्मद (स.अ) साहब की हदीस को आधार बनाकर क्योर नामक कम्पनी शुरू की है । इस कम्पनी द्वारा बनाई जाने वाली नुट्रिशन बार में 9 प्राकृतिक चीज़ो को शामिल किया गया है । इनमे शहद, बादाम, जौ, तिल, चिया बीज, बाजरा, काला  ज़ीरा (कलौंजी), खाने वाला नारियल तेल और समुद्री नमक इत्यादि शामिल है ।
ज़ुबैदा के अनुसार इस नुट्रिशन बार में उन्ही चीज़ो को शामिल किया गया है जिसे पैगंबर मोहम्म्द (स.अ) साहब भी आमतौर पर खाने पीने में इस्तेमाल करते थे । ज़ुबैदा ने यह कम्पनी टोलेडो ऑहियो में शुरू की है । ज़ुबैदा ने बताया कि इस कम्पनी द्वारा बेचीं जाने वाली नुट्रिशन बार से होने बाली आमदनी में से एक हिस्सा गरीब और बेहसहारा लोगों की मदद के लिए अलग रखा जाता है । एक नुट्रिशन बार की कीमत मात्र 1.99 डॉलर और 12 नुट्रिशन बार वाले पैक की कीमत 19.99 डॉलर रखी गई है ।

ज़ुबैदा के अनुसार उसकी कंपनी दूसरे लोगों के लिए भी एक उदाहरण है कि वे भी कुरान और हदीस में दी गई जानकारियों से लोगों की अच्छे सेहत प्रदान करने वाली चीज़ें बनायें और कुरान और हदीस की जानकारियों को आमलोगों तक पहुंचाएं ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>