शोएब खान | UPUKLive
रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में किराए पर रह रही एक महिला ने पति के रोज शराब पीकर झगड़ा करने से तंग
आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय महिला का पति अपने काम पर गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा मृतका के मायके वालों को खबर दे दी है।
मूलरूप से पीलीभीत (उत्तरप्रदेश) निवासी महेश पाल किराए के मकान में रहता है। शुक्रवार को महेश जब काम पर चला गया तो उसकी पत्नी राजकुमारी पंखे के कुंडे से फांसी पर झूल गई। मकान में रह रहे अन्य लोगों ने जब राजकुमारी को आवाज दी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस दौरान कालोनी के तमाम लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। जिस पर ट्रांजिट कैंप की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर कमरा खोला तो राजकुमारी फांसी पर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रुद्रपुर के सीओ राजेश भट्ट ने बताया कि महेश शराब पीने का आदी था। शराब पीने के बाद पति-पत्नी में प्राय: झगड़ा होता था। इसी झगड़े से राजकुमारी आजिज आ चुकी थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।