कुण्डेश्वरी स्थित समर स्टडी हाॅल के छात्रा-छात्राओं ने कक्षा 12 में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रथा के अनुसार 90 प्रतिशत से अध्कि अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जात है, जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर श्रुति अग्रवाल (वाणिज्य) 95 प्रतिशत उत्तराखण्ड में पांचवा स्थान, भावना पाल (विज्ञान) 94.6 प्रतिशत, सौम्या गोयल (विज्ञान) 93 प्रतिशत, तितिक्षा पाठक (विज्ञान) 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय की ओर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा दस हजार रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय अध्यक्षा मुक्ता सिंह व प्रधनाचार्य अनुज भाटिया ने छात्रा-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
↧