जनता दल यूनाइटेड ने एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही करार दिया हैं साथ ही उनकी जगह जेल बताई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेडीयू का ये बयान ओवैसी द्वारा आईएस के संबंध में एनआईए द्वारा हैदराबाद से गिरफ्तार किये गए युवकों को क़ानूनी सहायता उपलब्ध कराने के बयान के बाद आया हैं,. जनता दल यूनाइटेड के नेता अजय आलोक ने ओवैसी की संसद सदस्यता खत्म करने की भी मांग की है। गौरतलब रहें कि ओवैसी ने गिरफ्तार युवकों के परिजनों द्वारा अपने बच्चों को निर्दोष बताते हुए मदद की मांग की थी. जिसके बाद ओवैसी ने क़ानूनी मदद देने का ऐलान किया था।