वरिष्ठ संवाददाता | UPUKLive
जसपुर/काशीपुर। रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़ अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे।
नगर एवं देहात की मस्जिदों में रमजान के पहले जुमे की नमाज़ भारी संख्या में मुस्लिमों ने अदा की। इससे पूर्व मस्जिदों में उलेमाओं ने रोजा एवं रमजान की फज़ीलत के बारे में मुस्लिमों को बताया। उन्होंने जकात एवं खैरात के बारे में विस्तार से जानकारी दी।