बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन, निंजा हतोड़ी और नॉडी को तो आप भी बखूबी जानते ही होंगे। क्योंकि जिस घर में बच्चे होते हैं, उस घर में टीवी का रिमोट उनके हाथ में ही होता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि डोरेमॉन, निंजा हतोड़ी, पोकेमॉन, डेक्सटर में डी-डी और नॉडी की आवाज़ किसकी है?
अलग-अलग तरह के इन सभी कार्टून कैरेक्टर को अपनी आवाज़ देने वाली हस्ती मेघना इरांडे हैं। मुंबई की रहने वाली 34 साल की मेघना इरांडे जब अपनी नॉर्मल आवाज छोड़कर इन कार्टून कैरेक्टर की भाषा बोलती हैं तो ऑडियंस बिल्कुल दीवानी हो जाती है। देखिए मेघना की ये वीडियो।