संयुक्त अरब अमीरात (यूएइ) की सरकार ने ईद के मुबारक मौके पर 9 दिन के राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की हैं. ये अवकाश 28 रमजान से शुरू होगा। शुक्रवार और शनिवार के अवकाश सहित ये 9 दिन का अवकाश 10 जुलाई को समाप्त होगा. राष्ट्रपति भवन में शासक शैख़ सैफ बिन ज़ायेद अल नहयान की अध्यक्षता में कैबिनेट ने फैसला लेते हुए ईद पर 9 दिन का अवकाश घोषित किया हैं।
गोरतलब रहें कि इस्लामिक मुल्कों में ईद के मोके पर लम्बे अवकाश की परंपरा हैं. ताकि इस मुबारक मोके पर देश की जनता खूब खुशियाँ मना सकें।