बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ की वजह से विदेशों में भी लोग अब उनकी हिन्दी फिल्में देखने लगे हैं। 40 दिन की छुट्टियां बिताने के बाद अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जल्दी ही अपने शो 'क्वांटिको'के दूसरे सीजन की शूटिंग के लिए अमरीका में होंगी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शो के बारे में प्रियंका बताती हैं, "क्वांटिको से विश्व के कई देशों में मेरी पहचान बनी है। अब लोग मेरे नाम को गूगल करके मेरी हिन्दी फिल्में भी देखने लगे हैं। मुझे एयरपोर्ट पर देखकर लोग ‘एलेक्स-एलेक्स’ चिल्लाने लगते हैं। यहां तक कि एक लड़की ने हिन्दी में मुझे मैसेज भी किया।"
हॉलीवुड करियर के बारे में वो कहती हैं, "फिलहाल मैं सिर्फ एक सीरियल कर रही हूं और मैंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग खत्म की है।"प्रियंका की फिल्म 'बेवॉच' 19 मई 2017 को रिलीज हो रही है। सेंसर बोर्ड के बारे में प्रियंका कहती हैं, "सेंसर के रवैये से मैं परेशान नहीं हूं, बल्कि दुखी हूं। वैसे भी मेरी फिल्म एक कॉमेडी है, न कि ड्रामा।"