अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि फिल्मकारों पर हर समय सामाजिक मुद्दों पर आधरित फिल्में बनाने का दबाव नहीं डालना चाहिए। ऋचा ने बताया, “मुझे खुशी है कि इन दिनों फिल्मों में विविध विषयों पर चर्चा हो रही हैं, लेकिन फिल्में सिर्फ इसके लिए नहीं हैं। एक फिल्म कल्पना या कला का अंश होती है, जो बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने के लिए बनाई जाती है।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि फिल्मकारों पर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने की जिम्मेदारी का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।” ऋचा ने कहा, “बजरंगी भाईजान’ और ‘पीके’ जैसी फिल्में बहुत बड़ा बदलाव लाई हैं।” बता दें कि ऋचा ने हाल में इंडो-अमेरिकी फिल्म ‘लव सोनिया’ की शूटिंग पूरी की है। फिल्म का निर्देशन तबरेज नूरानी ने किया है और इसके निर्माता डेविड वुर्माक हैं।