बाबू अंसारी/मुहम्मद फैज़ान | UPUKLive
बिजनौर/मुरादाबाद।जनपद बिजनौर के स्योहारा में हुए दर्दनाक हादसे में मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि बाइक पर बैठे अन्य दो लोगों को कोई चोट नहीं आयी।
ठाकुरद्वारा के डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम दौलावाला निवासी सोवंत सिंह (30) अपने दो साथियों के साथ नई बाइक से नगीना से दवाई लेने जा रहे थे। दोपहर 2:50 पर इनकी बाइक स्योहारा पहुंची तभी बाइक असंतुलित होकर फिसल गयी। तीनों लोग सड़क पर गिर गए। पीछे से आया ट्रक ने सोवंत सिंह को कुचल दिया। ट्रक का पहिया सोवंत के सिर से उतर गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसके साथी रामअवतार व विजयपाल को कोई चोट नहीं आयी।
ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और कागजी कार्रवाई की जा रही है।