उबैद वारसी | UPUKLive
संभल। सम्भल जनपद के चन्दौसी मुख्य डाकघर में रजिस्ट्री करने आया युवक डाक कर्मी की लेटलतीफी पर इस कदर भड़क गया की गुस्से में डाक घर की विंडो उखाड़ फैंकी कंप्युटरो को तोड़ फोड़ कर डाकघर में कोहराम मचा दिया। युवक का रौद्र रूप देख डाक घर के कर्मचारी भाग खड़े हुए।
सूचना मिलने पर चन्दौसी कोतवाली से पुलिस कर्मी पहुंचे तो युवक पुलिस कर्मियो से भिंड गया। घबराए पुलिसकर्मियों ने कोतवाली से और पुलिस कर्मियो को बुलाया तो किसी तरह युवक को काबू में किया गया। इस बीच गुस्साए युवक ने कई पुलिस कर्मियो के मुक्के भी रसीद कर दिए जिस पर बौखलाए पुलिसकर्मियों ने भी युवक की लात घूंसों से पिटाई करते हुए कोतवाली ले गए।
युवक मयूर विहार कालोनी निवासी अभिषेक अग्रवाल बताया जा रहा है ,जानकारी के अनुसार युवक अभिषेक उच्च शिछित है लेकिन कोई रोजगार न मिलने से डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहा है ,