अज़हर उमरी | UPUKLive
गाजियाबाद।थाना मुरादनगर पुलिस ने आज गंगनहर लोहे के पुल के पास से अभियुक्त 1. गुलजार कुरैशी पुत्र नासिर उर्फ नशरूददुनी निवासी कस्बा व थाना बाहदुरगढ जनपद हापुड 2. साजिद पुत्र शरीफ निवासी कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड 3. रिजवान पुत्र इबजुल करीम निवासी जलालपुर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी की एक पल्सर मोटर साईकिल नं0 यूपी 14एई-7086 व 2 तंमचे 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक तंमचा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
अवैध शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मसूरी पुलिस ने आज प्रातः 9.30 बजे देवी मन्दिर तिराहे के पास से अभियुक्त समीर पुत्र शेरू निवासी डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 48 पव्वै अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुए है।