उबैद वारसी | UPUKLive
मुरादाबाद। बिलारी उप चुनाब में जहाँ लोगो ने एक तरफ फहीम पर भरोसा जताया है तो वहीँ समाजवादी पार्टी की सरकार के मिशन 2017 के लिए भी बिलारी की सीट सपा को देने के जनता ने संकेत दे दिए है।
सड़क हादसे में बिलारी के विधायक हाजी मोहम्मद इरफ़ान की मौत के बाद समाजवादी पार्टी ने उनके पुत्र मौहम्मद फहीम को अपना प्रत्याशी घोषित किया जिन्होंने मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव द्वारा उन पर जताया गया भरोसा कायम रखा तो वहीँ जनता ने भी 2017 में बिलारी की सीट सपा को दिए जाने पर मुहर लगा दी।
सभी जानते है कि बिलारी विधायक स्वर्गीय हाजी मोहम्मद इरफ़ान बिलारी को एक आदर्श विधान सभा बनाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने सीधे मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव से तमाम विकास कार्यों पर मुहर लगवाई। बिलारी के रोडवेज बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण भी उन्ही के प्रयासों से सम्भव हुआ तो वहीँ देहात क्षेत्र में सड़कें , खड़ंजे तथा बिजली आदि की सुचारु व्यवस्था उन्ही के प्रयासों से सम्भब हुई।
उनके इन्ही विकास कार्यों के चलते जनता ने मोहम्मद फहीम को बिलारी का विधायक बनाकर हाजी मोहम्मद इरफ़ान को सच्ची श्रद्धांजली दी है। तो वहीँ नव निर्वाचित युवा विधायक मोहम्मद फहीम ने भी क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के जड़ से खात्मे का बीड़ा उठाया है मगर ये तो अने वाला वक्त ही बताए सकता है के सपा विधायक मोहम्मद फहीम जनता के भरोसे को कायम रख पाएंगे या नहीं
बिलारी की जनता को दी सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने नई सौगात वहाट्सएप पर होगा समस्याओं का समाधान
नवनिर्वाचित सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने जनता को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नयी शुरुआत की है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपनी अथवा क्षेत्र की समस्या व्हाट्सएप के जरिये उन तक पहुंचाएगा तो उस समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाएगा तो वहीँ अगर कोई व्यक्ति व्हाट्सएप पर नहीं है तो वह सीधे उनके कार्यालय पर आकर अपनी समस्या बता सकता है।
बताते चलें कि मरहूम विधायक हाजी मोहम्मद इरफ़ान भी सीधे जनता से मिलकर उनकी समस्याएं निस्तारित करते थे और बिना किसी भेदभाब के सभी से मिलते थे और आज उनकी विरासत को सँभालने आये उनके पुत्र मोहम्मद फहीम अपने पिता के हर सपने को साकर करने के लिए जनता के साथ मिलकर विकास कार्य कराकर पूरा करेंगे।