हॉलिवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स ने कहा है कि उनके प्रेग्नेंट होना अच्छा लगता है। 30 साल की मेगन ने कहा कि एक मां बनने में जो भी भी प्रकिया आती है उनको उसमें आनंद आता है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक मेगन ने कहा कि ज्यादातर औरतों को यह पसंद नहीं है। यह बहुत ही पीड़ादायक होता है। लेकिन पूरी प्रक्रिया मुझे गजब लगती है। फॉक्स ने कहा कि एक नए इनसान को जन्म देना काफी अच्छा लगता है, और मैं उससे मिलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।
बता दें फॉक्स इस समय प्रेग्नेंट हैं, और पति ब्राइन ग्रीन के साथ ये उनका तीसरा बच्चा होगा। अभी उनको दो बेटे हैं। जिनका नाम नोहा और बोधी है।