मस्जिदुल अक़सा में इस्राईली सैनिकों के साथ झड़प में कम से कम 12 रोज़ेदारों के घायल होने की खबर है। मस्जिदुल अक़सा के मुतवल्ली शेख उमर अलकिसवान के अनुसार ज़ायोनीयों ने इस्राईली सैनिकों के संरक्षण में मस्जिदुल अक़सा पर हमला कर 12 फ़िलिस्तीनी रोज़ेदारों को घायल कर दिया हैं. फ़िलिस्तीन की रेड क्रीसेंट ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए 7 घायलोे के अस्पताल भेजे जाने की सूचना दी है।
मस्जिदुल अक़सा के एक अन्य अधिकारी शेख़ुलख़तीब ने जानकारी देते हुए कहा कि इस्राईली पुलिस ने सुनियोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत ज़ायोनियों को खुलकर छूट दे रखी है और यही कारण है कि एेसे समय में कि जब फ़िलिस्तीनी मस्जिदुल अक़सा में एतेकाफ़ कर रहे थे, ज़ायोनी ने उन पर हमला कर दिया। गौरतलब रहे कि इस पहले भी मस्जिदुल अक़सा पर ज़ायोनियों के आक्रमण में 24 लोग घायल हुए थे।