वरिष्ठ संवाददाता | UPUKLive
काशीपुर।एक व्यक्ति ने तलाकशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया और डेढ़ साल तक उसका यौन शोषण किया। आरोप है कि जब निकाह का दवाब डाला तो आरोपी ने उससे वेश्यावृत्ति कराने की कोशिश की। नाकाम रहने पर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। बिना निकाह किए उसे बीवी बनाकर रखा और साढ़े तीन लाख रुपये उधार लेने के बाद हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
क्षेत्र निवासी एक महिला ने कहा है कि उसका चार साल पहले पति से तलाक हो चुका है। डेढ़ साल पहले ग्राम बैलजुड़ी थाना कुंडा निवासी अफसर अली उसके संपर्क में आया। उसने खुद को अविवाहित बताते हुए निकाह करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अफसर ने बिना निकाह किए उसे मदर कालोनी में किराए के मकान में पत्नी की तरह रखा।
लगातार शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही अफसर ने गोदाम, माता की दवाइयों और बैंक का कर्ज उतारने के लिए उससे करीब 3 लाख 60 हजार रुपये उधार लिए। बीते 7 मार्च को अफसर दो लोगों को लेकर घर पहुंचा और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। इंकार करने पर अफसर ने उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। उसने निकाह और पैसे देने से इंकार करते हुए हत्या करने की धमकी तक दी।
महिला ने कहा कि उसने इसकी शिकायत कोतवाली के साथ ही एसएसपी तक की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने धारा 156;3द्ध के तहत कोतवाली पुलिस को आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसआई लाखन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी अफसर के खिलाफ धारा 376, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।