जेद्दाह (सऊदी अरब) का इस्लामिक डिवेलपमेंट बैंक (आईडीबी) भारत में अपने कार्यक्रम शुरू करने वाला है। बैंक गुजरात में अपनी पहली भारतीय ब्रांच खोलेगा। अपने सोशल सेक्टर में किए जा रहे कामों के तहत आईडीबी गुजरात को 30 मेडिकल वैन भी देगा।
इस्लामिक डिवेलपमेंट बैंक शरिया कानून के अनुसार काम करता है और बैंक का उद्देश्य उसके सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए काम करना है। इसके साथ ही IDB मुस्लिम समुदाय की विकास के लिए भी काम करता है। बैंक के 56 इस्लामिक देश सदस्य हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अप्रैल में UAE दौरे के दौरान, भारत के एक्सिम बैंक ने आईडीबी के साथ एमओयू साइन किया था। आईडीबी ने ग्रामीण भारत में मेडिकल केयर के लिए राष्ट्रीय इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल ऐंड एजुकेशन (राइज़) के साथ 55 मिलियन डॉलर पैक्ट भी साइन किया था।
आईडीबी 350 मेडिकल वैन भारत को देगा जो मोबाइल क्लिनिक का भी काम करेंगी। पहले फेज में 30 वैन गुजरात के छोटा उदेपुर, नर्मदा और भरुच के आदिवासी इलाकों को मिलेगी। बैंक ने गुजरात के छोटे और मध्यम उद्योग में भी रूचि दिखाई है।
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के वीसी जफर सरेशवाला का कहना है कि आईडीबी के गु़जरात और भारत में आने से काफी फायदा होगा। जफर प्रधानमंत्री मोदी के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर भी गए थे।
आईडीबी भारत में कई सेक्टर में काम करने की इच्छुक है। आईडीबी के अलावा सऊदी अरब की सरकार भारत की मदद से सऊदी की महिलाओं के लिए बीपीओ खोलने की कोशिश भी कर रही है।