भरगैन/कासगंज।समाजवादी पार्टी से पटियाली विधायक नजीबा खान जीनत की बेटी और उप्र पैक्सफेड की निदेशक नाशी खान फैरी ने कस्बा भरगैन में पार्टी कार्यालय पर बैठक आयोजित कर आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति तैयार की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने निदेशक का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
नाशी खान फैरी ने कहा कि सपा की विकास नीतियों से विपक्षी पार्टियां बौखला उठी हैं। समाजवादी पार्टी को छोड़कर अन्य किसी भी विपक्षी पार्टी में प्रदेश की कमान संभालने वाला युवा नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्यों की योजनाओं पर काम कर रही है। पटियाली विधान सभा क्षेत्र में भी विधायक जीनत खान द्वारा विकास कार्य कराए गए।
जनता सपा की प्रदेश सरकार से पूरी तरह संतुष्ट है और आगामी विधान सभा चुनाव में सपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी शाहरुख राज ने कार्यकताओं से कहा कि वह सपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहंुचाएं। विधान सभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी मुहम्मद अकरम कुरैशी और नसीम खान ने भी संबोधित किया। इस दौरान यूसुफ खान, इशरत अली अंसारी, आबिद खान, किश्वर पठान, सबरे आलम खान, खान भाई, नदीम आलम, अबनीश यादव, अरबाज हुसैन आदि मौजूद रहे।
फोटो - नाशी खान फैरी