शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर साईं भक्तो पर हमला बोला हैं। शंकराचार्य ने कहा कि साईं की पूजा करने वाले भक्त हिंदू धर्म को बिगाड़ रहे हैं और ऐसे लोगों को गंगा में स्नान नहीं करना चाहिए।
साईं भक्तों द्वारा शोभायात्रा के बाद गंगास्नान करने पर शंकराचार्य का पार चड़ा हुआ हैं. शंकराचार्य ने गुस्से में साईं की पूजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस महाराष्ट्र प्रदेश में साईं की मजार है वहां अकाल पड़ा हुआ है, पानी के लिए लोग तरस रहे हैं और आर्थिक अभाव के कारण आत्महत्या कर रहे हैं तो ये रुपया किसने चढ़ाया ?
स्वरूपानंद ने आरोप लगाया था कि जब महाराष्ट्र में सूखा पड़ रहा है, किसान खुदकुशी कर रहे हैं तो फिर शिरडी साईं मंदिर पर करोड़ों का चढ़ावा कहां से आ रहा है? ये सब काला धन है जो विदेश से आ रहा है।