एक तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर बीजेपी महिला नेत्री के साथ छेड़खानी और रेप का मामला सामने आया है । मामला शुक्रवार का है। दो दिन तक दवा के असर से महिला बोल नहीं सकी।
रविवार को जब दवा का असर खत्म हुआ तो उसने पति के साथ न्यू आगरा थाने में तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।मामला थाना न्यू आगरा के बल्केश्वर इलाके का है। महिला के पति खंदौली कस्बे के उजरई में एक मंदिर में जाते थे।
उन्होंने बताया कि यहां पर उसकी मुलाकात दिलीप नाम के तांत्रिक से हुई। उनको शक था कि उसकी पत्नी पर ऊपरी चक्कर या भूत का असर है। तांत्रिक ने भरोसा दिलाया कि वह उसकी पत्नी के ऊपरी चक्कर से राहत दिलवा देगा। वह उस तांत्रिक को बुलाकर अपने घर ले आया। तांत्रिक दिलीप ने बहाना बनाया और पति व उसके बेटे को घर से बाहर भेज दिया। घर में केवल उसकी पत्नी थी।