फिलिस्तीन में गाज़ा के मुसलमानों के लिए छह साल में पहली बार पहुंची मदद. तुकी के राष्ट्रपति बनने के बाद यह रिसेप तईप एरडोगन का पहला क़दम जब वो गाज़ा के मुसलमानों की मदद के लिए सामने आये।
बताया जा रहा हैं कि शायद यह फैसला उन्होंने अपने पोलिटिकल फायदे के लिए लिया हो लेकिन जो भी हो फिलहाल वहां के मुस्लमानो को इस वक़्त मदद की बहुत जरूरत हैं। रमज़ान के आखिरी दिनों और ईद-उल-फ़ित्र की आमद हैं. दुनिया भर में लोग 5 से 7 जुलाई के बीच ईद मनाएंगे ऐसे में गाज़ा के मुस्लमानो को मदद पहुंचना तुर्की का एक अच्छ फैसला हैं।
इस्लाम धर्म यह दर्ज़ देता हैं की यदि आपके पास अच्छे कपड़े और अच्छा खाना हो और अगर आपके पडोसी के पास ना हो तो आपका यही फ़र्ज़ बनता हैं के आप अपनी हैसियत के मुताबिक उसकी मदद कीजिये. जिसकी तर्ज़ पर शायद तुर्की भी चल रहा हैं।