मिर्जापुर। सपा के नगर विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव अपने डांस को लेकर चर्चा में हैं। नेताजी का बार बाला के साथ डांस करता हुआ वीडियो वायरल हो गया है। फूहड़ दो अर्थी भोजपुरी गाने के साथ नेताजी को बार-बाला के साथ डांस करते हुए वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है।
सपा सरकार के एक मंत्री के तौलिया डांस को लोग अभी भूले भी नहीं होंगे कि नगर विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव का जनपद के एक शादी समारोह में कुछ दिन पूर्व किया गया यह डांस काफी चर्चित हो गया है। डांस करते समय नेता जी बार-बार बार बाला के पैरों में गिर रहे थे।
मिर्जापुर नगर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया का विधानसभा क्षेत्र हैं। नेता अनिल यादव मंत्री के नजदीकी बताये जाते हैं।