
ढाका हमले में 20 विदेशियों की मौत के बाद तसलीमा ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। इसमें उन्होंने लिखा, 'बांग्लादेश वैश्विक आतंकवाद में सहयोग करने वाला एक प्रमुख देश रहा है। बांग्लादेशियों ने 36 देशों में आतंकी संगठनों को जॉइन किया है: सलीम समाद। कृपया मानवता के लिए अब यह कहना बंद कीजिए कि इस्लाम शांति का धर्म है। अब नहीं।'