रामपुर| UPUKLive
आज जारी बयान में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने कहा कि विदेश जाकर काले धन को सफेद करने और पद का दुर्पयोग कर सरकारी भवनों पर कब्जा कर अरबों की संपत्ति अर्जित करने वाले मंत्री जी के साथ-साथ उनके सम्धी भी जमकर सरकारी मशीनरी का दुर्पयोग कर रहे हैं।
जहां एक तरफ नगर पालिका ने हजारों लोगों को अतिक्रमण बताकर उजाड़ दिया तो दूसरी तरफ पूरे शहर को खोदकर मलवा और रोड़ा गैर-कानूनी तरीके से यूनिवर्सिटी को दान कर दिया। और अब मंत्री को खुश करने के लिए नगर पालिका मंत्री के सम्धी का मॉल बनवाने में सरकारी मशीनरी का दुर्पयोग कर रही है।
फैसल लाला ने मामले में जांच कराने की मांग की है। बता दें कि फैसल लाला रामपुर से कांग्रेस के सम्भावित विधानसभा प्रत्याशी हैं।