Quantcast
Channel: Hindi News Live, Breaking News In Hindi, हिंदी न्यूज़- UPUKLive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

दीवार में दबकर गुलशन युवक कुरेशी की दर्दनाक मौत

$
0
0
नुरूल इस्लाम | UPUKLive


पटियाली।मंगलवार की सुबह करीब 5बजे हुई मूसलाधार बारिश में जहां एक ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था तो वहीं मोहल्ला काजी स्थित पुरानी हवेली की दीवार बारिश और कडकडाती बिजली मे ढह गई जिसमंे 22वर्षीय युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

घटनाक्रम के अनुसार मोहल्ला काजी निवासी 22 वर्षीय गुलशन पुत्र रफ्फन कुरेशी के घर साफ-सफाई हो रही थी जिसके बाद एकत्र कूडे को उसकी मां ने घर के बाहर फेंकने के लिये गुलशन को दे दिया। गुलशन कचरा लेकर खंडहरनुमा हवेली के पास फेंकने लगा उसी समय कडकडाकर बिजली गरजी और हवेली की दीवार भर-भराकर उसके ऊपर गिर पडी। 

काफी देर बाद जब कूडा डालकर गुलशन घर लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और घर के बाहर गिरी दीवार पर नजर जैसे ही गई तो लोगो ने अंदाजा लगाया कि कहीं गुलशन उसमें तो नहंी दब गया। आनन-फानन में जेसीबी और टैक्टर बुलाया गया जिसके बाद दीवार के मलवे को हटाने का काम शुरू किया गया लगभग 2घंटे की मशक्कत के बाद गुलशन का शरीर चमकने लगा। गुलशन को दीवार के मलवे से निकाला गया तो उसकी सांसे थम चुकी थीं। घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर एसडीएम परवेज अहमद, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी नजमुल साकिब पहुंचे और गुलशन के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
[next]
दैवीय आपदा कोष से मिलेगी मदद
पटियाली। घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार ने गुलशन के परिजनों को ढांढस बंधाते हुये कहा कि होनी पर किसी का बस नहीं होता। गुलशन के परिजनों को दैवीय आपदा कोष के तहत नियमानुसार मदद दिलाई जायेगी।

धार्मिक प्रकृति का था गुलशन
पटियाली। समाज में गुलशन की छवि सरल एवं धार्मिक प्रकृति थी वह हमेशा मजलूमों की मदद के लिये आगे रहता था और रोजा और नमाज का पाबंद था उसके पूरे रोजे और तराबी की नमाज हो रही थी। उसकी मौत की खबर सुनते ही कसबा के बाजार को व्यापारियों ने बंद कर दिया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 68053

Trending Articles