नुरूल इस्लाम | UPUKLive
पटियाली।बरकत और रहमत के मुकद्दस माह रमजान में जगह-जगह रोजा इफ्तार कार्यक्रमों का दौर जारी है। हर दिन पुण्य की नियत से लोगों द्वारा इफ्तार पार्टियों का आयोजन कराया जा रहा है। मुस्लिम बाहुल्य कस्बा भरगैन के मोहल्ला बीच में सपा की लोहिया वाहिनी के विधान सभा अध्यक्ष नसीम खान व सपा नेता गुड्डू खान के आवास परिसर में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ।
जिसमें पटियाली की विधायक नजीबा खान जीनत व पैक्सफेड की निदेशक नाशी खान फैरी ने पहुंचकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी। नाशी खान ने कहा कि एक बार रोजा इफ्तार कराने से अल्लाह इसका पुण्य सत्तर गुना देता है। उन्होंने कहा कि रहमत और बरकत के इस महीने में लोग बढ़ चढ़ ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराएं। विधायक नजीबा खान जीनत ने कहा कि सामूहिक रोजा इफ्तार कराने से समाज में आपसी सौहार्द मजबूत होता है। मगरिब की नमाज भी अदा की गई।
पार्टी में जिला उपाध्यक्ष नदीम हुसैन, ब्लाॅक प्रमुख यूसुफ खान, पूर्व प्रधान शोएब खान, गुड्डू खान, रोशन जमील, डा. श्याम राठौर, इशरत अली अंसारी, मुहम्मद उमर खान, आबिद खान, हाजी इस्लाम नवी, सूफी इरफान मियां, बिलाल खान, निजाम खान, शकील खान, अरबाज हुसैन आदि मौजूद रहे।
फोटो - कस्बा भरगैन में इफ्तार कार्यक्रम में शामिल र्हुइं विधायक जीनत खान, पैक्सफेड निदेशक नाशी खान व अन्य।
[next]
रोजा इफ्तार कर मांगी अमन चैन की दुआयें
पटियाली।नगर के मोहल्ला शेख में अथर अली के निवास पर रोजा अफ्तार की दावत का आयोजन किया गया जिसमें सैकडों रोजेदारों पहुंचकर अफ्तार की दावत ग्रहण की। दावत से पूर्व मौलाना मुहम्मद मुख्तार ने रोजा की फजीलतों के बारे में बताया और उन्होने जोर देते हुये रोजदारों से कहा कि जकात, खैरात, फितरे को आज ही से निकालना शुरू कर दें अक्सर लोग ईद के दिन का इंतजार करते हैं या उससे एक दिन पहले जकात फितरा देते हैं। रोजदारों को चाहिये कि जकात, फितरा और खैरात पर गरीब लोगो का हक है जिनके पास समय से पहुंचा दें तो वह भी आपकी तरह अपनी ईद खुशियांे के साथ मना सकेंगे। उन्होने कहा कि जितनी जल्दी से आप जकात, फितरा और खैरात को अपने पास से निकाल दंेगे उतना ही अच्छा है। इस दौरान मगरिब की नमाज अदा कर मुल्क में अमन और चैन की दुआयें मांगी गई। इस मौके पर खालिद पहलवान, मजहर अली, इशरत अली फारूकी, नसीम मंसूरी, नासिर अली, गुडडू, डाॅ सगीरूल्ला, हाजी साबिर अली, बुलदं अख्तर, नदीम राना, ईसार अली आदि मौजूद रहे।