मेरठ | UPUKLive
मेरठ में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर केस करने वाले अधिवक्ता अनिल बख्शी ने पर एमआईएम लीडर शादाब चौहान ने हमला बोलते हुए कहा कि अनिल बख्शी केवल फेमस होने के लिए ऐसा कर रहे हैं, हिम्मत है तो बजरंग दल व साध्वी प्राची पर भी मुकदमा कराएं।
यूपीयूकेलाइव से बातचीत के दौरान अधिवक्ता अनिल बख्शी ने कहा कि हम फेमस होने के लिए ऐसा नहीं कर रहे, दो साल पहले राहुल गांधी पर भी हमने मुकदमा दर्ज कराया था। जब भी कोई बात होती है हम उसकी मुखालफत करते हैं, चाहे वह प्राची हों, चाहे आदित्यनाथ हो, चाहे वरूण गांधी हों। जिस पर हमें लगता है कि आपराधिक कार्य कर रहे हैं, तो उस पर हम मुकदमा दर्ज कराते हैं।
जब रिपोर्टर ने सवाल किया कि एमआईएम का आरोप है कि आप फेमस होने के लिए ऐसा कर रहे हैं। तो अनिल बख्शी ने कहा कि हम में क्या कमी है, इनसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं हम लोग, इनसे ज्यादा काबिल हैं हम। इन लोगों ने देश का बेड़ा गर्क किया हुआ है।
अनिल बख्शी- हम लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा, क्या सिर्फ अपराधियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा हिंदुस्तान में?
रिपोर्टर-क्या आपकी नज़र में ओवैसी अपराधी हैं?
अनिल बख्शी- उनकी बात नहीं कर रहा मैं, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को कह रहा हूं
रिपोर्टर- ओवैसी का कहना है कि किसी भी आरोपी को कानूनी मदद देना उनका संवैधानिक अधिकार है।
अनिल बख्शी-बिल्कुल नहीं है, जो कह रहा है गलत कह रहा है। वह अनपढ़ और जाहिल आदमी है जो कह रहा है। संविधान में लिखा है कि सरकार गरीब आदमी को कानूनी सहायता देगी। केवल सरकार, कोई व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता।
रिपोर्टर- जमीयत उलमा ए हिन्द व रिहाई मंच को मुकदमे लड़ रही है, वो भी गलत है?
अनिल बख्शी- मुझे उसके बारे में पता नहीं, जब पता चलेगा तो उसे भी देख लेंगे। न ही ऐसी खबर हमने कभी पढ़ी है। किसी भी आदमी को कानूनी मदद देने का अधिकार किसी को नहीं है, केवल सरकार को है।
इनका अगर बयान आएगा अखबार में तो इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराएंगे।