तमचें सहित अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना साहिबाबाद पुलिस ने दिनांक 02.07.16 को समय रात्रि 8.40 बजे मैन श्याम पार्क से अभियुक्त दीपू उर्फ जीतू पुत्र हरिचन्द निवासी ग्राम परोट थाना नौझील जनपद मथुरा हाल पता इन्द्रापुरी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गय है। जिसके कब्जे से 01 तंमचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
70 पेटी अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना मोदीनगर पुलिस ने दिनांक 03.07.16 को समय 00.10 बजे फफराना कट के पास से अभियुक्त मनोज पुत्र वीर सिंह निवासी म0नं0 81 रधुबीर नगर थाना तिलकनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे अशोका लीलेण्ड नं0 डीएल1एलटी-1805 मे 70 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई है।
चोरी की मोटर साईकिल बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना विजयनगर पुलिस ने दिनांक 03.07.16 को समय प्रातः 9.00 बजे एलएनटी तिराहे के पास से अभियुक्त शलेश पुत्र अमर बहादुर निवासी सी-ब्लाक सिद्वार्थ बिहार थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी की पल्सर मोटर साईकिल नं0 यूपी14एएस-6947 बरामद हुई है।
नशीली गोलियाॅ बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- थाना मुरादनगर पुलिस ने दिनांक 03.07.16 को समय प्रातः 9.30 बजे कृष्णा होटल के पास से अभियुक्त फुरकान पुत्र इमामुददीन निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 240 नशीली गोलियाॅ बरामद हुई है।
02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की होण्डा सिटी कार व अवैध शस्त्र बरामद:- थाना साहिबाबाद पुलिस ने दिनांक 02.07.16 की रात्रि समय 10.00 बजे स्वाति केवल के पास से अभियुक्त शादाब पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम आदमपुर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर 2. शहजाद पुत्र इसरार निवासी ग्राम महला थाना जानसठ जनपद मु0नगर को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से दिल्ली के कल्याणपुरी से चोरी की गयी होण्डा सिटी कार नं0 डीएल3सीडीई-0958 व 02 नाजायज चाकू बरामद हुए है।
अज़हर उमरी/गाजियाबाद ब्यूरो